Chhapra: दिघवारा से हाजीपुर की ओर मक्का लेकर जा रही एक ओवरलोड पिकअप वैन फोरलेन पर नयागाँव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास सोमवार की सुबह पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन ओवेरलोडेड थी। वाहन पर सवार लोग मक्का भूनवाने जा रहे थे। तभी अचानक वाहन का एक चक्का फट गया जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0Shares

Chhapra: दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.02.25 को दिघवारा थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना की घटना होने के उपरांत ससमय प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित नही रखने के कारण कुछेक वाहन उपकरण गायब हो जाने में लापरवाही पाई गए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं 02 अन्य पुलिस उपाधीक्षक द्वारा समर्पित संयुक्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा से अनुमोदनोपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया गया है एवं उक्त के संदर्भ में 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध हथियार तथा 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-17.06.2024 को दिघवारा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना के बभनगांवा गांव के निवासी आशिक कुमार हथियार की तस्करी करता है तथा दिघवारा थानान्तर्गत ही संदिग्ध अवस्था घूम रहा है।

पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर आशिक कुमार बताया।

उसकी तलाशी के कम में उसके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसमें अवैध हथियारों की फोटो थी।

पुलिस ने आगे पूछताछ एवं इनके निशानदेही के आधार पर हथियारों की खरीद फरोख्त में उसके अन्य सहयोगियों मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, दोनों सा० बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण को गिरफतार किया

पुलिस ने इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 3 मोबाईल, 2 मोटसाईकिल बरामद करते हुए जब्त किया है।

इस संबंध में दिघवारा थाना कांड संख्या-212/24, दिनांक 18.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

> गिरफ्तार अपराधी आशिक कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कांड संख्या-111/20, धारा-341/323/324/504/506/354/34 भा०द०वि० ।

> गिरफ्‌तार अपराधी रितेश सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कांड संख्या-70/22, धारा-341/323/379/504/34 भा०द०वि० ।

> जप्त सामानों का विवरणीः-

देशी पिस्टल-02, जिंदा कारतूस-05, मैग्जीन 03, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-02।

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना, पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजकुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, स०अ०नि० कुमारी सीमा एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परियोजना सारण का हुआ शुभारंभ

Chhapra: इंडिया टूरिज्म पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यटन विभाग, भारत सरकार के सहयोग से बिहार सरकार ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत “आमी मंदिर परियोजना का शुभारंभ” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार ( 07.03.2024) को आमी (अंबिका) मंदिर परिसर, सारण, बिहार में किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “पर्यटन के माध्यम से परिवर्तन” विषय के तहत इस परियोजना को श्रीनगर से लॉन्च किया है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत एक साथ पूरे भारतवर्ष में आज कुल 53 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

यह कार्यक्रम बिहार के सारण जिले के आमी (अंबिका) मंदिर परिसर में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि एवं केन्द्रीय एवं राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड पर श्रीनगर से प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को देखा।भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परिसर के कायाकल्प और विकास के लिए लगभग रु. 20 करोड़ अनुदान देने की घोषणा की। नीरज शरण सहायक महानिदेशक, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, अजीत लाल,पर्यटन अधिकारी औरबीएसटीडीसी के जीएम अभिजीत कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे।

0Shares

आमी घाट से 10 फिट के घड़ियाल को किया गया रेस्क्यू 

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा धामी घाट पर नदी से बाहर निकल आए एक घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। सूचना पर वनपाल भीम कुमार, वन रक्षक मनीषा कुमारी और सुवेन्दु शेखर मौके पर पहुंचे और घड़ियाल को बचाया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, रामसुंदर ने कहा कि पशु चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण और टैगिंग के बाद इसे वापस गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा।

बचाया गया घड़ियाल 10 फीट लंबा है और लोग आमतौर पर इसे मगरमच्छ समझ लेते हैं। घड़ियाल प्राकृतिक रूप से गंडक नदी में पाया जाता है और यह सूर्य की रोशनी के लिए नदी से बाहर किनारों पर आता है। घड़ियाल मछली खाने वाला है, यह आमतौर पर हानिरहित होता है और मनुष्यों पर हमला नहीं करता है। उकसाए जाने पर यह हमला कर सकता है।

यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है और घड़ियाल को नुकसान पहुंचाने पर 3 साल की जेल और जुर्माना लगेगा।

0Shares

चोरी की योजना बना रहे 2 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nayaganv: नयागाँव थाना क्षेत्र में गस्ती दल द्वारा गस्ती के क्रम नयागाँव बाजार स्थित एक दुकान के पास 02 व्यक्ति पुलिस दल को देख कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पकड़ा गया.

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया की वह दुकान का ताला काट कर चोरी करने वाले थे. दोनो के पास से लोहे का सलाईरिंच – 01, हथौड़ा- 01, छेनी- 01, सबल – 01, हेक्सा ब्लेड – 03, नगद 1120 रुपया, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. साथ ही इनके निशानदेही पर 01 अन्य चोर को जिला पटना से चोरी का मोबाईल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में नयागाँव थाना कांड संख्या – 154/23, दिनांक-08.09.23, धारा- 413/414/401/34 भा0द0 वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में 

1. धीरज कुमार, पिता अशर्फी महतो, सा0 मलाई पकड़ी थाना कंकडबाग, जिला पटना स्थाई पता दिघवारा खादी भंडार, थाना दिघवारा, जिला सारण

2. मनोज कुमार, पिता सुनील प्रसाद, सा० अशोक नगर, थाना कंकडबाग, जिला पटना

3. किशोर कुमार, अमरनाथ साह, सा0 दीघाहाट सब्जी मंडी, थाना दीघा, जिला पटना

0Shares

सारण गौरव यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Chhapra: सारण में अलौकिक स्थलों को पर्यटक के मानचित्र स्थापित करने के लिए सारण के लोगों ने संकल्प लिया है. आमी स्थित माता अंबिका भवानी मंदिर परिसर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच की पहल पर छपरा के विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने सारण को पर्यटक के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित की गई.

बैठक में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यह संकल्प लिया श्रृंगी ऋषि का आश्रम सिमरिया, गौतम ऋषि का आश्रम गोदना रिविलगंज, महर्षी दधिचि आश्रम दहियावां छपरा चय्वन ऋषि राजा मोरध्वज चिरांद, मार्कंडेय ऋषि राजा सूरत एवं वैश्य समाधि स्थल अंबिका भवानी एवं हरिहर क्षेत्र सोनपुर को धार्मिक पौराणिक स्थल को पर्यटक बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

बैठक की अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ शिव वचन सिंह शिवम ने किया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू बाबा, पूर्व जिला पार्षद जनार्दन सिंह चौहान, सिपाही राय, पप्पू सिंह अभिमन्यु सिंह, सुनील तिवारी, मनोज तिवारी, रितेश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार वैष्णवी, डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, अरुण पुरोहित, डॉ सुभाष पांडे, संजय पाठक, मानस मधुकर संदीपाचार्य, तारकेश्वर प्रसाद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

सारण गौरव यात्रा स्थानीय कमेटी का निर्माण भी हुआ. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि ऋषि ऋण से उऋण होने के लिए अपने पूर्वजों को जाने हम सब ऋषियो की संतान है.

सारण के धार्मिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए के लिए समस्त सारणवासी सारण गौरव यात्रा में तन मन धन से सहयोग करें. मंच संचालन विमलेश तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया.

0Shares

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

40वी वाहिनी एसएसबी ने बच्चों में बांटा राष्ट्रीय ध्वज, बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल मनाया गया अमृत महोत्सव

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन नया गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया.

40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुवर्णा सजवान के दिशा निर्देश में नया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुजुर्ग में बच्चों द्वारा प्रभाफेरी निकाली गई. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन द्वारा बच्चों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को 13 से 15 अगस्त तक लगाने की बात बताई गई.

इस अवसर पर 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

 

0Shares

कंपनी का एकाउंटेंट रुपए‎ लेकर एकाउंटेंट, जांच में जुटी पुलिस

दरियापुर : प्राइवेट कंपनी के मालिक को‎ विश्वास में लेकर अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया लेकर फरार हो‎ गया. जानकारी के अनुसार‎ दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत‎ चकनूर गांव निवासी सुमन कुमार‎ सिंह ने दमयंती देवी एग्रो फूड एंड‎ फीड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी‎ दरियापुर थाना क्षेत्र के सजनीपुर‎ मटिहान में खोल गया है.

जहां से‎ पशुओं का चारा का सप्लाई डीलर‎ बनाकर करने का काम करता है. इसी कंपनी का अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया नकद व कंपनी‎ द्वारा दिए गए मोबाईल लेकर फरार‎ हो गया है.

इस संबंध में कंपनी के‎ मालिक सुमन ने प्राथमिकी दर्ज‎ कराई है. जिसमें कहा है कि‎ कंपनी में बतौर अकाउंटेंट पद पर‎ अररिया जिला के फतेपुर वार्ड‎ नम्बर 18 निवासी अमित कुमार‎ झा को नियुक्त किया था. जिसने‎ कुछ दिनों तक कंपनी अच्छा काम‎ कर विश्वास में ले लिया और‎ काम करने लगा. हम हाजीपुर‎ सेंटर पर अधिकतर रहते थे. जांच‎ में पता चला कि मेरा कर्मचारी 4‎ डीलर को माल सप्लाई देता है. जिसमें गोपाल पोल्ट्री फीड, शंकर‎ साह पोल्ट्री फीड कटिहार व‎ खलासा पोल्ट्री फीड, आरके फीड‎ नरव शामिल है. इनमें से दो‎ पोल्ट्री फर्म से करीब साढे सात‎ लाख रूपया वसूल लिया तथा‎ फरार हो गया है. कंपनी की तरफ‎ से दिया गया फोन व सिम भी‎ लेकर फरार हो गया है. पुलिस‎ मामले की जांच कर रही है.

0Shares

पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसबी ने किया पौधारोपण

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा डुमरी बुजुर्ग स्थित अपने अधिगृहित भूमि और उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुर्ज के प्रांगण में मनोज कुमार उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के अधिकारियों एवं जवानों के परिवार ने वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सभी वाहिनी के जवानों और वहां उपस्थित गांव के लोगो को बताया कि वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे यानी विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का मकसद प्रकृति और मानव जाति के बीच तालमेल बना रहे.

पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है. भारत सहित दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता रहा है. दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन होता है. पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

छपरा की मोहिनी पंडित बनी बिहार स्टेट अंडर 9 गर्ल्स चेस चैंपियन

‘भारत “गृहयुद्ध” की ओर बढ़ रहा है’: लालू यादव

स्‍वस्‍थ्‍य पारिस्थितिक तंत्र, भौतिक पर्यावरण पृथ्‍वी पर सभी जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमारे पारिस्थितिकी तंत्र हमें स्‍वच्‍छ हवा, ताजा पानी, भोजन, संसाधन  और चिकित्‍सा प्रदान करते हैं. जैव विविधता, पृथ्‍वी पर जीवन की विविधता, का एक प्रमुख कारक है.

माही और आरोही का नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ रिलीज

पत्रकार हत्याकांड के मृत घोषित गवाह के जिंदा होने पर पूछताछ करने सीवान पहुंची सीबीआई टीम

इस मौके पर सुवर्णा सजवाण कमांडेंट 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना, अशोक सजवाण कमाडेंट सीमांत मुख्यलाय पटना, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन, उप कमाडेंट शशि प्रकाश, उप कमाडेंट (चिकित्सा) डॉ सुधांशु श्रीकृष्णनन, सहायक कमांडेंट जयप्रकाश रंजन, निरीक्षक सुरेश जाट, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक सैंगमिंगथंग हैमर अधीनस्‍थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

सारण में 74 लाख 43 हजार के अवैध बालू जब्त

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल में गठित धावा दल द्वारा कार्रवाई कर करी 74 लाख 43 हजार रुपये के अवैध बालू को जब्त किया गया.

गठित धावा दल में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर, दिघवारा, डोरीगंज के साथ करीब 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257 (करीब 43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 CFT अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (करीब 30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 CFT अवैध बालू जप्त किया गया.

इसे भी पढ़ें…

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

इस दौरान अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (करीब 74 लाख 49 हजार 872) रुपया मूल्य का 181702 CFT अवैध बालू जप्त किया गया. इस संदर्भ में डोरीगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की गयी.A valid URL was not provided.

0Shares