Chhapra:आर एस ए द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दूरस्थ विभाग में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहीद जवान अमर रहे के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित करके शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर खूब पटाखे फोड़े गए एवं मिठाई बांटे गए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि 19 साल पहले आज ही की दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था. वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे. इस अदम्य साहस को हम नमन करते हैं.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, साइंस फैकल्टी के काउंसिल मेंबर चंदन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.