Chhapra: सारण पुलिस ने 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल-31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-2, शराब सेवन-12, वारंट में-11, हत्या का प्रयास-3, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-01, चोरी में-01 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-127 वाहनों से 2,19,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 40 ली०, विदेशी शराब-1.26 ली0, गांजा-65 ग्राम, ट्रैक्टर-01, ट्राली-01 एवं अपहृता-03 बरामद ।