छपरा: नगर थाना क्षेत्र के रौजा पछियारी टोला में एक बच्चे समेत दो लोगों की शुक्रवार देर शाम कुँए में डूबने से मौत हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम में देरी से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने डाक बंगला रोड पर हंगामा और आगजनी की.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के रौजा पछुआरी टोला में विवाह समारोह में मटकोर का रस्म हो रहा था. इसी दौरान एक 8 साल का बच्चा अचानक कुँए में गिर गया. बच्चे के कुँए में गिरने से अफरा तफरी मच गयी. इसी बीच दो लोग बच्चे को बचाने के लिए कुँए में कूद गए.

इस घटना में रामजन्म सिंह का 8 वर्षीय पुत्र सरल और उसे बचाने कुँए में कूड़े पड़ोसी सुधीर कुमार सिंह उम्र 22 साल की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने की आगजनी, सड़क जाम

घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग देर तक पोस्टमार्टम नहीं होने से आक्रोशित हो गए. इस दौरान अस्पताल के सामने वाली सड़क को कुछ देर जाम कर टायर जला आगजनी की.
चुनाव ड्यूटी में तैनात था पोस्टमार्टम सहायक

पोस्टमार्टम में देरी का कारण पोस्टमार्टम सहायक का चुनाव ड्यूटी में जाना बताया जाता है. घटना की जानकारी आलाधिकारियों तक पहुँचने के बाद आनन-फानन में उसे चुनाव ड्यूटी से वापस बुलाने का आदेश जारी किया गया. तब जाकर पोस्टमार्टम हो सका.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 11 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीआईजी अजीत कुमार ने समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर अब तक की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की. 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 मई को राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका समूह की महिला सदस्यों की सभा तथा सारण प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. उक्त जीविका समूह की महिला सदस्यों की सभा तथा प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के प्रत्येक बिन्दुओं पर तीनों जिले के डीएम एवं एसपी के साथ तैयारियांे की समीक्षा की और निर्देश दिया कि 5 मई तक समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन अवश्य उपलब्ध करा दें. ताकि उसे समेकित कर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन तैयार कराया जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने जीविका के महिला सदस्यों के साथ होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के साथ-साथ इस अवसर पर विधि व्यवस्था की तैयारियों की भी समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मुख्यतः शराबबंदी, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून की तैयारी, बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन, अग्निकांड तथा पेयजल की समस्या से संबंधित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी.

बैठक में सारण के डीएम दीपक आनंद, सीवान के डीएम महेन्द्र कुमार, गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार, सारण के एसपी पंकज कुमार राज, सीवान के एसपी सौरभ कुमार साह, गोपालगंज के एसपी रवि रंजन कुमार, आयुक्त के सचिव, प्रवीण कुमार झा, उप निदेशक, स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी, लघु सिंचाई, विद्युत, भवन तथा प्रमंडल स्तरीय अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

उक्त जानकारी उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क सारण प्रमंडल बी. के. शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा(संतोष कुमार): गर्मी और तेज धूप से इन दिनों लोगों का जीवन जीना मुहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप उन्हें घर के अंदर ही रहने को मजबूर कर रही है. फिर भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति तथा कार्यों के करने के लिए ना चाहते हुए भी उन्हें घरों से बाहर निकलना पर रहा है.

गर्म धूप से आँखों के बचाव के लिए चश्मा वरदान है जो धूप से राहत के साथ आँखों को शीतलता प्रदान कर रहा है. शहर के बीचोबीच नगरपालिका चौक से थाना चौक तक दर्जनों चश्मे की दुकानें सजी हुई हैं. जहाँ लोग अपनी आवश्यकतानुसार कम कीमत में चश्मों को खरीद कर किसी प्रकार धूप से अपनी आँखों का बचाव कर रहे है.

ब्रांड को छोड़कर इन दुकानों पर 50 से 200 रुपये तक के चश्मे उपलब्ध है. जिसके कारण इन दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रहती हैं.

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने अपराध नियंत्रण वाद के तहत 22 आदतन आपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है और 29 कुख्यात अपराधियों को थाना से संबद्ध करते हुए आदेश दिया है कि वे प्रतिदिन थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि जिन आदतन अपराधियों को डीएम ने जिला बदर किया है उनमें, मांझी थाना के धनंजय सिंह, एकमा थाना के रंजीत ंिसंह, जनता बाजार थाना के बबलू सिंह, जनता बाजार थाना के ही पुपून सिंह, सहाजितपुर थाना के पंकज सिंह उर्फ बम सिंह, जनता बाजार थाना के भुवर सिंह, सहाजितपुर थाना के शैलेन्द्र प्रसाद उर्फ लुल्हा, एकमा थाना के अशोक राय, अवतार नगर थाना के नागेन्द्र उर्फ कारियावा, मांझी थाना के सुरेन्द्र सिंह, मांझी थाना के ही अंबुज पांडेय, मुफस्सिल थाना के अर्जुन सिंह, मुफस्सिल थाना के ही विनोद राय, मांझी थाना के विपिन मिश्रा, मुफस्सिल थाना के रूपेश कुमार सिंह उर्फ कालिया, मांझी थाना के अनिल सिंह, जनता बाजार थाना के दीपक कुमार यादव, पानापुर थाना के आलोक ंिसंह, पानापुर थाना के ही सत्यप्रकाश ंिसंह उर्फ गुल्ली सिंह, मशरख थाना के महेश सिंह, मशरख थाना के ही अजित कुमार सिंह एवं धमेन्द्र सिंह शामिल है.

जिन 29 अपराधियों को थानों से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है, उनके नाम है, बनियापुर थाना के मणिभूषण सिंह, सुनिल महतो, बलवंत सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र पांडेय, निलकमल उर्फ भुवर, शंभू पांडे, दरियापुर थाना के संजय राय, संजीत कुमार, मांझी थाना के दिलीप सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह, निरंजन सिंह, एकमा थाना के बंटी मिश्र, विनोद गिरी, सहाजितपुर थाना के समंजय सिंह, अवतार नगर थाना के राकेश सिंह उर्फ भूषण सिंह, उमेश सिंह, मुफस्सिल थाना के गुड्डु राय, पानापुर थाना के सुनिल सिंह, मशरख थाना के परमात्मा तिवारी, राजेश सिंह, दुधनाथ सिंह, नंदलाल तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, विन्देश्वरी प्रसाद, मुन्ना तिवारी, रिविलगंज थाना के शैलेश कुमार सिंह उर्फ अभिनाश सिंह, अरविन्द कुमार सिंह तथा राजा उर्फ राज कुमार सिंह शामिल है.

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को जिले के लहलादपुर एवं एकमा प्रखंड में वोटिंग हुई. प्रशासनिक सख्ती के कारण वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई. मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. लहलादपुर में 61 और एकमा में 56 प्रतिशत वोटिंग हुई. प्रथम चरण के वोट प्रतिशत से इस बार कुछ अधिक मतदान हुआ.

डीएम, एसपी ने लिया जायजा

लहलादपुर एवं एकमा प्रखंड के मतदान केन्द्रों का डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने जायजा लिया. प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफल रहा.

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में दिखा उत्साह

मतदान को लेकर भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद वोटरों में उत्साह था. इस चरण में लहलादपुर में 61 और एकमा में 56 प्रतिशत वोट पड़े. जो पहले चरण के वोट प्रतिशत से अधिक है. वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी है.

गुमराह करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि गलत सूचना देकर गुमराह करने वाले लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए यात्री को बजरंग दल के सदस्यों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित यात्री गोरखपुर के खजनी तहसील, शिकरीगंज, महादेवा बाज़ार निवासी हेमलाल कसोधा बताया जाता हैं. बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को कुछ सदस्य अपने निजी कार्य से जंक्शन गये थे, जहां उन्हें नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए एक यात्री के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली.

जिसपर अन्य सदस्यों की सहायता से पीड़ित यात्री को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही पीड़ित यात्री को ठीक होने के पश्चात् उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया.

मदद करने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार, नगर संयोजक मंजेश कुमार, लक्ष्मी नारायण और नरेश कुमार आदि शामिल थे.   

0Shares

छपरा: सारणवासियों के लिए गर्व की बात है कि जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के डीएम दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. पटना में आयोजित इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के     सचिव पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इसका श्रेय सारणवासियों को जाता है क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह मुकाम पाना मुश्किल था.

डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने न केवल सारण जिले में पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता अर्जित की है बल्कि वर्षो से लंबित दीघा-पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल को चालू कराने का मार्ग प्रशस्त किया.

बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में ही वर्षो से भरपुरा में अतिक्रमित 200 मकानों को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके कारण दीघा रेल-सह-सड़क पुल चालू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

पहले भी कई बार हो चुके है सम्मानित 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद अपने प्रशासनिक कौशल के बदौलत इससे पहले सारण जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2015 में राष्ट्रीय स्तर के  पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे. 

0Shares

छपरा: ड्यूटी देने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को होम गार्ड के जवानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर रहे जवानों ने ड्यूटी देने में घोर अनियमितता का आरोप लगाया.

जवानों ने होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पाण्डेय पैसे लेकर ड्यूटी देने का आरोप लगाया. जवानों का कहना था कि जिले में 10 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए कुछ सिपाहियों के ड्यूटी कमान एक साथ ही पैसे लेकर काट दिए गए है. जबकि जो पैसे देने से इनकार कर रहे है उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है.

वही इस आरोप का होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पांडेय ने सिरे से नकारते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.

0Shares

छपरा(कबीर अहमद): पूरी ज़िंदगी की कमाई एक पल में खो देने का दर्द, खोने वाले से बेहतर और कौन समझ सकता है. दुनिया दो पल के लिए तो सांत्वना दे सकती है लेकिन वो दर्द को न तो कम कर सकती है ना ही महसूस कर सकती है.

सुबह में आँख खुली नही की शाम में घर में चूल्हा कैसे जलेगा इसकी चिंता सताने लगती थी. ऐसे ही कई परिवार जिसके पास अपनी ज़मीन नही किराया पर ठिकाना और वो भी एक पल में सब ख़ाक हो गया. वो प्यारी सी कुटिया जो महल से कम नहीं थी. अब वो भी नही रही.

जिले में इन दिनों तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लोग आग के लगने से एक पल में अपने जीवन भर की कमाई को खो दे रहे है.

रविवार की दोपहर शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के मिर्चईया टोला मुहल्ले में एक परिवार की ज़िन्दगी भर की कमाई पल में आगलगी से ख़ाक हो गयी. किराये की ज़मीन पर ज़िन्दगी भर की कमाई और पाई-पाई जोड़कर मोहम्मद अली ने अपना आशियाना बनाया था. वह एक पल में सब ख़ाक हो गया. मोहम्मद अली की पत्नी ने बार बार कह रही थी कि मेरे के पास अब कुछ नही बचा. जो पैसे थे घर में वो भी जल गए. सर के ऊपर जो छत संजोया था वो भी अब नही रहा. 20160424060133

वही दूसरी ओर गड़खा थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. यह केवल एक दिन की बात नहीं पिछले एक महीने के अंदर लगभग सैकड़ों घर आग की चपेट में आये है और लोग बेघर हुए है.   

यह हाल किसी एक परिवार का नहीं बल्कि जिले के कई परिवार इस विभीषिका से जूझ रहे है. जिले में लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से कितनों के आशियाने उजड़ गए और कितनो ने अपनों को खो दिया. कुदरत के इस कहर से कई लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हुए है. मुआवजे के नाम पर जो भी सरकारी सहायता मिल रही है. वह महज एक औपचारिकता मात्र है. जीवन भर संजोया एक पल में गवां बैठे लोगों को अब समझ नहीं आ रहा की जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर फिर से कैसे लाया जाए.

{फोटो: अमन कुमार, छपरा टुडे} 

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के रिविलगंज एवं मांझी में वोट डाले गए. रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुई. जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन रिविलगंज एवं मांझी के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में कामयाब रहे. रिविलगंज के सिताब दियारा के सीमाई इलाके जहां चुनाव में गड़बडियों का लम्बा इतिहास रहा है वहां भी डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफलता हासिल की वहीं प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने भी रिविलगंज एवं मांझी के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. 

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

इसे भी पढ़े तपती धूप में भी वोटरों में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया वोट

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में उत्साह था। यहीं कारण है कि रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोट पड़े. हालाकि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी थी.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि आगे के सभी चरणों में और भी प्रशासनिक सख्ती देखने को मिलेगी और असामाजिक तत्वों के मंसूवे पूरी तरह फेल होंगे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा( सुरभित दत्त सिन्हा) : पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रविवार को जिले के दो प्रखंडों रिविलगंज और मांझी में हुए मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान अधिक देखने को मिला. अधिकतर बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. 10

मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में भी रुझान देखा गया. बुजुर्ग अपने परिवार के लोगों के सहयोग से मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट किया. वही पहली बार वोट दे रहे युवा मतदाता भी वोटिंग को लेकर सजग दिखे.

फोटो में देखे चुनाव के रंग पंचायत चुनाव का पहला चरण: भीषण गर्मी के बावजूद दिखा वोटरों में उत्साह

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान जारी

पंचायत चुनाव 2016
रिविलगंज के दिलीयारहीमपुर पंचायत के बूथ संख्या 86 पर पेड़ की छाँव में खड़े मतदाता

गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचे. कई बूथों पर टेंट की व्यवस्था थी पर कई ऐसे भी बूथ थे जहाँ मतदाता धूप से बचने के लिए पेड़ की छाया का सहारा लेते देखे गए.  

कुल मिला कर पंचायत चुनाव का पहला चरण जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. सारण के जिलाधिकारी और एसपी ने बूथों का जायजा लिया. 

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क) 

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को रिविलगंज और मांझी प्रखंड में मतदान होगा. मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

मोबाईल फोन के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंध रहेगा. किसी भी स्थिति में कोई भी प्रत्याशी, मतदाता या एजेन्ट सुरक्षा गार्ड को मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: दो प्रखंडों में मतदान कल, बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टी

डीएम दीपक आनंद ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान केन्द्रों पर किसी भी असामाजिक तत्व पर संदेह होने पर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की सख्ती के आगे असामाजिक तत्वों की एक नहीं चलेगी और पंचायत चुनाव पूरी तरह स्वच्छ एवं भयमुक्त होगा. एसपी पंकज कुमार राज ने कहा कि हम स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में कामयाब होंगे. 

जिले में 10 चरणों में होना है पंचायत चुनाव 

13083267_999553730100451_4163301383309847612_n

0Shares