Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय के हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने बताया कि दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त सुनील राय और शूटर राजू नट को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही राजू नट के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।

यहां देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि दिनांक-13.07.25 को समय लगभग 9:30 बजे सुबह दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उनपर फायरिंग की गयी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी।

उक्त घटना की मॉनिटरिंग लगातार एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25, दिनांक-13.07.25, धारा-103 (1)/109/61(2)/111/3(5) बीएनएस तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार शूटर राजू नट द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-450/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है

0Shares

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ युवक बाइक से छात्राओं का पीछा करते और अभद्र टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो के वायरल होने की सूचना मिलते ही दरियापुर थाना पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। जांच के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रही दो मोटरसाइकिलों पर कुल ₹25,000 का चालान किया है। साथ ही वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए आम जनता से अपील की है कि यदि ऐसी कोई आपत्तिजनक या असामाजिक गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।

0Shares

दरियापुर प्रखंड के आरजे प्लस टू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

Chhapra: रघुनाथ-जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विश्वम्भरपुर दरियापुर के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तथा अध्यक्षता संदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरियापुर ने किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित करने के उपरांत इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों यथा मुख्यमंत्री बालक, बालिका पोशाक, साइकिल, छात्रवृति, प्री तथा पोस्ट छात्रवृति, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालय के छात्र लगातार लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने अभिभावकों को भी समय-समय पर विद्यालय आकर छात्रों में हो रही प्रगति की जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, अखिलेश्वर पाण्डेय, संगीता कुमारी, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सुमन कुमारी, सुजाता कुमारी, तारकेश्वर कुमार चौधरी, लेखापाल, दरियापुर, शैलेन्द्र कुमार, बीआरपी दरियापुर तथा आदेशपाल राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  दरियापुर थानान्तर्गत मस्तीचक गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 06:00 बजे दुर्घटना हुई और दो महिलाओं की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

प्रशासन ने बताया कि घटना के सी०सी०टी०वी० फुटेज से स्पष्ट है कि घटना यज्ञशाला के प्रवेश द्वार के पास हुई है। सी०सी०टी०वी० फुटेज में दृष्टव्य है कि न तो वहाँ कोई भगदड़ हुई है और न हीं ज्यादा भीड़ थी।

प्रवेश द्वार के पास करीब 150 लोग प्रवेश का इन्तेजार कर रहे थे, जिनमें अधिकांश महिलायें थी।

घटना के समय उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया है कि प्रवेश द्वार के पास उपस्थित 02 वृद्ध व अस्वस्थ महिलाये 1 रामकली देवी, उम्र 65 वर्ष, पति रामप्यारे राम सा० बड़काविघा थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद, 2 पार्वती देवी, उम्र 70 वर्ष, पति मोतिलाल राम, सा० कनाप, थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद धक्के से गिर पड़ी, जिस कारण अन्य कुछ लोग भी गिर पड़े। उपरोक्त 02 वृद्ध महिलायें की मृत्यु हो गई एवं अन्य 05 जख्मी इलाजरत है।

मृतिकाओं के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को घटना के संबंध में जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रशासन ने स्थिति को सामान्य एवं नियंत्रण में बताया है।

 

0Shares

दरियापुर: सज्जनपुर मटिहान में जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Dariyapur: दरियापुर के सज्जनपुर मटिहान गांव में जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किए गए.

मालूम हो कि सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पंचायतो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

दरियापुर प्रखंड के ग्राम सज्जनपुर मटिहान में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रियाऐं ली जा रही हैं ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें. साथ ही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी गणों से प्राप्त करें.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आम– आवाम को सुलभ हो सके ताकि वे उसका लाभ उठा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा लाभ, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री बालक- बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार में महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर है. कहा कि प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां महिला अधिकारी एवं जवान तैनात हैं. आप अपनी समस्याओं को लेकर जाएं उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ दायित्व के निर्वहन के प्रति पुलिस प्रशासन गंभीर है. निर्धारित समय अवधि में अपनी समस्या लेकर आप निःसंकोच मिल सकते हैं. अपनी समस्याओं को रख सकते है.

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी स्वयं उपस्थित जन समुदाय को दी गई. विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में दी गई. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लाभार्थी के द्वारा योजना से लाभान्वित होने की जानकारी दी गई.

0Shares

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी के सामानों की बरामदगी के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरियापुर थानान्तर्गत चोरी के कांड का किया गया सफल उद्भेदन कर लिया गया है. विगत 21 सितंबर को दरियापुर थानान्तर्गत सुरेन्द्र साह, पे० स्व० शिवनाथ साह उर्फ़ सुखाल साह, सा०-गंगाजल मटिहान, थाना- दरियपुर, जिला-सारण के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 01 शुटकेस जिसमे 03 जोड़ा चाँदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट चोरी कर ली गयी. जिसको लेकर वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०-633/23, दि०-22.09.23, धारा 457/380 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त रतन कुमार सिंह, पे०- स्व० सचिदानंद सिंह, सा- भुजौना एवं करण कुमार पासवान, पे०-जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर दोनों थाना- दरियापुर, जिला-सारण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके आधार पर उनके पास से उक्त चोरी के सामान के अलावा चांदी का चेन-01, सुनहले रंग का हार- 01 एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ही अप्रथामिक अभियुक्तो द्वारा चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.

वही पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1.रतन कुमार सिंह, पे०-स्व० सचिदानंद सिंह, सा-भुजौना, थाना- दरियापुर, जिला-सारण

2. करण कुमार पासवान, पे० जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर, थाना- दरियापुर, जिला-सारण |

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. सोने का पतला चेन-01 2. सोने का कन का टॉप्स – 023. चांदी का पायल -02 सेट 4. चांदी का लॉकेट- 01 5. मेहंदी छल्ला – 02 पीस 6. सुनहले रंग का हार – 01

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत दो अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में बताया गया कि दरियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दरियापुर बाजार के रास्ते परसा की तरफ मोटरसाइकिल से दो अपराधकर्मी अवैध अग्नेयास्त्र के साथ आ रहे है, जो चोरी एवं लूट जैसे अपराधिक घटना को अंजाम देंगे।

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो अपराधियों को मस्तिचक मोड़ के पास से दो मोबाइल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या- 560/23, दिनांक- 01.09.23, धारा-25(1-b)a / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है |

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सोनू कुमार, पिता-संजय सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण
2. मिंटू कुमार, पिता सियाराम सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण

 

0Shares

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गोगल सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय नयागांव के परिसर में स्कूल के बच्चों तथा वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना द्वारा नागरिको के मौलिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में अवगत कराया गया ।

इस कार्यक्रम में निरीक्षक सामान्य मनोज मिश्रा, निरीक्षक सामान्य अशोक वर्मा, गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय  के प्रधानाचार्य मनीष कुमार, डा.जागेश प्रताप सिंह, ज्योत्सना कुमारी, लाल देव राय तथा 40 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अन्य कर्मी मौजद थे ।

0Shares

बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली 

Dariyapur: दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान गांव में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की संध्या सीएसपी संचालक से लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. घायल संचालक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाखाचक गांव निवासी सुरेंद्र राम बताया गया है. वह दरियापुर थाना क्षेत्र में अपना सीएसपी चलाता है.

गुरुवार की संध्या सीएसपी बंद कर घर लौटने के क्रम में उसे दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान देवी स्थान के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दिया है. आनन फानन में उसे दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेंटर को बंद कर वह करीब पांच बजे शाम अपने घर बाइक से लौट रहा था. उसी बीच मानपुर गड़खा पथ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने संचालक पर पिस्टल से गोली मारी. गोली सीएसपी संचालक के दाहिने हाथ में लगी है. इस संबंध में दिघवारा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचे जब तक घायल को रेफर कर दिया गया था. उसके दाहिने हाथ में गोली लगने की जानकारी मिली है.

दूसरी ओर ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि लूट भी हुई है. इस मामले में दरियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

स्वर्ण व्यवसाई से चांदी की लूट, करीब 25 लाख के थे आभूषण

Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाई से 45 किलो चांदी की लूट का मामला प्रकाश में आया है. घटना मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान के पास बुधवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुई.

अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर स्वर्ण व्यसायी से 45 किलो चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटी गई चांदी की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार घायल भी कर दिया. घायल व्यवसायी जिला मुख्यालय छपरा के साहेबगंज का स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार जयसवाल का भांजा बताया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड परसा एवं दरियापुर के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के निर्देशन में 1 से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेहरू युवा केंद्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं संबद्ध युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा निरन्तर स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है.

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर, राकेश तिवारी एवं प्रखण्ड दरियापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका, मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परसा में स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लिए. वही अतिथि में दरियापुर प्रखंड के युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के एन०एन०एम० पोषण अभियान के प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी रेखा मौजूद थी. युवा मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण लोगों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया और सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय छोटी कुमारी तृतीय शिल्पी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान स्वेता कुमारी रही. जिसे मेडल एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया. जिसमें शिक्षक गौतम कुमार, भास्कर, अनुज, मुस्कान, चंचल, निशा, विनिता, अमर सहित दर्जनों मौजूद थे.

0Shares

बर्मिंघम/नई दिल्ली: भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में छठां दिन भी काफी शानदार रहा। छठे दिन भारतीय एथलीटों ने कुल पांच पदक जीते। जूडो में जहां तूलिका मान ने रजत जीता, वहीं, स्क्वैश में सौरव घोषाल, भारोत्तोलन में लवप्रीत और गुरदीप व ट्रैक एंड फील्ड में तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक जीता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी बारबडोस को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह ने जीता कांस्य पदक
भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने बुधवार को पुरुषों के 109 किग्रा भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता, लवप्रीत ने भारोत्तोलन के 109 किग्रा भार वर्ग के स्नैच राउंड में कुल 163 किग्रा भार उठाया,वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 192 किग्रा भार के साथ दोनों राउंड मिलाकर कुल 355 किग्रा भार उठाया।

वहीं,गुरदीप सिंह ने 109 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कुल 390 किलो वजन (स्नैच राउंड में 167 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 223 किलो) का वजन उठाया।

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक
पुरुष एकल स्क्वैश में, सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला एकल पदक जीता। सौरव ने 11-6, 11-1,11-4 से विलस्ट्राप को हराया

भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने जीता कांस्य
भारतीय हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के पदकों का खाता खोला। पुरुषों के हाई जंप इवेंट के फाइनल में तेजस्विन ने 2.22 मीटर के जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ वह राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए।

मुक्केबाजी में तीन पदक पक्के
भारत के लिए मुक्केबाजी में भी आज का दिन शानदार रहा, मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंगस (महिला 48 किग्रा) और हुसाम उद्दीन मोहम्मद (पुरुष 57 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए भारत के तीन और पदक पक्के किया। हालांकि, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन लाइट मिडिल वेट क्वार्टर फाइनल में हार गईं, जबकि आशीष कुमार पुरुषों के लाइट हैवीवेट क्वार्टर फाइनल में हार गए।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने अपने तीसरे ग्रुप मैच में बारबाडोस को 100 रन से हराया। महिला टी20 क्रिकेट में भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2018 में मलेशिया को 142 रन से हराया था। भारतीय टीम इस जीत के बाद ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर काबिज है। वहीं, बारबाडोस और पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है।

स्क्वैश में जीता जोशना और हरिंदर पाल की जोड़ी
स्क्वैश में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने श्रीलंका की कुरुप और रविंदू की जोड़ी को हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

हॉकी में भी भारत का रहा जलवा
हॉकी में, भारतीय महिला टीम ने अपने आखिरी पूल ए मैच में कनाडा पर 3-2 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पुरूष टीम ने कनाडा को 8-0 से रौंदते हुए पूल बी में शीर्ष स्तान हासिल किया।

लॉन बाउल्स में भी प्रदर्शन अच्छा रहा
लॉन बाउल्स के राउंड 2 में, लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया की भारतीय महिला जोड़ी ने अपना मैच 23-6 से जीता, जबकि मृदुल बोरगोहेन ने अपने पुरुष एकल मैच में 21-5 से शानदार जीत दर्ज की।

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 आधे चरण में है और भारत ने अब तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने अब तक पांच स्वर्ण सहित कुल 18 पदक जीते हैं।

भारत के पदक विजेता
5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, सौरभ घोषाल, तेजस्विन शंकर।

0Shares