Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले सेवा निवृत्त 12 शिक्षकों, कर्मियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित करने की तैयारी चल रही है. जेपी विवि में सेवा दे चुके 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके 12 शिक्षकों, कर्मियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. जिन्हें विश्व बुजुर्ग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

विश्व बुजुर्ग दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर जेपीवीवी के कुलपति डॉ फारुख अली ने बताया कि वर्त्तमान समय मे बुजुर्ग हासिये पर है. समाज के लिए दिए उनके योगदान, समर्पण को लोग धीरे धीरे भुला रहे है. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम से संदेश देना चाहता है कि बुजुर्ग घर के लिए उस वृक्ष के समान है जिन्होंने उसके नीचे रहने वाले लोगों को छाव के साथ फल भी दिया है. बुजुर्ग हमारी पहचान है. वो है तभी हमलोग भी है बिना इनके अभुभव वाले ज्ञान की बातें संभव नही है.

कुलपति ने कहा कि परिवार समाज और देश को आगे लाने के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. उनके तजुर्बा को अपने मे शामिल कर आगे बढ़े. जब शिक्षित बुजुर्ग दिशा निर्देश देते है तो वह निर्देश दूरगामी और सही साबित होता है.उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दिवस पर इनके सम्मान के साथ विश्व विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव भी लिया जाएगा.

इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण, परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, प्रो.अशोक कुमार झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो.अब्दूल रहीम सफी, प्रो.गजेंद्र कुमार, राकेश मेहता, डॉ.शेखर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

बुजुर्ग दिवस पर इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

1. श्री अमरमाथ मिश्रा
2. श्री टी एस रमन
3. श्री आनंद कुमार वर्मा
4. श्री हीरा राम
5. श्री उमाशंकर प्रसाद
6. श्री केदारनाथ राम
7. श्री धीरेन्द्र प्रसाद सिंहा
8. श्री बिरेन्द्र प्रसाद सिंहा
9. श्री रामाश्रय प्रसाद सिंहा
10. श्री मधुसदन प्रसाद सिंहा
11. श्री कमलदेव सिंह
12. असिता मुख़र्जी

0Shares

Chhapra: एनएसएस के विशेष कार्यक्रम में सिनेट हॉल में कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि कई वर्षों के मेहनत से आपलोगों ने राष्ट्रपति स्तर तक के पुरस्कार ले चुके हैं. इसलिये कर्म करते रहिये और बहुत बहुत आगे बड़ें और सब मिल जेपी विवि छपरा को आगे बढ़ाये. सोच बदलकर सेवा करें.

कुलपति ने कहा कि आपलोगों की मदद से जेपी विश्वविद्यालय छपरा को मैं जरूर आगे ले जाऊँगा. जो नहीं आयेंगे उसे हटा दिजिये. विश्वविद्यालय को ऐसा बनायेंगे कि लोग यहां टहलने आयेंगे और अपने को स्वच्छ शुद्ध पर्यावरण में पाकर आनंदित होंगे. कई जगहों पर बहुत अच्छा काम हुआ है. एनएसएस के द्वारा इसलिये जेपी विश्वविद्यालय में भी आपलोग अच्छा काम करें और मेरा भी नाम आपके साथ होगा. आप हैं तो हम हैं.

उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बदलाव आनी चाहिये. नियम के अनुसार काम करेंगे और काम में कोई कटौती नहीं होगी. नये हिसाब किताब से काम शुरू किया जायेगा. इमानदार को डर किसका. इमानदारी से काम करते रहिये. जिस दिन आप सब भी कहेंगे कि ये मेरा विश्वविद्यालय है और अपना समझकर काम करेंगे तो हमलोग बहुत आगे होंगे.

मंच संचालन फिलॉसफी के हेड व एनएसएस के पदाधिकारी डॉं हरिश्चंद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के सचिव व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण ने किया. इस अवसर पर पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति मिश्र, डॉ सिद्दिकी, अनुपम कुमार, अनिता कुमारी, डॉ मधुबाला, डॉ पूनम, मंटू कुमार, मोहित कुमार, डॉ राजू कुमार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद. थे.

0Shares

Chhapra: सारवृत यानि कि रिज्यूम या बॉयोडाटा तैयार करना एक कला है. यह जितना प्रभावी रहता है रोजगार मिलने की संभावना भी उतनी ज्यादा रहती है.

इसी रिज्यूम को प्रभावशाली ढंग से बनाने की सीख देने के लिए गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छपरा में Employbility Enhancement: “Resume Building” टॉपिक पर वेबीनार का आयोजन किया गया. अवर प्रादेशिक नियोजनालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छपरा के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस ऑनलाइन वेबीनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित सहायक निदेशक( नियोजन) श्याम प्रकाश शुक्ल एवं जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार ने वेबीनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.

वेबीनार में कॉलेज के कुल 126 अभ्यर्थियों को रोजगारपरक करियर के लिए सशक्त रिज्यूम तैयार करने की सीख दी गयी. श्री शुक्ल ने बताया कि रोजगार पाने के लिए किस प्रकार एक प्रभावशाली एवं सशक्त बायोडाटा का निर्माण किया जाना चाहिए. तो वहीं जिला कुशल प्रबंधक श्री कुमार ने कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बेहतर रोजगार हेतु खुद को तैयार करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया तथा उन्हें इस कार्यक्रम से लाभान्वित होने की सलाह दी.अंत में अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके शंकाओं का निराकरण किया गया.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री के डॉ रजनीश कुमार सिंह, एकेडमिक इंचार्ज प्रोफेसर आशीष गौरव आयोजनकर्ता के रुप में सम्मिलित हुए.

 

0Shares

Chhapra: बिहार में 28 सितंबर से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है,  लेकिन दूसरी तरफ अगले आदेश तक कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है. सरकार के इस आदेश के बाद सभी  कोचिंग संचालक एकजुट होकर सरकार से कोचिंग खोलने की अनुमति मांग रहे हैं. छपरा  के कोचिंग संचालकों ने इसको लेकर एक बैठक की और कहा कि देश में जब  सब कुछ खुल रहा है तो फिर कोचिंग क्यों नहीं खुल सकता? कोचिंग संचालकों ने कहा कि वह सभी  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसकी मांग करेंगे.

सारण जिले के कोचिंग संचालकों ने कहा है कि 6 महीने से कोचिंग बंद होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है. देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है सब कुछ खुल गया है, बस कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं दिया गया है.

कोचिंग एसोसिएशन सारण के बैठक में जिले भर के कोचिंग संचालक मौजूद थे.  संचालकों ने कहा कि 6 महीने से संस्थान बंद है, जिससे कई कोचिंग संचालक बहुत ही बुरी तरह से आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.

संचालकों ने कहा कि वो सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोचिंग संस्थान खोलेंगे और कोविड का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ क्लास चलाएंगे संचालकों ने कहा कि सरकार को हमें छूट देनी चाहिए ताकि कोई शिक्षक भूखमरी का शिकार ना हो.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. ( डॉ.) फारूक अली ने विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कुलपति प्रो (डॉ) फारूक अली ने कहा कि कोई शिक्षक नहीं पाये गये. यहां चार शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें सभी अनुपस्थित पाये गये. भौतिकी विभाग में सिर्फ ऐजाज अहमद कार्यालय सहायक उपस्थित पाये गये. बगल मे पीजी रासायन विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने रासायन विभाग में भी रजिस्टर चेक किये. जिसमें रासायन विभाग के अध्यक्ष प्रो उदय अरविंद से जाँच के दौरान कुलपति ने प्रो उदय अरविंद की तारीफ़ करते हुए कहा कि विभाग में नियमित रहें और कोई कोविड-19 का बहाना नहीं चलेगा. लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी.

पीजी रासायन विभाग में हेड के अलावे सभी अनुपस्थित पाये गये परंतु हेड ने सफाई देते हुए कहा कि महिला लीव में है. रासायन विभाग के प्रयोगशाला की जाँच की. जिसमें संतोषजनक नहीं मिला. सभी प्रायोगिक समान उपलब्ध है. पीजी फिलॉसफी विभाग के हेड प्रो हरिश्चंद एनएसएस में उपस्थित थे.

कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि सभी पीजी वालों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे. डिस्टैंस लाईब्रेरी में सिर्फ कुणाल किशोर व राजेश कुमार मांझी व अशोक कुमार उपस्थित पाये गये. रास्ते में मिले नामांकन कराने आयी हुई छात्रा से भी कुलपति ने बात की.

0Shares

Chhapra: शहर में भारी बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से अब महाविद्यालय भी पीछे नहीं है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में भारी जलजमाव के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने इसे तत्कात प्रभाव से बंद रखने का निर्णय लिया है.

महाविद्यालय के परिसर में 4 से 5 फीट पानी भर चुका है. जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषम परिस्थिति में महाविद्यालय को 30 सितंबर 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.

प्राचार्य के आदेश से महाविद्यालय के द्वारा आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इंटरमीडिएट पंजीयन हेतु BCA भवन में स्पेशल काउंटर पर कार्य संपादित होगा तथा शिक्षिकेत्तर कर्मचारी छात्रों से फॉर्म जमा लेंगे, जिन्हें बाद में अपडेट कर दिया जाएगा.

0Shares

Patna: राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब 4 लाख शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 6 सदस्यीय कमिटी बनाते हुए चार सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.

शिक्षा विभाग के उप सचिव अरसद फिरोज द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के नियम 16 के उपनियम 4 में शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के स्थानांतरण हेतु प्रावधान है कि दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षिका, पुस्तकालयध्यक्ष को धारित पद के समतुल्य पद पर अंतर नियोजन इकाई (अंतर जिला सहित) में उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा होगी. वही पुरुष शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा होगी. इस हेतु आरक्षण कोटि, वरीयता, आदि को ध्यान में रखकर प्रशासी विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश अलग से निर्गत किया जाएगा.

समान प्रावधान प्रारंभिक शिक्षकों के लिए प्रवृत्त नियमावली में अंकित है. उक्त प्रावधान के आलोक में विस्तृत दिशा निर्देश तैयार करने के लिए 6 सदस्यों वाली कमिटी बनाई जा रही है. जिनमे शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह को अध्यक्ष, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अमित कुमार को सदस्य, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रभात कुमार पंकज को सदस्य, पंचायती राज विभाग द्वारा नामित एक पदाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नामित एक पदाधिकारी एवं NIC पटना के द्वारा नामित एक पदाधिकारी शामिल है.

0Shares

Patna: BIHAR POLICE SUB-ORDINATE SERVICES COMMISSION ने BPSSC SI मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSSC SI मुख्य परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को होगी.

 

 

0Shares

Bihar: शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने पर 5 सितम्बर 2020 को बिहार के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने प्रखंड, जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया. इस पर बिहार सरकार ने भी सम्मान सभा का आयोजन करने और भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षकों को पटना सचिवालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो व बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा तीस हजार रूपये का चेक शिक्षकों को प्रदान किया.

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनो शिक्षकों को बधाईयां दी. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षकों मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता संत सहनी शामिल थे.

इन दोनो शिक्षकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डीईओ को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.

विदित हो कि बिहार मे शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष मे सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है. लाक डाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया. तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है शामिल थे.

सारण के चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है, जिनको समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षकों पर अधिक होती है.
इसलिए बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करते है कि यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि सूबे के पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है. सभी गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें. जिससे कि हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें. बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके. सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सह सीनेट सदस्या लक्ष्मी रानी के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो फारुख अली को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय में नामांकन संबंधित छात्रों के समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया गया एवं लंबित सत्रों को लेकर भी चर्चा की गई.

कुलपति फारुख अली द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप सभी के सहयोग से लंबित सत्रों सहित नामांकन संबंधित सारी समस्याओं को अविलंब सुधार किया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह, निर्वतमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, वाणिज्य विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विशाल कानोड़िया, रितेश प्रकाश स्वाध्याय मंडल प्रमुख, विष्णु शरण तिवारी स्टूडेंट फॉर सेवा विश्वविद्यालय संयोजक, विकाश सिंह एसएफएस जिला सहसयोजक उपस्थित रहे.

0Shares

Bihar: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा एलान किया गया है. विभाग कक्षा 9 से 12 तक के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से छात्र और स्कूल प्रबंधन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में भी क्लास 9वी से 12वी तक के बच्चों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी.

अभिभावक के परमिशन से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो फारूख अली ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और सभी से परिचय प्राप्त किया.

वही मंगलवार को नए प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने भी पदभार ग्रहण कर लिया.

आपको बता दें कि जेपीयू के पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद यह पद खाली था. इसका प्रभार बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया गया था.

 

0Shares