4 गृहभेदन कांड का उद्भेदन, चोरी गयी सामानों को किया गया बरामद
Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानान्तर्गत डकैती की योजना को किया विफल किया है। संलिप्त दो अपराधकर्मी को अवैध देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।
दिनांक-24.06.2025 को संध्या में अनमौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-धर्मपुर जाफर स्थित मनोज सिंह, पिता-पुकार सिंह के बाँसबाड़ी के समीप सात-आठ खुंखार, कुख्यात, कई एक थाना का वांछित अपराधकर्मी कट्टा-गोली एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित होकर रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी कर दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एवं दो चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये सभी कल आठ अपराधकर्मी अमनौर बाजार में ही किसी सोने-चांदी के दुकान में डाका डालने की पूर्ण तैयारी में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-197/25, दिनांक-24.06.25, धारा-310(4)/310(5) /310(6)/111/317(3)/317(4)/338/336(3) / 340 (2) एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अमनौर थानान्तर्गत विगत् एवं वर्तमान माह में घटित कुल-04 7-04 गृहभेदन की घटना कमशः कांड सं0-151/15, 161 161/25, 167/25 एवं 181/25 में अपने एवं अपने अन्य साथियों की पूर्ण संलिप्ता एवं सहभागिता को स्वीकार किया गया है। इनके निशानदेही पर उक्त चारो कांडों में चोरी गयी सोने-चांदी की आभूषण बरामद किया गया है। गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
राकेश नट, पिता स्व० रामचन्द्र नट उर्फ पहलवान नट, साकिन ओलहनपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, शिवनाथ नट, पिता-स्व० भूखल नट, साकिन-धर्मपुर जाफर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
जब्त, बरामद सामानों की विवरणी
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02, 3. चोरी की मोटरसाईकिल-02, 5. चांदी जैसा बिछिया 16 जोड़ा, 6. चांदी जैसा पायल-04 जोड़ा, 7. चांदी जैसा अंगुठी-05 जोड़ा, 8. चांदी जैसा विछिया 16 जोड़ा, 9. सोना जैसा मंगल सूत्र-06 पीस, 10. सोने जैसा अंगुठी-05 पीस, 11. सोने जैसे जिउतीया-03 पीस, 12. चांदी जैसा सिकरी-03 पीस।
गिर० अभि० राकेश नट का अबतक के ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. अमनौर थाना कांड सं0-175/16, दिनांक-13.10.18, धारा-395 भा०द०वि० ।
2. अमनौर थाना कांड सं0-91/18, दिनांक-07.06.18, धारा-395 भा०द०वि० ।
3. गरखा थाना कांड सं0-211/25, दिनांक-21.03.25, धारा-310 (4)/310 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
4. गरखा थाना कांड सं0-205/25, दिनांक-20.03.25, धारा-310 (2)/311 भा०न्या०सं० ।
5. मकेर थाना कांड सं0-62/18, दिनांक-14.05.18, धारा-457/380 भा०द०वि० ।
6. बनियापुर थाना कांड सं0-03/22, दिनांक-02.01.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
7. मढ़ौरा थाना कांड सं0-98/25, दिनांक 02.03.25, धारा-126 (2)/115(2)/74 /303(2)/352/351 (2)/3 (5) भा०न्या०सं० ।
8. मढ़ौरा थाना कांड सं0-438/18, दिनांक-09.09.18, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
9. मढ़ौरा थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-18.06.24, धारा-341/323/324/307 /379/504/506/34 भा० द०वि०।
10. मढ़ौरा थाना कांड सं0-311/18, दिनांक 06.07.18. धारा-147/148/149/323/324 /325/307/504/506 भा०द०वि० ।
11. अमनौर थाना कांड सं0-151/25, दिनांक-21.05.25, धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।
12. अमनौर थाना कांड सं0-161/25, दिनांक-25.05.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।
13. अननौर थाना कांड सं0-167/25. दिनांक-01.06.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।
14. अमनौर थाना कांड सं0-181/25, दिनांक-14.06.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।
15. अमनौर थाना कांड सं0-197/25, दिनांक-24.06.25, धारा-310 (4)/310 (5)/310(6)/111/317(3)/317(4)/338/336(3)/340 (2) एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।