दोहरे ह’त्याकांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित दोहरे हत्या कांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
दिनांक-27.05.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्तियों की नृशंश हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में आज दिनांक-27.06..25 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के एक अन्य नामजद आरोपी विजय सिंह, पिता- सामा सिंह, साकिन-रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। न्यायालय से पूछताछ हेतु विजय सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।
क्या था पूरा मामला:
समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या
दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी
Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार