Chhapra: सारण पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मढ़ौरा थानान्तर्गत चोरी की घटना का सफल उदभेदन करते हुए चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया है। साथ ही संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम चैनपुर स्थित विनोद कुमार राम, पिता-स्व० जमुना राम के पलानी से अज्ञात चोर के द्वारा विनोद कुमार राम के मोटरसाइकिल को चोरी कर ली गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-416/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार चोरी गयी स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर इसमें संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला उर्फ मनमोहन सिंह, पिता चंद्रमोहन सिंह, सा०-बैसटोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, विशाल कु० उपाध्याय, पिता-शंभू उपाध्याय, सा०-आवरी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और रनिश कुमार, पिता-स्व० कृष्णा मांझी, सा०-सेमरहिया, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण शामिल हैं।