छपरा: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पाकिस्तान में स्थापित हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा का मुद्दा लोकसभा में उठाया है. उन्होंने पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को पहुँचाए जा रहे नुकसान को लेकर सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करते हुए प्रशासनिक स्तर पर कारवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है.

सांसद सिग्रीवाल ने सदन को बताया कि लगभग 170 वर्ष पूर्व छपरा (सारण) के दहियांवा मुहल्ले के संत परमहंस अद्वैतानंद जी महाराज देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए पाकिस्तान के टेरी पहुंचे थे. परमहंस महाराज ने उस जगह पर काफी दिनों तक प्रवास किया और टेरी में ही समाधी ले ली. उनकी प्रसिद्धि के कारण वहां उनके हजारों भक्त एवं अनुयायी हो गए. उन्ही अनुयायियों ने उनके समाधी स्थल पर एक मंदिर का निर्माण कराया जो 1997 तक यथावत था किन्तु इसके बाद पाकिस्तानी चरमपंथियों ने समाधी स्थल और मंदिर को काफी नुकसान पहुंचाया.fb

हिन्दू साम्प्रदाय के लोगों ने इस मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी जिसके बाद पुनर्स्थापना का आदेश भी पारित किया गया था किन्तु पाकिस्तान सरकार आदेश के अनुपालन में सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है.

सांसद ने केंद्र सरकार से इस मामले में अतिशीघ्र कारवाई करने की मांग करते हुए पाकिस्तान में स्थापित हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा हेतु प्रशासनिक पहल करने का मुद्दा उठाया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) की छपरा इकाई ने  कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जागो चौधरी के नेतृत्व में जगदम महाविद्यालय से सत्र 2016-17 के लिए  NSS सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया.

NSS में होने वाले पंजीयन कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से परिचित कराया गया. अभियान के पहले दिन 16 छात्र और 28 छात्राएं NSS से जुड़ीं. ज्वाइन NSS नाम से चलाए जा रहे इस अभियान में मंटू कुमार, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, नीतू कुमारी, रिंकी कुमारी, अमृता कुमारी, संजीव कुमार प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे. यह अभियान 23 जुलाई तक चलाया जायेगा.

0Shares

छपरा (प्रभात किरण हिमांशु): समाज के सक्षम लोग अपने-अपने तरीके से गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करते आये हैं पर स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब के छपरा इकाई रोटरी सारण ने असहाय लोगों के मदद के लिए ‘रोटी बैंक’ खोलने का निर्णय लेकर समाजसेवा का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था के सदस्य इस योजना को धरातल पर लाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं. इस समाजोन्मुखी योजना के शुभारम्भ के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

रोटरी सारण के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार ने इस योजना के सन्दर्भ में बताया कि रोटरी सारण गरीब और असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए शहर में एक ‘रोटी बैंक’ खोलेगी जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा. रोटरी सारण की 6 सदस्यीय कमिटी इस योजना की मोनिटरिंग करेगी. इस के तहत वार्ड सदस्यों एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो असहाय है या ऐसे बुजुर्ग जो अपने परिवार द्वारा प्रताड़ित होकर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर है. इन लोगों को संस्था एक कूपन उपलब्ध कराएगी जिसके माध्यम से ‘रोटी बैंक से इन्हें भोजन उपलब्ध हो सकेगा. शहर के थाना चौक पर रोटी बैंक की पहली शाखा खोलने का प्रस्ताव है.

यहाँ देखे क्या कहते है रोटेरियन

पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि रोटरी सारण ने इस योजना को सफल बनाने के लिए घरेलु महिलाओं से अपील की है कि वो खाना बनाते समय एक व्यक्ति का भोजन अधिक बनाए जिसे क्लब के वॉलेंटियर्स एकत्रित कर बैंक में जमा करा देंगे और वहीं से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा.

रोटरी सारण की यह सोंच हमारे समाज के लिए वाकई प्रेरणादायक है. क्लब का ये कहना है कि जब तक हमारे संस्था का अस्तित्व रहेगा तब तक हम इस योजना से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे. रोटरी सारण का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए निश्चित ही आशा की नई किरण लेकर आएगा.

CT ब्यूरो के साथ प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट

0Shares

छपरा: पूर्वोतर रेलवें के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को छपरा जंक्शन एवं नवनिर्मित छपरा थावे अमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा थावे के बीच 107 किलोमीटर अमान परिवर्तन कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके रेलखंड पर 20 सितम्बर तक परिचालन शुरू हो जाएगी. इस रेल खंड पर 24 हाल्ट बनाये गये है.

उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में जंक्शन पर कोच इंडिकेशन सिस्टम लगा दिया गया है. जंक्शन पर स्वचालिक सीढी दो महिनों के अंदर पूर्ण हो जाएगा. इसके अलावें छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे.

इस अवसर पर डीआरएम एसके कश्यप, वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सदर प्रखंड के हेल्थ मैनेजर विकास कुमार दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. सूत्रों के अनुसार निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर चल रहे जेनरेटर का बिल पास करने के एवज़ में संचालक रणजीत कुमार से 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. जिसके बाद निगरानी को सूचित किया गया. निगरानी की टीम ने हेल्थ मैनेजर को 10 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया.

0Shares

छपरा: कश्मीर में  सेना  द्वारा मारे गए आतंकी को पाकिस्तान द्वारा शहीद बताये जाने और पाकिस्तान में इसे लेकर काला दिवस मनाये जाने के विरोध में बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला फूंका.

बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक से जुलूस निकाला जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर पहुंची जहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.

इस दौरान कार्यकर्ता भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राजू सिंह, धनंजय कुमार, रंजन मिश्रा, लक्ष्मी नारायण समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.  

अमरनाथ यात्रियों ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला, पाकिस्तान का झंडा भी जलाया 

0Shares

छपरा: सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने फूलो का गुलदस्ता देकर आयुक्त का स्वागत किया. 

प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त ने कहा कि कार्यो का निष्पादन त्वरित गति से हो. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय के कार्यो को त्वरित गति से निष्पादित करे. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों एवं जनता के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है.

आयुक्त ने आयुक्त के सचिव को निर्देश दिया कि प्रत्येक महीने में निश्चित रूप से एक दिन सारण प्रमंडल के सभी जिलो के जिलाधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित करे, ताकि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाय. बैठक में सारण प्रमंडल छपरा के विधि व्यवस्था की भी समीक्षा हो. इस बैठक से पूर्व सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हो. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनता के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे. DSC02775

प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त ने सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, उप निदेशक योजना, उप निदेशक सांख्यिकी, उप निदेशक जनसम्पर्क एवं सभी कार्यालयो का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए. DSC02766

इस अवसर पर आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री सचिदानन्द चौधरी, उप निदेशक कल्याण रतन कुमार, उप निदेशक सांख्यिकी सुरेश स्वप्निल, प्रभारी उप निदेशक जनसम्पर्क अनिल कुमार चौधरी, प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आज समाहरणालय सारण के सभाकक्ष में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

बैठक के बाद उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विचार विमर्श हुआ. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 21 से 22 जुलाई को इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित होगा. 21 जुलाई को जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, सदस्य एवं सभी ग्राम पंचायत के मुखिया का उन्मुखीकरण होगा. 22 जुलाई को ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में छपरा के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जाकिर नाइक का पुतला फूंका गया तथा पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया.

अमरनाथ यात्रा से लौट कर आये लोगों ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच एक मार्च निकाला जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद, जाकिर नायक मुर्दाबाद के नारें लगाए गए.

विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्यामबिहारी अग्रवाल ने बताया कि जब से बुरहान वानी आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है तभी से अमरनाथ गए यात्रियों को बाधा पहुंचायी जा रही है. विगत 03 जुलाई को छपरा से अमरनाथ यात्रियों का जत्था गया था जिसमें बहुत से यात्रियों को गम्भीर चोटें आई है तथा महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से अमरनाथ की यात्रा सुरक्षित तरीके से कराने तथा यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की माँग की है.

इस विरोध प्रदर्शन में श्याम बिहारी अग्रवाल, पप्पु चौहान, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार रिबाॅक , विकास कुमार, नन्दु महतो, मुन्नू सिंह, मोहन जी, लाल बाबु राय, रितेश कुमार, हेमन्त कुमार, मन्टु बाबा, अजय राय, किशन गुप्ता, बासुकी, संजय प्रसाद, संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, उदय शर्मा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

0Shares

छपरा: रोटरी क्लब सारण के 12वें चेंजओवर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी आर. भरत एवं असिस्टेंट डीजी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. ROTARY 3

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोटेरियन अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोटेरियन राजेश कुमार जायसवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई.

rotary 2

कार्यक्रम में छपरा विधायक सी एन गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, रोटरी क्लब छपरा, सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी समेत क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए.

इससे पहले रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष डॉ. भरत रामचन्द्रन ने किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दस फलदार वृक्ष लगाया गया. स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन के सुपुर्द किया गया. 20160717_104624

इसके साथ ही रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया. जिनमे शेरपुर निवासी बिमला देवी तथा कटहरी बाग निवासी रीता देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अनुप कुमार, राजेश फैशन, रोहित कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजू अग्रवाल, विजय ब्याहुत, सोहन कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय ब्याहुत, बासुकी, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में 153 अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था मौर्यध्वज एक्सप्रेस से रविवार को रवाना हुआ. क्लब के छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया.

इस अवसर पर क्लब के तत्वावधान में यात्रियों के लिए दवा, बिस्कुट, विक्स, वैसलीन, मिठाई, फल, भुजा, चाकलेट, टी-शर्ट आदि सामानों का वितरण किया गया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस जत्था का नेतृत्व मनीष कुमार कर रहे है. स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पप्पू चौहान, सिपु कुमार, धन्नु जी, अमित कुमारआदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के रूपगंज मुहल्ले के युवकों ने कुएं में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया है.

घटना उस वक्त की है जब रूपगंज मुहल्ले के 46 वर्षीय मनोज गुप्ता भूलवश एक कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही इसी मुहल्ले के युवक रंजीत कुमार, गोलू कुमार तथा दिनेश कुमार ने अपने साहस का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद कुएं में डूब रहे मनोज गुप्ता को सकुशल बाहर निकाल लिया.

विदित हो की इन युवकों ने पूर्व में भी नदी एवं तालाब में डूब रहे कई लोगों की जान बचाई है. मिलन एडवेंचर ग्रुप के नाम से इन युवकों की टीम सारण के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विगत कुछ वर्षों से निःशुल्क सेवा देते आ रही हैं.

0Shares