Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को शहर के नगरपालिका चौक पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. शिक्षक अपने 40 सूत्री मांग के समर्थन में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जिला मुख्यालय पर धरना पर बैठे थे.

समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग

शिक्षकों की मुख्य मांगों में समान काम के लिए समान वेतनमान यथाशीघ्र लागू की जाय, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए, माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने समेत 40 सूत्री मांग के तहत आंदोलन किया गया था.

बजट में किसानों को मिली सौगात दशा सुधारने की क्रांतिकारी पहल: शैलेन्द्र सेंगर

इस दौरान जिला संयोजक रामानुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार पासवान, अरविंद कुमार सिंह, रविंद्र राय, जिला सचिव मीडिया प्रभारी सुनील कुमार समेत शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय के 4 छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है.

इसके तहत शहर के रामनाथ यादव के पुत्र रिशु यादव, मसुमगंज निवासी सदानन्द यादव के पुत्र आयुष यादव, ज़िले के जनता बाजार निवासी सत्यदेव बैठा के पुत्र अनंत कुमार व रिविलगंज निवासी रमेश कुमार के पुत्र को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है.

बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सन्तोष मिश्रा ने सभी बच्चों को समान्नित किया. विद्यालय के प्रचार्य श्रीकांत सिंह ने छात्रों के सफलता के पीछे परिश्रम एवम विद्यालय के ईमानदार कार्यशैली को बताया. इन मौके पर स्कूल प्रबन्धक जयप्रकाश सिंह भी मौजूद थे.

0Shares

ब्लिस एकेडमिया पर सारण के छात्र-छात्राओं का है अटूट विश्वास: पंकज सिंह, कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का हुुुआ आयोजन

Chhapra: शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित ब्लिस एकेडेमिया कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया.  शुक्रवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे. इस दौरान 12 वीं की छात्रा मुस्कान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं 11वीं से तनु एवं प्रवीण ने अपने गानों से सबका मन मोहा.

छात्रों को सम्बोधित करते हुए निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि हर अंत एक नई शुरुवात लेकर आता हैं.आज का फेयरवेल सिर्फ एक सेशन का अंत हैं न कि हमारे रिश्तों का.

छात्रों को परीक्षा के प्रति मार्गदशित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थी ज्यादा मानसिक दबाव न लें. दिमाग को शांत चित रखते हुए पढाई करें. उन्होंने कहा कि प्रेशर कूकर भी एक निश्चित अंतराल पर अपना प्रेशर रिलीज़ करता हैं, अगर ऐसा न हो तो वह फट जाता है. इसलिए ज्यादा दबाव न लें, नहीं तो परेशानिया हो सकती हैं.

BPSC 60वीं से 62वीं का फाइनल Result घोषित, सुशांत कुमार चंचल ने किया Top

संस्थान के निदेशक ने छात्रों से कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों का परिणाम बुरा होनेवाला है, तो आप अपने शुरुवात बदल दें. उन्होंने संस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि ब्लिस एकेडेमिया पर सारण ज़िले के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अटूट विश्वास है.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. मंच का संचालन केमिस्ट्री फैकल्टी सतीश सिंह ने किया. मौके पर संस्था के प्री फाउंडेशन डिवीज़न के फैकल्टीज आशुतोष, विकाश तथा प्रिंस एवं संस्था के सहयोगी भीम, सुजीत एवं अन्य मौजूद थे.

0Shares

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. सुशांत कुमार चंचल ने टॉप किया है.

सुशांत कुमार चंचल 727 अंक (1020 कुल अंक)
दूसरे स्थान पर आमिर अहमद 714 अंक
तीसरे स्थान पर टॉपर श्रेया कश्यप को 710 अंक मिले हैं.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

परीक्षा में शामिल हुए 642 परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट निकाला गया है. आयोग की वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर रिजल्ट को देखा जा सकता है.
यहाँ क्लिक कर देखें रिजल्ट

0Shares

जेपीयू के कुलपति कुछ इस अंदाज में दिखे, जेपीयू की महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी के सेवानिवृत्त होने के बाद जेपीयू कुलपति की अनोखी पहल.

Chhapra: रिक्शा खिंचते ये कोई और नही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह है. तस्वीर आपको हैरानी में जरूर डालती होगी कि आखिर कुलपति रिक्शा क्यों खींच रहे है.

इसे भी पढ़े: सारण में बम ब्लास्ट दो बच्चे जख्मी

आपको हम बताते है, दरअसल गुरुवार को विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी सेवानिवृत्त हुई. उनके विदाई समारोह के बाद वे रिक्शा से अपने घर जाने के लिए निकली. कुलपति डॉ सिंह की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने तमाम प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए प्रोफेसर साहिबा के रिक्शे को कुछ दूर खींचा.

इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग कुलपति के इस बरप्पन से काफी खुश दिखे. सेवानिवृत्त प्रोफेसर साहिब भी यह सब देखकर काफी खुश दिखीं.

दरअसल मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ गीता कुमारी विश्वविद्यालय रिक्शे से ही आती थी. आज जब सेवानिवृति के बाद वे घर लौट रही थी तब कुलपति ने उन्हें सम्मान देने की लिहाज से कुछ दूर उनका रिक्शा खींच मिशाल पेश की.

0Shares

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: सार्थक हत्याकांड के विरोध में छ्परा के कोचिंग संचालकों ने भी 28 जनवरी को छपरा सभी कोचिंग संस्थानों का बंद करने का फैसला किया है. इसके बाद 28 जनवरी को छपरा शहर के सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. रविवार की शाम दर्जनों की संख्या में कोचिंग संचालकों ने कैंडल मार्च निकालकर सार्थक को श्रद्धांजलि दी. साथ ही साथ पुलिस से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

सरकारी, निजी क्लिनिक व निजी स्कूल भी बंद

इससे पहले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 28 जनवरी को ही जिले के सभी निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.साथी ही आई एम ए ने छपरा के सभी सरकारी व निजी क्लीनिकों के साथ दवा दुकानों में हड़ताल करने का फैसला किया है. इसके अलावे स्वर्णकार संघ भी 28 को स्वर्ण दुकानों को बंद रखेगा.

सार्थक हत्याकांड: 28 जनवरी को ज़िले के सभी सरकारी, निजी अस्पताल के साथ दवा दुकानों में हड़ताल

बच्चों की सुरक्षा है सर्वोपरि

इस मौके पर ब्लिस एकेडमिया के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि सार्थक की हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दे. कैंडल मार्च के दौरान शिक्षक मनंजय कुंवर ने कहा कि सार्थक के प्रति पूरे सारण वासियों के दिलों में संवेदनाएं हैं. उस छोटे से बच्चे की हत्या से सारे सारणवासियों को बहुत गहरी चोट पहुंची है. उन्होंने किसी भी गलत कार्य को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास होना जरूरी है आज इसीलिए सारे कोचिंग संचालक एक हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस छोटे से बच्चे की हत्या हुई है हमें भी अब डर लगता है, हमारे घर में भी छोटे बच्चे हैं.

सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल 28 जनवरी को रहेंगे बन्द

पिछले 30 35 सालों में अब तक की सबसे क्रूरता पूर्वक हत्या

इस कैंडल मार्च के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि पिछले 30-35 सालों में यह अब तक की सबसे क्रूरता पूर्वक हत्या है. समाज के लोग इसी तरह बैठे नहीं रहेंगे. जब तक हत्यारे को पकड़ नहीं जाता तब तक लोग चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग संस्थानों में भी बच्चे पढ़ने आते हैं. उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब बच्चा ही मार दिया जाएगा तो स्कूल और कोचिंग में कौन पढ़ने आएगा.

कातिलों को जल्द पकड़ने की मांग

रविवार को यह मशाल जुलूस अलियर स्टैंड पोखरा से निकल कर नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक होकर वापस नगरपालिका चौक पर आकर खत्म हुआ. जहां शिक्षकों और कोचिंग संचालकों के साथ कई छात्र भी मौजूद थे. उन्होंने हत्या के प्रति रोष व्यक्त किया और जल्द से जल्द कातिलों को पकड़ने की मांग की.

इस कैंडल मार्च में ब्लिस एकडमिया के निदेशक पंकज सिंह इंस्पिरेशन से नीरज कुमार, अवंति क्लासेज से सौरभ, सक्सेस पॉइंट से मनंजय कुंवर के साथ बंटी सिंह, एके वर्मा, सुभाष गुप्ता, चन्दन कुमार, निगम कंसल व एफएफआई टीम के साथ दर्ज़नों कोचिंग संचालक व छात्र मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् की विस्तृत बैठक मंजर रिजवी भवन सलेमपुर, छपरा में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया.

बैठक में जेपीयू छात्रसंघ चुनाव, कोष संग्रह आदि पर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने पुरी ताकत-एकजुटता के साथ छात्रसंघ चुनाव में लगने का संकल्प लिया दोहराया. बैठक में संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि पिछले छात्रसंघ चुनाव में संगठन छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए चुनावी अनियमितता, भ्रष्टाचार के कारण चुनाव बहिष्कार किया, जिसके कारण छात्र विरोधी ताकतें असंवैधानिक तरिके से जीत दर्ज करने में कामयाब हो पायीं और पुरे साल छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया.

वहीं राज्य पार्षद अमित नयन ने कहा कि इस बार का छात्रसंघ चुनाव संवैधानिक तरिकों से पुरी निष्पक्षता पारदर्शिता के साथ विवि कराने में कामयाब रही तो एआईएसएफ अपने छात्रहितों में किए गए कार्यों के दम पर जीत दर्ज करेगा.

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से एक 21 सदस्यीय छात्रसंघ चुनाव समिति का गठन किया गया. जिसके सदस्य भिन्न-भिन्न कॉलेजों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लेंगे और उसके उपरांत सुयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद् सदस्य गजेंद्र कुमार हिमांशु, शिबू वर्मा, शुभभ पाण्डेय, कुमार बब्बू आदित्य कुमार ओझा, राजू कुमार सिंह, विशाल कुमार, प्रियांशु वर्मा, सोहैल अख्तर, आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी सचिव राहुल कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय एसडीएस स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. इस आयोजन में स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को देख कर लोगों से खूब सराहना की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह समेत विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे. प्रत्येक साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

chhapratoday.com ने किया LIVE प्रसारण

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आपके chhapratoday.com ने किया.

यहाँ देखें VIDEO


0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अभाविप कार्यालय पर जिला प्रमुख डॉ• राजेश कुमार सिंह एवं नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया.

झंडोत्तोलन के पश्चात डॉ• राजेश कुमार सिंह ने छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन कर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है. हर देशवासी को अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ अपने मूल कर्त्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए.

मौके पर उपस्थित अभाविप छपरा के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि प्रमुख आकाश कुमार, विभाग संयोजक रवि पांडेय, पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास आदि ने भी अपने – अपने विचारों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री अमित कुमार ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार सिंह, अपराजिता सिंह, विशाल कुमार, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, सुबोध शर्मा, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, शालू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के ब्रज किशोर किंडरगार्डन के छात्र सार्थक शेखर की हत्या के बाद सभी मर्माहत है. शुक्रवार को विद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजीत कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े: सार्थक की हत्या के विरोध में उपवास पर बैठे लोग, निकाला कैंडल मार्च

इस मौके पर सार्थक की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि सार्थक सरल एवं मृदुल स्वभाव का होनहार विद्यार्थी था.

बच्चे के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

वही शैक्षणिक सलाहकार ने बच्चे के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि परमात्मा बच्चे के परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बच्चे की आत्मा की शांति हेतु गीता पाठ के पश्चात 2 मिनट के मौन रखा गया तथा विद्यालय का क्रिया कलाप बन्द रहा.

 

 

0Shares

Chhapra: सार्थक की हत्या के बाद छपरा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोचिंग संचालकों की चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार को शहर के गोपेश्वर नगर स्थित कोचिंग संस्थान, ब्लिस एकेडमिया में कोचिंग संचालकों की बैठक आहूत की गई. बैठक में सार्थक के अपहरण एवं निर्मम हत्या पर कोचिंग संचालकों ने चिंता एवं आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान सभी ने इस घटना की तीखी निंदा की. बैठक के दौरान तय किया गया कि रविवार की शाम अलियर स्टैंड से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सार्थक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कोचिंग संचालक करेंगे.

इस बैठक में ब्लिस एकेडमिया के निदेशक पंकज सिंह के साथ अमरेंद्र सिंह, साहिल मिश्रा, बंटी सिंह, रमन सिंह, एमके सिंह, एके वर्मा, रिपुसूदन सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, अजीत कुमार सिंह, आरएन चौधरी, सुदीक मौजूद रहे.

0Shares