Chhapra: दिवंगत पूर्वजों के ऐसाल-ए-सवाब का पर्व शब-ए-बरात नौ अप्रैल गुरुवार को है. उस दिन शहर के कब्रिस्तान बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए यह फैसला लिया है.

इस संबंध में बिहार राज्य सुन्नी शिया वक्त बोर्ड ने सभी जिला औकफ़ कमेटी को पत्र निर्गत कर लॉकडाउन के तहत कब्रिस्तान को बंद करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले तथा कहीं समूह में इकट्ठा नहीं हो. इसलिए लोगों से शब-ए-बरात के अवसर पर कब्रिस्तान नहीं जाकर अपने घर में ही इबादत और दुआ करने की अपील की जा रही है.

अपील करते हुए कहा गया है कि शब-ए-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान ना जाकर अपने घर में ही इबादत करें और मरहूमीन के ईसाले सवाब के लिए दुआ करें. मुसलमानों से घरों में इबादत करने को कहा गया है. फातेहा, नमाज-ए-नफिल, तसबीह जाप और अन्य इबादत, दिवंगत परिजन और पूर्वजों की मगफिरत की दुआ घरों में ही करें. लॉकडाउन के कारण कब्रिस्तान के द्वार बंद रहेंगे. सोशल डिस्टेंस और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों में रुकावट पैदा न हो.

0Shares

Chhapra: श्री हनुमज्जयन्ती समारोह समिति सारण के सचिव सत्यनारायण शर्मा के द्वारा कोरोना संक्रमितों के हितार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख एक रुपया की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को प्रदान किया गया.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि श्री हनुमज्जयन्ती समारोह समिति कोरोना संक्रमितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है एवं उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना श्री हनुमान जी से करती है.उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए. इस अवसर पर मानस मंदिर के व्यवस्थापक सी के वर्मा एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नही निकाली जाएगी. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति ने इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस वर्ष यह त्यौहार अपने घरों के दरवाजों पर दीप जलाकर उत्सव के रूप में रामनवमी मनाने का आग्रह किया गया है.

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को राम नवमी है, रामनवमी के अवसर पर विगत 6वर्षों से लगातार श्री रामजन्म शोभायात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी इस शोभायात्रा के आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही थी.

परन्तु देश मे फैले कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इस बार की शोभायात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण में बाहर से आये लोगों का प्रतिदिन लिया जा रहा स्वास्थ्य अपडेट, अबतक Home Quarantine में 8691 लोग

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बीते 24 मार्च को एक वीडियो संदेश एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि इस बार समिति के द्वारा 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा समिति के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि कल 2 अप्रैल को सभी रामभक्त अपने घरों पर ही रहें और लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए अपने घरों पर ही रामनवमी के उत्सव मनाएं.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

सभी रामभक्त अपने घरों पर ही सपरिवार पूजा-पाठ का आयोजन करें. यदि संभव हो तो हवन का आयोजन अवश्य करें तथा शाम में अपने घरों के बाहर तिल के तेल में या घी में कम से कम 5 दीये अवश्य जलाएं.

घर पर ही रहे, कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करें, अपने घर के आस-पास के गरीब जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता अवश्य करें.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण पुलिस की पहल, घर में अकेले लकवाग्रस्त बुजुर्ग को ईलाज के लिए भेजवाया बलिया

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दिघवारा आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी को विशेष पूजा का आयोजन किया गया.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन अवधि में मंदिर के पुजारी द्वारा ही इस वर्ष माता का पूजन, नवरात्र पाठ एवम आरती की जा रही है. विधिया विधान के साथ प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा माता का श्रृंगार भी पूरे विधि विधान से किया जा रहा है.

बुधवार को माता के महाष्टमी की पूजा विशेष रूप से की गई. सिद्धि पीठ आमी मे विश्व के आपदा निवारण व जन कल्याणार्थ अलग – अलग मंत्रों से आठवें दिन संपुट पाठ किया गया.

इसके पूर्व पुजारियों ने मां अम्बिका भवानी के प्रातः कालीन पूजन, आरती तथा विश्व मे उत्पन्न कोरोना आपदा निवारण हेतु प्रार्थना करते हुए और सभीं भक्तों को मनवांछित फल प्राप्ति हेतु कामना की गयी.

विदित हो की लॉक डाउन अवधि में अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति की तरफ से मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है. प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा ही माता की आराधना, प्रातः कालीन, संध्याकालीन पूजा व संपुट पाठ किया जा रहा है.

इसके अलावें नवरात्रि भर चलने वाले संध्या कालीन माता के अलग-अलग स्वरूपो यथा शैलपुत्री, ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा आदि स्वरूपो का विशेष श्रृंगार कर पूजा की जा रही है.

0Shares

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर से सुख, शांति, समृद्धि की कामना करते हुए देश पर आई विपदा कोरोना वायरस के समाप्ति की भी कामना की.

लॉक डाउन के कारण व्रतियों ने अपने घर की छतों, घर के सामने अस्थायी तालाब बनाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने भी भगवान से कोरोना वायरस को भगाने का आह्वान किया.

व्रतियों द्वारा सुबह से ही अर्घ्य को तैयारी की जा रही थी. लॉक डाउन के बावजूद भी सभी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार फल, पकवान से भगवान को अर्घ्य दिया.

व्रतियों द्वारा मंगलवार को अहले सुबह भी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद इस चार दिवसीय अनुष्ठान की समाप्ति होगी.

0Shares

Chhapra: महापर्व चैत्र छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से प्रारंभ है. महापर्व को लेकर रविवार को व्रती संध्या समय मे खरना की विधि सम्पन्न करेगी. खरना के बाद से ही व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाएगा. सोमवार की संध्या व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान और मंगलवार की सुबह उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा.

कोरोना वायरस को लेकर इस वर्ष अपने अपने घरों से ही व्रती छठ व्रत करेगे. पूरे देश के साथ जिले में भी लॉक डाउन है ऐसे में लोग घरों में ही रहकर इस व्रत को करेगे.

जिले के एकमात्र नारांव सूर्य मंदिर कमिटी ने भी इस चैत्र माह के छठ व्रत को आने घरों से ही मनाने का आह्वान किया गया है. मंदिर के आचार्य नंद किशोर तिवारी ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रति सभी को जागरूक रहने की जरूरत है.महापर्व छठ सूर्य उपासना का पर्व है लेकिन इसमें भीड़ को देखते हुए इस वर्ष चैत्र छठ में किसी तरह का कार्यक्रम सूर्य मंदिर नारांव में आयोजित नही होगा. उन्होंने सभी व्रतियों से अपने अपने घरों से ही भगवान की पूजा करने और घर से ही अर्घ्य देने का आह्वान किया है.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ प्रारंभ हो गया. महापर्व के पहले दिन नहाय खाय के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है. व्रतियों ने घरों में ही इस पर्व की शुरुआत की.

कोरोना वायरस के चलते व्रती इस बार घरों से ही भगवान की पूजा करने को तैयार है.

शहर में पूजा पाठ के समान बेचने वाली दुकानी खुली है, वही फल भी भरपूर मात्रा में मिल रहे है. हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में फल की कम दुकान खुल रही है जिससे व्रती के परिवार वालो को थोड़ी दूर जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोगो की आस्था भगवान के प्रति कायम है. इस पर्व को लेकर व्रतियों का कहना है कि वह जितना समान मिलेगा उसी से भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना करेगी.

नहाय खाय के बाद व्रती खरना और फिर अस्ताचलगामी भगवान को प्रथम अर्घ्य देगी वही दूसरे दिन भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा.

फ़ाइल फ़ोटो

0Shares

बुधवार से नौ दिनों तक चलने वाला पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरआत हो गई. पूरे देश मे नौ दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्‍वरूपों की पूजा की जायेगी. लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए देशभर के मंदिर बंद हैं. ऐसे में लोग आज लॉकडाउन के चलते घर में ही रहकर ही देवी की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. भक्‍त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखने का संकल्‍प लेते हैं. पहले दिन लोगों ने घरों में कलश स्‍थापना की और अखंड ज्‍योति जलाई.

मन्दिरों में लटका है ताला

कोरोना वायरस आस्था पर भाड़ी पर रहा है, सरकार ने देशभर के धर्मिक स्थलों को अगले 21 दिनों तक बन्द करने का निर्देश दिया है. इसके बाद नवरात्रि पर भी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लग गई है. ज़िले के अम्बिका भवानी मन्दिर, धर्मनाथ मन्दिर, गढ़देवी मन्दिर समेत तमाम मंदिरों के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. ऐसे में लोग घरों में रहकर ही देवी की आराधना कर रहे हैं.

2 अप्रैल को रामनवमी

नव दिनों तक चलने वाले यह पर्व 25 मार्च 2020 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2020 को सम्पन्न होगा. वहीं, राम नवमी 2 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी. हालांकि कोरोना के कारण रामनवमी पर निकलने वाले शोभा यात्रा को भी रद्द कर दिया गया है.

हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत

नवरात्रि शुरू होने के साथ ही हिन्‍दू नव वर्ष विक्रम संवत 2077 की शुरुआत हो गई . हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र (Chaitra) महीने के पहले दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है. साथ ही इसी दिन से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2020) भी शुरू हो जाती हैं.

चैत्र नवरात्रि की तिथियां 
25 मार्च 2020: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
26 मार्च 2020: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन.
27 मार्च 2020:  नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
28 मार्च 2020: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन.
29 मार्च 2020: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन.
30 मार्च 2020: नवरात्रि का छठा दिन, षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन.
31 मार्च 2020: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्‍तमी, कात्‍यायनी पूजन.
1 अप्रैल 2020: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्‍टमी, कालरात्रि पूजन, कन्‍या पूजन.
2 अप्रैल 2020: नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, महागौरी पूजन, कन्‍या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण

0Shares

Chhapra: बिहार के प्रसिद्ध अम्बिका भवानी मंदिर में इस बार नवरात्र के अवसर पर रौनक नही दिखेगी. अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति द्वारा 21 मार्च को बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक मंदिर मे आम भक्तो के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. मंदिर के पुजारी द्वारा सुबह शाम माता की आरती की जा रही है. जिसमे किसी के शामिल होने की अनुमति नही है. गांव के लोग भी अपने अपने घरों से ही माता का ध्यान लगाकर पूजा कर रहे है.

मंदिर न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी ने बताया कि विश्व के तमाम देशो मे कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और भारत मे भी एहतियात के तौर पर कही भी भीड न लगाने की अपील सरकार द्वारा की गई है. सभी लोग कोविड 19 से एलर्ट पर है. ऐसे मे मंदिर मे आम भक्तो का प्रवेश संक्रमण के खतरे को ध्यान मे रखते हुए रोक दिया गया है.मंदिर में शनिवार से ही पुजारी द्वारा अनुष्ठान कर कोरोना वायरस भागने के लिए मंत्रो का उचारण किया जा रहा है. मंदिर के पूजेरी जितेन्द्र बाबा उर्फ भीखम बाबा, शिव कुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा, गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा, प्रेम तिवारी, भीम तिवारी, सूर्यनाथ तिवारी, अक्ष्य नाथ तिवारी, राजकुमार तिवारी, बासदेव तिवारी, अवधेश तिवारी, नीलू तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश तिवारी, धीरज तिवारी, मनन तिवारी उर्फ पशुराम बाबा, कमेश्वर बाबा,कक्कु तिवारी, रंजीत तिवारी, बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी आदि मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो एवम पुजारी ने आम भक्तो से अनुरोध किया कि कोरोना जैसे आपदा से बचने के लिए सभी लोग अपने घर पर ही रहे भावना मे आकर भक्ति न करें. जबतक इस आपदा से सुरक्षा कवच नही मिलता घर पे ही रहे और वहीं से भक्ति करे.मंदिर परिसर के आसपास की दुकानें बंद है. सभी दुकानदार अपने घर को चले गए है ऐसे में जनता का सहयोग ही इस कोरोना वायरस को भगा सकता है.बताते चले कि अन्य दिनों की अपेक्षा नवरात्र के दिनों में यहां सिर्फ बिहार ही नही, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य कई राज्यो से लोग आकर नौ दिनों तक माता की आराधना करते है. नवमी को यहां बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस नवरात्रि में यहां किसी तरह का आयोजन नही होगा. मंदिर के अंदर सिर्फ पुजारी ही नवरात्र पाठ करेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा के दादा साहेब मजार के समीप लगने वाले उर्स मेले को इस बार रद्द कर दिया गया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार उर्स पर मेला नहीं लगेगा. शहर के नवीगंज स्थित दादा साहब मजार पर 28 मार्च को उर्स मेला लगना था, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेले को रद्द कर दिया गया है.

दरगाह के सैयद अख्तर हसन जमाल ने बताया कि मेले हज़ारों लोग आते हैं ऐसे में भीड़ होगी तो संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा, इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि इस बार मेला नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि दुकानदारों और लोगों को यहां नहीं आने की अपील की गई है.

0Shares

Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय में मंगलवार को शंख ध्वनि और श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामभक्तों ने एकजुटता दिखायी.

कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, अरुण कुमार पुरोहित, गोपाल प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने श्रीराम प्रभु व हनुमान की पूजा-अर्चना कर 24 मार्च से शुरू होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम की रूपरेखा

24 मार्च को शाम पांच बजे महावीरी अखाड़ा,

25 को कलश स्थापना, रामचरितमानस का नवाह्न परायण मंगलपाठ, श्रीराम एवं हनुमान जी प्रतिमा का नेत्रोमिलन, सवा लाख दीपों का संध्या कालीन शहर में दीपोत्सव,

25 से 01 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम

31 मार्च को महाभण्डारा

02 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रामनवमी शोभायात्रा व शाम 4 बजे से कन्या पूजन शिव पार्वती मंदिर दहिययांवा से सम्पन्न होगा.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शंभु नाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, गंगोत्री प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने, विधि व्यवस्था, झांकी के आयोजन में अपने अपने विचारों को सबो के समक्ष रखा. वक्ताओं ने कहा कि शोभायात्रा में बाइक रैली नही निकालने का आह्वान किया. जिससे कि असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले. सदस्यों का कहना था कि इस वर्ष कि शोभायात्रा बेहद खास है इस वर्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. छपरा में भी इस वर्ष बेहतर आयोजन किया जाये. शोभायात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी शामिल होगी. वह तरह तरह की श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां मुख्य आकर्षण होगा.

अपने संबोधन में अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के जीवंत रूप भगवान श्री राम है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस वर्ष की शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन चरित्र को अपना कर चलने की जरूरत है.इसके अलावे बैठक को चंद्रभान त्रिपाठी, विजय चौधरी, सियाराम सिंह, गंगोत्री प्रसाद, विजय प्रताप चुन्नू, अनिल सिंह, वरुण प्रकाश, वीरेंद्र साह, झरिमन राय, डॉ शम्भूनाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, विजय सिंह ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें. वही अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 17 मार्च को स्थायी कार्यालय का उद्घाटन जनक यादव पुस्तकालय में किया जाएगा. इसके साथ साथ 24 मार्च को महावीरी आखाड़ा खेला जाएगा. 25 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी, हिन्दू नववर्ष के आगमन पर दीपोत्सव एवं 2 अप्रैल तक संध्या समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्थल शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के पास किया जाएगा. वही 2 अप्रैल को भव्य श्री राम और महाबली हनुमान की शोभायात्रा सुबह 8 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया.

0Shares