Patna: बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मार दी। जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।

गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे। पटना के पनास होटल के पास उनका अपार्टमेंट था।

शुक्रवार की रात  गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे अपनी कार से नीचे उतरे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी।

गोपाल खेमका राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक थे।

0Shares

चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर:  भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिसमें सैकड़ों मवेशी ठूंसे हुए पाए गए। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और झारखंड से मवेशियों को लेकर सीमावर्ती जिलों तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क के कई अन्य तार जुड़ने की संभावना है। साथ ही ट्रकों और मवेशियों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई न केवल पशु तस्करी पर सख्त संदेश देती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

0Shares

Chhapra: साइबर अपराधियों पर सारण साइबर थाना द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप कई मामलों का उद्भेदन हुआ है। जिससे ठगी के  शिकार हुए पीड़ितों को राहत मिली है। वहीं कई मामलों में पीड़ितों के पैसे भी वापस मिले हैं।  

साइबर पुलिस ने आम लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से इस मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना द्वारा इस कांड में अभी तक कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनमें 3 अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, 2 अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर एवं कोलकाता से तथा 2 अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के मऊ एवं वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही साइबर थाना द्वारा ठगी हुए रुपयों में से अब तक 4 लाख 71 हजार पीड़ित को वापस कर दिया गया है।

Digital Arrest कर 45 लाख रुपये की हुई थी धोखाधड़ी 

पुलिस उपाधीक्षक सह सारण साइबर थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें वादी को इन्वेस्टीगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से कुल 45,86000 रु० का धोखा धड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11.24 धारा-303(2)/318(4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी) / 66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में गई थी 10 लाख की राशि
उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक और अभियुक्त जिसके खाते में वादी के 10 लाख 20 हजार रू का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बैंक के खाताधारक को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। 10 लाख 20 हजार रू की राशि में से पकड़ाये अभियुक्त द्वारा 8 लाख रूप्ये चेक के माध्यम से निकासी की गयी थी।

उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। सारण साइबर थाना द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस कांड के वादी को विभिन्न बैंको में फिज किये गये कुल 4 लाख 71 हजार रूप्ये की राशि वापस करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में निलाद्री बरूआ, पिता-डुडुल बरुआ, साकिन-15 मलंगा लेन, थाना-बउ बाजार, जिला-कोलकाता, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया है।

साइबर थाना को तुरंत दें साइबर क्राइम की जानकारी
पुलिस उपाधीक्षक सह सारण साइबर थानाध्यक्ष अमन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत थाना को दें। पुलिस पूरी तत्परता से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेगी। साथ ही साइबर सुरक्षा पोर्टल और टॉल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित, फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया।

सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर मकेर थानान्तर्गत विभिन्न कांडों में वांछित गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार गुड्डू साहनी पर पूर्व से कई कांड दर्ज हैं। 

ग्रइफ्तार गुड्डू साहनी पर 1. मकेर थाना कांड संख्या-60/19, दिनांक-29.03.19, धारा-188/272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बि०म०उ०नि० ।

2. मकेर थाना कांड संख्या-198/21, दिनांक-24.10.21, धारा-341/323/324/427/307/386/34 भा०द०वि० ।

3. मकेर थाना कांड संख्या-202/21, दिनांक-31.10.21, धारा-30/30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

4. मकेर थाना कांड संख्या-151/23, दिनांक-31.07.23, धारा-30 (ए) बि०म०उ०नि० ।

5. मकेर थाना कांड संख्या-01/24, दिनांक 02.01.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

6. मकेर थाना कांड संख्या-04/24, दिनांक-06.01.24, धारा 341/324/325/506/34 भा०द०वि० ।

7. मकेर थाना कांड संख्या-249/24, दिनांक-18.10.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि०।

8. मकेर थाना कांड संख्या-100/23, दिनांक-04.06.23, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

9. मकेर थाना कांड संख्या-65/25, दिनांक-24.03.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि०।

10. मकेर थाना कांड संख्या-75/25, दिनांक-12.04.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

11. मकेर थाना कांड संख्या-126/25, दिनांक-09.06.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

12. भेल्दी थाना कांड संख्या-290/24, दिनांक-05.09.24, धारा-8 (सी) / 21 (सी) NDPS एक्ट ।

13. परसा थाना कांड संख्या-76/24, दिनांक-06.03.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

14. परसा थाना कांड सं0-137/24, दि0-25.04.24, धारा-30 (ए)/32 (3)/41 बि०म० उ०नि० ।

15. परसा थाना कांड सं0-125/24, दि०-08.04.24, धारा-30 (ए)/32 (3)/41 बि०म० उ०नि० ।

0Shares

East Champaran,01 जुलाई(हि.स.)। जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है,कि अपराधियों ने 5 लाख रुपए नकद,लैपटॉप व कई साइन किये चेक के साथ ही अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है ,जिन्हे घायलवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली उनके बांह में लगी है।

अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में मारी गोली 

अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और चेक सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर कार से जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गौरा थानान्तर्गत मझवलिया गाँव में प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना हुई। इस दौरान चाकू लगने से एक व्यक्ति अयुब खान की मृत्यू हो गयी है। वहीं एक व्यक्ति मो० सिकन्दर जख्मी हैं, जिन्हे परिजन द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम बुलायी गयी है।

इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति मो० तौफिक को हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फर्दब्यान की कार्रवाई की जा रही है।

गौरा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर घटनास्थल एवं आसपास के संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना अंतर्गत विराट कुर्की संकल्प के तहत कुल 8 कुर्की का निष्पादन और 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण तथा कांड के वांछितों के विरूद्ध लगातार विशेष समकालीन अभियान विराट कुर्की संकल्प चलाया जा रहा है। इस संकल्प के तहत विगत् 24 घंटे में कुल-477 वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन कर कुल-71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-29.06.25 को कुल 08 कुर्की अधिपत्रों का निष्पादन किया गया एवं इस कार्रवाई के दौरान कुल 07 कुर्की वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटी 

1. बच्चू राय, पिता-स्व० सूरज राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

2. नुनु राय, पिता-संतलाल राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

3. शेरु राय, पिता-बच्चा राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

4. मुनारिक राय, पिता-भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. रंजन राय, पिता भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

6. मेघन महतो, पिता-रामएकबाल महतो, सा०-सबलपुर पुरानी चाईटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

7. सचिन्द्र राय, पिता-सीता राय, सा०-सबलपुर चहारम, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

0Shares

सोनपुर थाना अंतर्गत पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित दो अभियुक्त समेत पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

दो दोपहिया वाहन समेत अंग्रेजी शराब जप्त,

गिरफ्तार अभियुक्त रामजी राय एवं नुनु सिंह के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत पूर्व से आधा-आधा दर्जन कांड दर्ज हैं

chhapra: सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-28.06.25 को विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त 1. रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट/रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित 2. नुनु सिंह को अन्य तीन 3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच 4. संजीत कुमार एवं 5. आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमे पृथक रूप से सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 632/25, दिनांक-28.06.25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. रामजी राय, पिता-अमेरिका राय, साकिन जैतिया, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

2. नुनु सिंह, पिता-स्व० राजदेव सिंह, सा०-परवेजाबाद, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, पिता अशोक चौधरी, सा०-बरबट्टा, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

4. संजीत कुमार, पिता-स्व० शिवनाथ राय, सा०-चित्रसँपुर, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

5. आनंद कुमार, पिता-मुकेश प्रसाद राय, सा०+थाना-राजापाकर, जिला-वैशाली ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. रामजी राय :-

1. सोनपुर थाना कांड संख्या-51/01, दिनांक 22.03.2001, धारा-399/402/307 भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।

2. सोनपुर थाना कांड संख्या-515/19, दिनांक-20.07.19, धारा-147/148/149 /323/325/307/354/379/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

3. सोनपुर थाना कांड संख्या-03/20, दिनांक-01.01.20, धारा-147/148/149/341/323 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना कांड संख्या-985/22, दिनांक- 21/12/22 धारा-147/148/149/323/337/307/353/427/504 भा०द०वि०।

5. सोनपुर थाना कांड संख्या-76/2000, दिनांक-08.05.2000, धारा-363/364/366/366(ए) भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना कांड संख्या-217/25 दिनांक-14.03.25, धारा-126 (2)/115 (2)/191(1) /191(2)/191(3)/190/109/132/121(1)/121(2)/352/351(2)(3)/3(5) बीएनएस एवं 37 (बी) (सी) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

2. नुनु सिंह :-

1. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-434/18, दिनांक-15.05.18, धारा-147/148/149/341/323/448/379/504/506 भा०द०वि० ।

2. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 509/18, दिनांक-01.06.18, धारा 147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि० ।

3. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 502/20, दिनांक-28.06.20, धारा 147/148/149/447/342/323/324/307/387/379/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-37/23, दिनांक-14.01.23, धारा-452/427/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

5. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-985/22, दिनांक-21.12.22, धारा-147/148/149/323/337/307/353/504 भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-632/25, दिनांक-28.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

(शेष तीनों के आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है।)

 जप्त सामानों की विवरणी

1. दो पहिया वाहन-02, 2. मोबाइल- 02, 3. अवैध अंग्रेजी शराब-1.5 लीटर ।

0Shares

बिहार के जमुई में ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

पटना: बिहार में जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोड़ासी गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर शनिवार देर रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने “चोर-चोर” के नारे लगाते हुए पुलिस टीम पर पत्थरों की बारिश कर दी। इस हिंसक हमले में कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, जबकि पुलिस वाहन के शीशे टूट गए और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस पर हमले का यह सिलसिला रविवार की सुबह भी देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने लछुआड़ थाना का घेराव कर लिया। हिरासत में लिए गए नरेश कोड़ा (जिस पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज है) और लालकुमार को छुड़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने को चारों ओर से घेर लिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उल्टे पुलिस प्रशासन पर ही चोरी और महिलाओं से अश्लील हरकत जैसे गंभीर आरोप जड़ दिए।

फिलहाल, ग्रामीण अभी भी थाने में डटे हुए हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

0Shares

Nalanda , 28 जून (हि.स.)। जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-20 पर सत्रह नंबर के समीप शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने न्यू दुखी होटल पर सिगरेट न देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। होटल संचालक आनंद कुमार ने बताया कि चार युवक होटल पर पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे जब सिगरेट देने से मना किया गया तो पहले बहस शुरू हुई जिसके बाद बदमाशों ने कुछ ही देर में होटल पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया

होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि गोलीबारी की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर 112 की पुलिस टीम मौजूद थी लेकिन वे लोग गोली की आवाज सुनकर भी वहां नहीं पहुंचे। गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी पर गश्ती टीम मौके पर पहुंची है मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

0Shares

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

0Shares