जेपीयू के कुलपति कुछ इस अंदाज में दिखे, जेपीयू की महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी के सेवानिवृत्त होने के बाद जेपीयू कुलपति की अनोखी पहल.
Chhapra: रिक्शा खिंचते ये कोई और नही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह है. तस्वीर आपको हैरानी में जरूर डालती होगी कि आखिर कुलपति रिक्शा क्यों खींच रहे है.
इसे भी पढ़े: सारण में बम ब्लास्ट दो बच्चे जख्मी
आपको हम बताते है, दरअसल गुरुवार को विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी सेवानिवृत्त हुई. उनके विदाई समारोह के बाद वे रिक्शा से अपने घर जाने के लिए निकली. कुलपति डॉ सिंह की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने तमाम प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए प्रोफेसर साहिबा के रिक्शे को कुछ दूर खींचा.
इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग कुलपति के इस बरप्पन से काफी खुश दिखे. सेवानिवृत्त प्रोफेसर साहिब भी यह सब देखकर काफी खुश दिखीं.
दरअसल मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ गीता कुमारी विश्वविद्यालय रिक्शे से ही आती थी. आज जब सेवानिवृति के बाद वे घर लौट रही थी तब कुलपति ने उन्हें सम्मान देने की लिहाज से कुछ दूर उनका रिक्शा खींच मिशाल पेश की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.