Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानान्तर्गत डकैती की योजना को किया विफल किया है। संलिप्त दो अपराधकर्मी को अवैध देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

दिनांक-24.06.2025 को संध्या में अनमौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-धर्मपुर जाफर स्थित मनोज सिंह, पिता-पुकार सिंह के बाँसबाड़ी के समीप सात-आठ खुंखार, कुख्यात, कई एक थाना का वांछित अपराधकर्मी कट्टा-गोली एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित होकर रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी कर दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एवं दो चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये सभी कल आठ अपराधकर्मी अमनौर बाजार में ही किसी सोने-चांदी के दुकान में डाका डालने की पूर्ण तैयारी में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-197/25, दिनांक-24.06.25, धारा-310(4)/310(5) /310(6)/111/317(3)/317(4)/338/336(3) / 340 (2) एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अमनौर थानान्तर्गत विगत् एवं वर्तमान माह में घटित कुल-04 7-04 गृहभेदन की घटना कमशः कांड सं0-151/15, 161 161/25, 167/25 एवं 181/25 में अपने एवं अपने अन्य साथियों की पूर्ण संलिप्ता एवं सहभागिता को स्वीकार किया गया है। इनके निशानदेही पर उक्त चारो कांडों में चोरी गयी सोने-चांदी की आभूषण बरामद किया गया है। गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

राकेश नट, पिता स्व० रामचन्द्र नट उर्फ पहलवान नट, साकिन ओलहनपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, शिवनाथ नट, पिता-स्व० भूखल नट, साकिन-धर्मपुर जाफर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02, 3. चोरी की मोटरसाईकिल-02, 5. चांदी जैसा बिछिया 16 जोड़ा, 6. चांदी जैसा पायल-04 जोड़ा, 7. चांदी जैसा अंगुठी-05 जोड़ा, 8. चांदी जैसा विछिया 16 जोड़ा, 9. सोना जैसा मंगल सूत्र-06 पीस, 10. सोने जैसा अंगुठी-05 पीस, 11. सोने जैसे जिउतीया-03 पीस, 12. चांदी जैसा सिकरी-03 पीस।
गिर० अभि० राकेश नट का अबतक के ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. अमनौर थाना कांड सं0-175/16, दिनांक-13.10.18, धारा-395 भा०द०वि० ।

2. अमनौर थाना कांड सं0-91/18, दिनांक-07.06.18, धारा-395 भा०द०वि० ।

3. गरखा थाना कांड सं0-211/25, दिनांक-21.03.25, धारा-310 (4)/310 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

4. गरखा थाना कांड सं0-205/25, दिनांक-20.03.25, धारा-310 (2)/311 भा०न्या०सं० ।

5. मकेर थाना कांड सं0-62/18, दिनांक-14.05.18, धारा-457/380 भा०द०वि० ।

6. बनियापुर थाना कांड सं0-03/22, दिनांक-02.01.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

7. मढ़ौरा थाना कांड सं0-98/25, दिनांक 02.03.25, धारा-126 (2)/115(2)/74 /303(2)/352/351 (2)/3 (5) भा०न्या०सं० ।

8. मढ़ौरा थाना कांड सं0-438/18, दिनांक-09.09.18, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

9. मढ़ौरा थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-18.06.24, धारा-341/323/324/307 /379/504/506/34 भा० द०वि०।

10. मढ़ौरा थाना कांड सं0-311/18, दिनांक 06.07.18. धारा-147/148/149/323/324 /325/307/504/506 भा०द०वि० ।

11. अमनौर थाना कांड सं0-151/25, दिनांक-21.05.25, धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।

12. अमनौर थाना कांड सं0-161/25, दिनांक-25.05.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।

13. अननौर थाना कांड सं0-167/25. दिनांक-01.06.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।

14. अमनौर थाना कांड सं0-181/25, दिनांक-14.06.25 धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० ।

15. अमनौर थाना कांड सं0-197/25, दिनांक-24.06.25, धारा-310 (4)/310 (5)/310(6)/111/317(3)/317(4)/338/336(3)/340 (2) एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

0Shares

Chhapra: एकमा थानान्तर्गत जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड की घटना की  घटना में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.06.25 को मरवट पुलिया के पास गुड्डू यादव, पिता धुपनाथ यादव, साकिन-आमदाढ़ी, थाना-एकमा, जिला-सारण को जमीनी विवाद को लेकर 03 व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।

घटना के सूचना प्राप्त होते हीं एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में जख्मी गुड्डू यादव के फर्दब्यान के आधार पर एकमा थाना कांड सं0-245/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर त्वरित छापामारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त अजय कु० यादव, पिता-रौशन यादव, साकिन-आमदाढ़ी मरवट, थाना-एकमा, जिला-सारण और मुन्ना कु० यादव, पिता महंगु यादव, साकिन आमदाढ़ी मरवट, थाना-एकमा, जिला-सारण।

0Shares

Shillong, 25 जून (हि.स.)। मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर निवासी लोकेंद्र सिंह तोमर को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। तोमर वही व्यक्ति हैं जिनके इंदौर स्थित फ्लैट में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या के बाद शरण ली थी।

तोमर को जिला न्यायालय में पेश किया गया

सोमवार को ग्वालियर के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किए गए तोमर को मोहनापुर थाने में रातभर रखा गया। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया। मोहनापुर थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि तोमर को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आज उन्हें 72 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

सिएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तोमर की इस मामले में तलाश थी

पुलिस के अनुसार, तोमर पर हत्या से जुड़े अहम सबूतों को छिपाने और नष्ट करने में मदद करने का आरोप है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक वी. सिएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तोमर की इस मामले में तलाश थी।

“मैं इन आरोपों से वाकिफ हूं, लेकिन मैंने सिर्फ अपना फ्लैट किराए पर दिया था” – तोमर

हालांकि, तोमर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस के साथ जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं इन आरोपों से वाकिफ हूं, लेकिन मैंने सिर्फ अपना फ्लैट किराए पर दिया था। मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। जिस बैग की बात हो रही है, वह मेरे पास नहीं था। मुझसे सिर्फ जेम्स बात करता था।”

जांच एजेंसियों का मानना है कि सोनम ने हत्या के बाद एक संदिग्ध बॉक्स तोमर के फ्लैट में छिपाया था

जांच एजेंसियों का मानना है कि सोनम ने हत्या के बाद एक संदिग्ध बॉक्स तोमर के फ्लैट में छिपाया था। इससे पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने देवास से प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और अशोक नगर से सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को गिरफ्तार किया था। दोनों पर सोनम की फरारी में मदद करने का संदेह है।

उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे और 23 मई को सोहरा में लापता हो गए। राजा का सड़ा-गला शव 2 जून को एक जलप्रपात के पास खाई में मिला था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद वह असम, पश्चिम बंगाल, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची और अंततः 8 जून को गाज़ीपुर में आत्मसमर्पण किया। अब तक इस केस में सोनम, राज कुशवाहा, तीन शूटर सहित कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तोमर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस अब साजिश की पूरी परतें खोलने की कोशिश कर रही है।

0Shares

East Champaran, 25 जून(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। उक्त शव की पहचान तुरकौलिया नयका टोला गांव के मनोज सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी (16वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी देते एएसपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि चांदनी की हत्या उसके पिता मनोज ने ही किया था। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसने गड्डा खोदकर शव को गाड़ दिया था। पुत्री के प्रेम-प्रसंग के कारण पिता ने उक्त कदम उठाया। पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया

मनोज हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का रहने वाला है।वर्तमान में वह तुरकौलिया के नयका टोला में घर बनाकर रह रहा था।एएसपी ने बताया कि 20 जून को एक अज्ञात शव पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से मिला। तुरकौलिया थाना ने मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया।अनुसंधान के क्रम में बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई थी।इस दौरान सड़े गले शव के पास से एक पीले रंग का फ्रॉक भी मिला था। जिसपर कढ़ाई की गई थी और उस टेलर का टैग भी लगी थी।

वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ

अज्ञात शव के सड़े गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई है। फ्रॉक में लगे टैग से टेलर की पहचान कर टेलरिंग मास्टर से भी पूछताछ की गई,साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ।जिसके बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझा लिया है। पुत्री की हत्या करने वाले आरोपी पिता मनोज सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आ गया था,लोक लाज के डर से उसने बेटी की हत्या कर शव को गढ्ढा खोद कर छुपा दिया था।

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी निवासी व्यवसायी दिवाकर गुप्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमले की खबर से सनसनी फैल गई। इस हमले में दिवाकर गुप्ता झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।  

दिवाकर गुप्ता ने बताया कि बीती रात 3 बजे के करीब पड़ोसियों ने शोर मचाया की उनके घर के दोनों दरवाजों पर आग लगी हुई है। जिसपर वह वहां पहुंचे तो तेज आवाज के साथ आग की चपेट में आ गए। जिससे वह घायल हो गए हैं। उनका पैर, हाथ और चेहरा का कुछ भाग आग से झुलस गया। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

बड़े भाई से संपति विवाद

सदर अस्पताल में उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता से उनका संपति विवाद चल रहा है। उन्होंने ऐसी आशंका व्यक्त की है कि उनके बड़े भाई राजेन्द्र गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र तिवारी के द्वारा साजिश रची गई है।

दिवाकर गुप्ता फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। मौके से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।

हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति

सारण पुलिस ने बताया कि नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मौना चौक पुरानी गुड़हट्टी के पास दिवाकर कु० गुप्ता के आवास पर करीब सुबह 3 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पेट्रोल छिड़कर इनके आवास के दरवाजे के गेट पर एवं आवास के पीछे आग लगा दिया है एवं इस क्रम में पटाखों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान घर से बाहर निकलने के क्रम में दिवाकर कु० गुप्ता का पैर झुलस गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया है। जहाँ इलाजोपरान्त वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।

पीड़ित से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा आशंका जताई गई है कि इनका भाई राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं उनके दोस्त जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जितेन्द्र तिवारी को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर गहन जाँच की जा रही है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फर्दब्यान प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

विधायक ने भी जाना व्यवसायी का हाल 

घटना की सूचना मिलते ही छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल व्यवसायी से उनका हाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हैं सभी की जल्द गिरफ़्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। 

0Shares

शिलांग, 19 जून (हि.स.)। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय ने गुरुवार को दो दिन के लिए बढ़ा दिया।

इस सनसनीखेज हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने गुरुवार को सभी पांच आरोपितों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को अदालत में पेश किया। पुलिस ने सोनम और राज की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि जांच के शेष हिस्से पूरे करने के लिए और समय चाहिए। इस पर कोर्ट ने दोनों की पुलिस हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी। कोर्ट ने तीन अन्य आरोपितों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मढ़ौरा थानान्तर्गत चोरी की घटना का सफल उदभेदन करते हुए चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया है। साथ ही संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम चैनपुर स्थित विनोद कुमार राम, पिता-स्व० जमुना राम के पलानी से अज्ञात चोर के द्वारा विनोद कुमार राम के मोटरसाइकिल को चोरी कर ली गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-416/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार चोरी गयी स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर इसमें संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला उर्फ मनमोहन सिंह, पिता चंद्रमोहन सिंह, सा०-बैसटोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, विशाल कु० उपाध्याय, पिता-शंभू उपाध्याय, सा०-आवरी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और रनिश कुमार, पिता-स्व० कृष्णा मांझी, सा०-सेमरहिया, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: सारण में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में भेल्दी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि भेल्दी थाना कांड संख्या-341/24 के अभियुक्त बच्चा सिंह, पंकज सिंह एवं हरिदेव सिंह के विरुद्ध 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र समर्पित नहीं करने के कारण अभियुक्तों को बी०एन०एस०एस० की धारा 187 (3) का लाभ प्राप्त हुआ। उक्त बरती गयी लापरवाही के परिप्रेक्ष्य में पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना से निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध पांच (5) दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।

थानाध्यक्ष भेल्दी द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा द्वारा पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र, सारण वापस करने का निर्देश दिया गया है। तदनुसार सारण पुलिस का जिलादेश अंकित किया गया है. विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-2, शराब सेवन-12, वारंट में-11, हत्या का प्रयास-3, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-01, चोरी में-01 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-127 वाहनों से 2,19,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 40 ली०, विदेशी शराब-1.26 ली0, गांजा-65 ग्राम, ट्रैक्टर-01, ट्राली-01 एवं अपहृता-03 बरामद ।

0Shares

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में 15 अक्टूबर तक सभी घाटों पर बालू खनन पूरी तरह से बंद रहेगा। पर्यावरण संरक्षण और प्रभावी खनन प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक की अवधि में बालू की बिक्री केवल सेकेंड्री लोडिंग प्वाइंट्स और लाइसेंसधारक से होगी ताकि आम जनता और कार्य विभागों को बालू की आपूर्ति में किसी तरह की कमी न हो।

विभाग ने सभी संचालित और असंचालित घाटों तथा सेकेंड्री लोडिंग पॉइंट्स की ड्रोन वीडियोग्राफी कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है। यह कदम नदियों में बालू के पुनर्भरण का सटीक आकलन करने में सहायक होगा, जिससे आगामी वर्षों में घाटों की नीलामी और बंदोबस्ती को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त विभाग ने भारत सरकार की एजेंसी सीएमपीडीआई से बालू पुनर्भरण अध्ययन कराने के लिए मंत्रिपरिषद से प्रस्ताव स्वीकृत कराया है। यह अध्ययन वैज्ञानिक और निष्पक्ष तरीके से बालू के पुनर्भरण का आकलन करेगा, जिससे खनन प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

मानसून के दौरान बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने व्यापक उपाय किए हैं। अगर किसी आम नागरिक को बालू की कमी का सामना करना पड़ेगा तो वे अपने जिले के जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिला खनन पदाधिकारियों के नंबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

साथ ही कार्य विभागों को बालू की कमी से बचाने के लिए खनन विभाग कार्य विभागों को भी घाटों का बंदोबस्त करने को तत्पर है। इस संबंध में सभी कार्य विभागों को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है।

अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए विभाग ने छापेमारी में जब्त बालू को उचित सरकारी दर पर कार्य विभागों को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। यह कदम वैध खनन को प्रोत्साहित करने और विकास कार्यों की गति को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि राज्य में विकास कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहे और पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए। विभाग के इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए 19 जून 2025 को पटना में सभी जिला खनन पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वैध खनन को सुगम बनाने एवं आम जनता को किसी भी असुविधा से बचाने पर विचार किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा नई बस्ती स्थित एच०पी० गैस एजेंसी के गोदाम पर धावा बोलकर एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गैस गोदाम के अन्दर प्रवेश कर गोदाम के मैनेजर सुबोध सिंह को हथियार का भय दिखाकर रूपया छिन लिया गया।

उक्त सूचना पर नगर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-342/25, दिनांक-17.06.25, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कराया गया है। जिसमें कुल रकम 5 लाख 45 हजार 874 रुपये बताई गयी है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा धटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया।

पुलिस के अनुसार इस लूट कांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है। 

विगत 10 जून को गरखा थानान्तर्गत ग्राम-लाढ़पुर में अजय कुमार सिंह की हत्या छत पर सोये अवस्था में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध गरखा थाना कांड सं0-446/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपी रामचंद्र राय, पिता-शिव शंकर राय, साकिन-लाढ़पुर, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि इन्होंने मृतक से सूद पर पैसा मांगा था, जिसे मृतक ने देने से मना कर दिया तो आक्रोश में आकर इन्होंने अपने भाई अर्जुन राय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

इन्होंने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस कांड के अन्य अभियुक्त अर्जुन राय की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

 

0Shares