Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर राज्य में 15 मई तक Lockdown है. सुबह 7 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी को लेकर चहल पहल है वही 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

सड़कों पर आमजनों के आवागमन की पाबंदी और बैंकिंग सेक्टर के खुले शाखाओं से अपराधियों को अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का मौका मिल जा रहा है. विगत तीन दिनों में लगातार जिले में तीन बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिसमे दो लूट और दो लोगों की गला रेत कर हत्या शामिल है. बेख़ौफ़ अपराधी Lockdown का फायदा और आमजनों की सड़कों पर अनुपस्थिति का फ़ायदा उठाकर बेधड़क एक के बाद घटना को अंजाम दे रहे है.

पहली घटना: 7 मई सीएसपी से 1लाख 90 हजार की लूट

विगत 7 मई को बनियापुर के सोहइ शाहपुर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएसपी की शाखा से 1 लाख 90 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. अपराधियों की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे सीएसपी के अंदर प्रवेश कर शाखा कर्मी और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर डराते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया और चलते बने.

दूसरी घटना: 9 मई दो लोगों की गला रेतकर हत्या

वही दूसरी घटना भी बनियापुर की है. जहां 9 मई को बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए गए. इनदोनों की हत्या कब और कैसे की गई यह किसी को पता नही. हत्या का मामला तब स्पष्ट हुआ जब रविवार की अहले सुबह शव को लोगों ने देखा.

तीसरी घटना: 10 मई गोली मारकर 9 लाख 49 हजार की लूट

वही तीसरी घटना दिघवारा में सोमवार को घटित हुई. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मारकर 9.49 लाख लूट लिए. दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना इलाज के लिए भेज दिया गया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Lockdown के दौरान विधि व्यस्था बनाये रखने को लेकर शहर से लवकर गांव तक पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड़ में है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर तबतोड़ लाठियां बरस रही है. लेकिन इतनी मुस्तैदी के बाद लगातार 5 दिनों में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को अपराधियों ने चुनौती देकर उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. बहरहाल पुलिस अपने काम पर मुस्तैद है. जांच होगी और करवाई भी होगी लेकिन इस Lockdown में अपराधी भी ज्यादा मुस्तैद और सक्रिय है.

0Shares

Chhapra: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष मायक्रो फिनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए.

घटना सोमवार को उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है और जांच शुरु कर दी है.

लॉकडाउन में दिघवारा में दिनदहाड़े हुई इस लूट कांड से स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल है. लोगों का कहना है की इस वक्त सड़के सुनसान है और पुलिस लगातार गस्त कर रही है. बावजूद इसके अपराधी घटन को अंजाम दे रहें है.

0Shares

  • विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

Dighwara: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा व अंबिका भवानी हाॅल्ट के बीच 17 नंबर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

सूचना पर दिघवारा थाना से एएसआई विजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. लेकिन पहचान नही हो पाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है. मृतक के गर्दन पर वार कर हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. उधर पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह शव मिलने की खबर पर लोग एकत्रित हुई. शव के सर, गर्दन पर तेज हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण आसपास खून अधिक मात्रा में पसरा है.

लोगो का कहना है कि शव किसकी है यह पहचान नही हो पाया है.मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. शव के आसपास पत्तल और ग्लास पाए गए है जिससे कहा जा रहा है कि यहां पार्टी मनाई गई होगी. मृत युवक के हाथ भी बंधे है.

उधर शुक्रवार की अहले सुबह जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना दी गयी है. साथ ही हत्या क्यो और कैसे हुई इसकी भी तहकीकात की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Dighwara: शुक्रवार की अहले सुबह छपरा-हाजीपुर NH 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप दो वाहनों की आपसी टक्कर में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. वहीं एक चालक व दो खलासी भी आंशिक रूप से चोटिल हुए. घटना के बाद एक चालक व दो खलासी घटनास्थल पर ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी लादकर एक ट्रक छपरा बाजार समिति की ओर जा रही थी तभी उन्हचक गांव के समीप उक्त ट्रक की सामने से आ रही डंपर से टक्कर हो गयी. इस घटना में एक चालक घायल हो गया.


वहीं घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और वाहन रेंगते नजर आए. पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी तरह वाहनों को कई घंटों तक वनवे कराकर पास कराया गया.

बाद में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह समेत कई स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया तब जाकर दोपहर एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन पूर्ववत शुरू हो सका. लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन में हुए व्यवधान का असर यह हुआ कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और जगह जगह विकराल जाम की स्थिति देखने को मिली.

गर्मी के बीच यात्रियों को पसीने से लथपथ देखा गया. हर कोई आगे बढ़ने की होड़ में दिखा जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति भयावह बनती दिखी. पट्टीपुल से लेकर सिताबगंज तक कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और वाहनों पर सवार यात्री जाम खुलने के लिए प्रतीक्षारत देखे गए.पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.

0Shares

Shitalpur: पटना से सिवान जा रही यात्री बस में शितलपुर के समीप अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने से बस धू-धू कर कर जल गई. बताया जा रहा कि दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर में छतर छपरा के पास बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद बस के यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

यह बस पटना से सिवान जा रही थी. जानकारी के अनुसार शीतलपुर-परसा पथ पर स्थित छतर छपरा गांव के पास जैसे ही पहुंची तभी इसमें अचानक आग लग गई. फिर चालक ने जल्द ही बस को रोका और सभी समय रहते यात्री बाहर आ गए.

फिर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन बस को बचाया नही जा सका और वह पूरी तरह से जल गयी.

बताया जा रहा है कि बस में बिजली की की गई वायरिंग में शॉट लगने से आग लग गई. यात्री दूसरे बस से अपने अपने घरों को लौटे. बस पर अधिकतर यात्री सिवान के थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कंटेंमेंट मुक्त घोषित किया गया है.

जिले में समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, मॉझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है.

0Shares

Chhapra: दिघवारा प्रखंड के हराजी ग्राम में दो व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर हराजी ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर  सील कर दिया गया है.  इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम हराजी के उत्तर में प्रा0 वि0 सुवर्णा, दक्षिण में हराजी फकुली मुख्य सड़क, पूरब में हराजी प्रतापपुर मुख्य सड़क और पश्चिम में पुरूषोत्तमपुर अवतार नगर स्टेशन रोड तक कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

इसे भी पढ़ें: छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोलीमार हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस क्षेत्र में  किसी भी व्यक्ति को न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.  यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: सारण जिले में नियंत्रण में है Covid 19 की स्थिति: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. 

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, दिघवारा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दिघवारा आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी को विशेष पूजा का आयोजन किया गया.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन अवधि में मंदिर के पुजारी द्वारा ही इस वर्ष माता का पूजन, नवरात्र पाठ एवम आरती की जा रही है. विधिया विधान के साथ प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा माता का श्रृंगार भी पूरे विधि विधान से किया जा रहा है.

बुधवार को माता के महाष्टमी की पूजा विशेष रूप से की गई. सिद्धि पीठ आमी मे विश्व के आपदा निवारण व जन कल्याणार्थ अलग – अलग मंत्रों से आठवें दिन संपुट पाठ किया गया.

इसके पूर्व पुजारियों ने मां अम्बिका भवानी के प्रातः कालीन पूजन, आरती तथा विश्व मे उत्पन्न कोरोना आपदा निवारण हेतु प्रार्थना करते हुए और सभीं भक्तों को मनवांछित फल प्राप्ति हेतु कामना की गयी.

विदित हो की लॉक डाउन अवधि में अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति की तरफ से मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है. प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा ही माता की आराधना, प्रातः कालीन, संध्याकालीन पूजा व संपुट पाठ किया जा रहा है.

इसके अलावें नवरात्रि भर चलने वाले संध्या कालीन माता के अलग-अलग स्वरूपो यथा शैलपुत्री, ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा आदि स्वरूपो का विशेष श्रृंगार कर पूजा की जा रही है.

0Shares