Chhapra: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है. मृतक के गर्दन पर वार कर हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. उधर पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह शव मिलने की खबर पर लोग एकत्रित हुई. शव के सर, गर्दन पर तेज हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण आसपास खून अधिक मात्रा में पसरा है.
लोगो का कहना है कि शव किसकी है यह पहचान नही हो पाया है.मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. शव के आसपास पत्तल और ग्लास पाए गए है जिससे कहा जा रहा है कि यहां पार्टी मनाई गई होगी. मृत युवक के हाथ भी बंधे है.
उधर शुक्रवार की अहले सुबह जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना दी गयी है. साथ ही हत्या क्यो और कैसे हुई इसकी भी तहकीकात की जा रही है.