छपरा: एक घंटे हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को जलजमाव का सामना करने को मजबूर कर दिया है. नगरपालिका द्वारा जल निकासी के लिये समुचित उपाय नहीं किये जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो गयी है. यहाँ तक की जिलाधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, आयुक्त कार्यालय, नगर थाना सभी जगह जलजमाव होने से आम के साथ साथ खास लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगरपालिका द्वारा जलजमाव को रोकने के लिए पहले से कोई करवाई नहीं करने से स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है.

गुरुवार को एक घंटे हुए बारिश में गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल रोड,  डाक बंगला रोड यहाँ तक की समाहरणालय के सामने के सड़क पर भी जलजमाव हो गया. सड़कों पर जलजमाव से पैदल और दो पहिया और नीचे वाहनों को चलने में दिक्कत आयी. इंजन में पानी चले जाने से कई वाहन बीच में ही बंद हो गए जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी.

शहर में जलजमाव की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में इसके निराकरण के लिये नगरपालिका और जिला प्रशासन को समुचित कदम उठाने की जरुरत है.

0Shares

सीवान: जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में इन दिनों भाजपा नेताओं में काफी सक्रियता देखने को मिल रहीं है. भाजपा के कदावर नेता व पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह के नेतृत्व में रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डोर-टू- डोर घूमकर लोगों को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है.

पिछले दिनों भाजपा नेताओं की टोली ने पूर्व विधान पार्षद के नेतृत्व में रघुनाथपुर के संठी, राजपुर, आदमपुर, रघुनाथपुर, नरहन, नवादा, हरपुर, कौसर, पंजवार, गभिरार, टारी, निखती कला, हरनाथपुर, खुजँवा, चकरी, कुसहारा आदि गांवों में जाकर दर्जनों लोगों को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया. इस मौके पर भाजपा नेताओं की टोली में जिला पार्षद राजबली मांझी, मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह, लक्ष्मीकांत प्रसाद, दिलीप भगत, महीपाल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सदस्यता अभियान में हम जहां लोगों को पाटी का सक्रिय सदस्य बना रहें है. वही आम लोगो के बीच केन्द्र सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्यों के संबंध में भी विस्तार से बता रहें है.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

छपरा: मंगलवार की देर शाम शीतलपुर में हुए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में छपरा सर्राफ संघ ने कैंडिल मार्च निकाला. स्वर्ण व्यवसायियों ने शहर के नगरपालिका चौक के पास बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर पुलिस प्रशासन से हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की.

विदित हो की मंगलवार की शाम अपराधियों ने दिघवारा थानान्तर्गत बस्तीजलाल के समीप शीतलपुर के स्वर्ण व्यवसायी सुबोध प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

0Shares

सीवान: जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बुधवार को पुरे दल-बल के साथ नौतन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस मौके पर कई ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया.
इस मौके पर जीविका समूह की महिलाओं ने जहाँ क्षेत्र में कार्य करते समय हो रहें असुविधाओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया वही कई ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने का आग्रह किया. जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने इन दोनों मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभिनव भारती व अंचलाधिकारी विमल कुमार घोष सहित प्रखंड व अंचल स्तर के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें.
साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

छपरा: सारण जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तटबंधों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने पानापुर, मकेर, तरैया, परसा, दरियापुर, अमनौर एवं सोनपुर में स्थित 80 किलोमीटर तटबंध का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव के लिए सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. बचाव के लिए किये जा रहे एसबी, गेबियोन, नाइलोन, क्रेट, बीए, वायर, एम्प्टी सीमेंट बैग, का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाल्मीकि नगर बराज से गंडक नदी में 3.60 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे निचले स्थानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

जिलाधिकारी ने निचले इलाकों के लोगों से संभावित बाढ़ के मद्देनजर घर खाली कर चिन्हित शरणस्थलों पर शरण लेने की अपील की.

0Shares

छपरा: ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में कैंडिल मार्च का आयोजन नगरपालिका चौक से थाना चौक तक किया गया. क्लब द्वारा थानाचौक पर स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धान्जली दी गई. 

rotary
थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाते रोटरी सारण के सदस्य.

भारत माता की जय, जय जवान नहीं भुलेगें तुम्हारा बलिदान, वन्दे मातरम्, शहीद जवान अमर रहे के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, मो०चाँद, मो०रिजवान, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, तमीम अनवर, रविशंकर कुमार, मो•एखलाक, मो•दानिश फिरोज,अमन राज, आजम ईरशाद, मो•मुस्तफा आदि उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: ‘भारतीय राजनीति में व्यक्तिगत जनगणना की भूमिका’ विषयक तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन स्थानीय रामजयपाल महाविद्यालय में किया गया.

सेमिनार का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करते हुए प्रो रामाश्रय सिन्हा ने वर्त्तमान की राजनीति और आजादी के बाद की राजनीति के अंतर को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था जातीय समीकरण पर आधारित हो चुकी है. पंचायत से लेकर जिला, राज्य यहाँ तक की राष्ट्रीय स्तर पर भी जातिगत आधारित राजनीति अपना प्रभाव कायम कर रही है.

वही प्रो. लाल बाबू यादव ने विषय वस्तु से छात्रों को अवगत करते हुए व्यक्तिगत जनगणना के महत्व और कुप्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावे प्रो. एच के वर्मा, डॉ. पूनम कुमारी, प्रो. विपिन बिहारी ने भी अपने विचार रखे.

आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार के प्रथम दिन छात्रों की उपस्थिति भले ही कम दिखी लेकिन शिक्षको में उत्साह देखा गया. छपरा के अलावे सिवान और गोपालगंज के भी राजनीति विज्ञान से जुड़े शिक्षको ने भी सेमिनार में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिदार्थ शंकर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया.

0Shares

छपरा: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर के छात्र संगठनों द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों ने कारगिल में भारतीय सेना को मिली जीत का जश्न मनाया और उस युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थानीय इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर ‘कारगिल विजय दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखते हुए वीर शहीदों को याद किया.

वहीं शोध विद्यार्थी संघ (RSA) ने भी नगरपालिका चौक पर उत्साह पूर्वक ‘कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर आतिशबाजी की और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने विजय दिवस के अवसर पर कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल में जिस प्रकार दुश्मनों को करारा जवाब दिया था हम सब के लिए गर्व की बात है.

आज के इस ‘कारगिल विजय दिवस’ कार्यक्रम में ABVP और RSA के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल ने सोमवार देर शाम शहर के विभिन्न जगहों का जायजा लिया. आयुक्त के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद थे.

आयुक्त लगभग साढ़े दस बजे शहर का जायजा लेने निकले और एक घंटे तक उन्होंने भगवान बाज़ार, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौन चौक हथुआ मार्केट, गाँधी चौक आदि जगहों का जायजा लिया.

आयुक्त इस दौरान अतिक्रमण और शहर की सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटवाने और सफाई सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया. आयुक्त ने हथुआ मार्केट का भी जायजा लिया. आयुक्त ने गाँधी चौक स्थित लोकमान्य विद्यालय में जलजमाव को भी देखा और पानी निकालने के लिए नगरपालिका को निर्देश दिया गया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण और गन्दगी दिखी है. उन सब को हटाया जायगा.

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार): पचरुखी चीनी मिल के जमीन पर कब्जा को लेकर दिनों-दिन नया विवाद सामने आते जा रहा है.

रविवार को जहाँ सीवान के दो प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा बङहरिया जदयू विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया वही सोमवार को विधायक के समर्थकों ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

बता दे कि कभी सीवान की पहचान रहें पचरुखी चीनी मिल आज की तिथि में एक जबरदस्त विवाद का केन्द्र बनते जा रहा है.
गौरतलब हो कि वर्षों पहले चीनी मिल बंद हो गया और मिल के जमीन पर बैक का कर्ज होने के कारण पिछले दिनों न्यायालय के अनुमति से बैक ने मिल के जमीन को नीलाम किया जिसे कुछ लोगों ने खरीद लिया. जब से जमीन की खरीद-बिक्री हुई है तब से हमेशा कुछ न कुछ विवाद उत्पन्न हो रहा है.

गौरतलब हो कि मिल के जमीन पर कई लोगों का अवैध कब्जा है तो कुछ लोग कब्जा करने के फिराक में थे लेकिन न्यायालय के आदेश ने सबके मंसूबा पर पानी फेर दिया.
रविवार को जब बैक के द्वारा किए गए नीलामी में खरीदी गईं जमीन पर कब्जा लेने सीवान के दो प्रमुख चिकित्सक पचरुखी पहुंचे तो स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह के गुर्गो ने केवल चिकित्सकों के साथ मारपीट ही नहीं बल्कि विधायक ने फोन कर चिकित्सकों को धमकाने के साथ- साथ रंगदारी की भी मांग कर दिया. जिसको लेकर डाक्टर विक्रम सिंह चौहान व डाक्टर नवलकिशोर पाण्डेय के आवेदन विधायक के द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप के मामले में पचरुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
वही सोमवार को विधायक के समर्थकों के द्वारा दोनों चिकित्सकों के खिलाफ भी मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पचरुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार पुरे मामले पर उच्चाधिकारी द्वारा नजर रखी जा रही हैं.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार): पवित्र श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर शिवभक्तो के आस्था का सैलाब उमड़ा. सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम, गुठनी के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम शिव मंदिर, सीवान नगर के महादेवा शिव मंदिर, दरौली के चकरी गाँव स्थित विशालकाय शिवलिंग, सिध्द गुफा, जमनपुरा स्थित अनंत धाम, महादेव शिव मंदिर, मैरवा धाम, हसनपुरा के टेलकथु स्थित प्राचीन व नया शिव मदिर, अरंडा पवित्र दाहा नदी(बाणगंगा) के तट पर स्थित प्राचीन शिवालय, मलाहीडीह स्थित बद्रीनाथ धाम सहित उसरी-बुजुर्ग, गायघाट, हसनपुरा,सहूलि, रजनपुरा, माईराम के मठिया, गरीब दास के मठिया, खुद्ददी दास के मठिया, चाँद-परसा, हरपुर-कोटवा समेत जिले के तमाम शिवालयों में शिवभक्तो द्वारा भगवान भोले भंडारी के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर धतूरे के पुष्प, बेलपत्र, हल्दी, चंदन, अक्षत, बेर, अगरबत्ती, भस्म, दूध, दही, मधु, घी समेत अनेकोनेक पूजन सामग्रियो के साथ पूजन-अर्चन कर कुशलकामना की प्रार्थना की गई. इस दौरान महिला,पुरुष,बच्चों सहित तमाम शिवभक्तो के हरहर महादेव, जय शिव तथा जय शिव के जयघोष व मंदिर के घंटो व शंखो के शंखनाद से पूरा शिवालय गुंजायमान रहा.

पहली सोमवारी को ले भक्तो की भारी भीड़ बीती रात्री से ही विभिन्न शिवालयों में लगनी शुरू हो गई थी. विभिन्न शिवालयों में हजारो की संख्या में शिव भक्तो की लम्बी कतारे जलाभिषेक व पूजा-अर्चन को देखि गई. वही पावन सावन मास की पहली सोमवारी को ले स्थानीय प्रशासन से ले जिला प्रशासन तक विधिव्यवस्था व शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुविधा के लिये मंदिर प्रशासन व प्रबंधन समिति के लोगो के साथ कदम ताल करते दिखे. 

विभिन्न शिवालयों में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के गर्भगृह, प्रवेश द्वार समेत अन्य स्थानों पर दर्जनों दंडाधिकारी तैनात किये गए थे. मंदिर परिसर में पूजन सामग्री, पुष्प, मिटटी के जल कलश, प्रसाद की दुकानों पर शिव भक्तो की भारी भीड़ देखि गई.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

छपरा: शहर के व्यस्ततम मौना पकड़ी महावीर मंदिर के समीप सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने व्यवसायी से 5 लाख रुपये लूट लिए.  दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी. लूटकांड की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.    

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौना पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट की कृषि विकास शाखा से अभिषेक कुमार नामक व्यवसायी पांच लाख रुपये निकालकर जा रहा था तभी बैंक के बाहर पहले से घात लगाये बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिए और फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शहर के अतिव्यस्त इलाके में हुई इस लूट की घटना ने लोगों को पुलिस के कार्यशैली पर सोचने को मजबूर कर दिया है.       

0Shares