बारिश से जलमग्न हुई शहर की सभी सड़कें

छपरा: एक घंटे हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को जलजमाव का सामना करने को मजबूर कर दिया है. नगरपालिका द्वारा जल निकासी के लिये समुचित उपाय नहीं किये जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो गयी है. यहाँ तक की जिलाधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, आयुक्त कार्यालय, नगर थाना सभी जगह जलजमाव होने से आम के साथ साथ खास लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगरपालिका द्वारा जलजमाव को रोकने के लिए पहले से कोई करवाई नहीं करने से स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है.

गुरुवार को एक घंटे हुए बारिश में गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल रोड,  डाक बंगला रोड यहाँ तक की समाहरणालय के सामने के सड़क पर भी जलजमाव हो गया. सड़कों पर जलजमाव से पैदल और दो पहिया और नीचे वाहनों को चलने में दिक्कत आयी. इंजन में पानी चले जाने से कई वाहन बीच में ही बंद हो गए जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी.

शहर में जलजमाव की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में इसके निराकरण के लिये नगरपालिका और जिला प्रशासन को समुचित कदम उठाने की जरुरत है.

0Shares
A valid URL was not provided.