Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने 28 जनवरी को जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है. बीते दिनों सार्थक की हत्या की घटना का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि सारण में इस तरह की घटना पहली बार किसी बच्चे के साथ हुई है यह अपने आप में बहुत ही भयभीत करने वाला है.
छात्रों की सुरक्षा को लेकर एकजुट हुए छ्परा के कोचिंग संचालक
उन्होंने बताया कि सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंद करने का फैसला लिया है. 29 जनवरी से विद्यालय फिर से सुचारू रूप से चलेंगे.