सारण में अवैध हथियार एवं जिन्दा कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार
Chhapra: सारण में अवैध हथियार एवं जिन्दा कारतूस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-15.06.2025 को अमनौर थाना को गुप्त सूचना मिली की थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर हरनारायण मठिया के पास स्थित बाँसबाड़ी/झाड़ी में दो युवक अवैध कट्टा के साथ छुपे है एवं कहीं चोरी-छिनतई जैसे जघन्य अपराध कारति करने की योजना बना रहें है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए उक्त स्थान पर छापामारी कर 2 अपराधकर्मी को दो देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एवं एक बीना नंबर प्लेट के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि किसी राहगीर का दोपहिया, चारपहिया वाहन को लुटने की योजना बना रहें थे।
इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-184/25, दिनांक-15.06.25, धारा-313/3(5) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।
पुलिस ने इस मामले में मो० राजा उर्फ मो० आसिफ, पिता-मो० सबदुल्लाह, ग्राम-बथाना, थाना-मढौरा, जिला-सारण और मो० अरबाज, पिता-सहाबुद्वीन ग्राम-जोधौली बथाना, थाना-मढौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।