छपरा: जाम की समस्या से इन दिनों शहर के लोग जूझ रहे है. जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए ट्रैफिक प्रभारी नीलमणि रंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है.

अभियान के तहत दूकान के बाहर सामान निकाल कर बेचने वाले दुकानदारों के सामानों को हटवाया गया. वही सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया गया. शहर में जब तक अतिक्रमण हटाया गया तब तक हडकंप मचा रहा. नगर थाना में डीटीओ सारण द्वारा चालान भी काटा गया.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में MVI के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर अस्पताल के पास खड़ी दर्जनों एम्बुलेंस के कागजातों की जांच की गई. जाँच के दौरान अवैध रूप से चल रहे एक एम्बुलेन्स को पकड़ के नगर थाना भेजा गया.

इस सघन वाहन जांच से अधूरे कागजातों एवं बिना लाइसेंस वाहन चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक इस चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्ग छोड़कर गली-मुहल्लों से होकर यात्रा करते नजर आये.

M.V.I के अधिकारी बी.के. तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई है. वाहन जांच में 50 से ज्यादा मोटरसाइकिल को अधूरे कागजातों के अभाव में ऑन स्पॉट फाइन कर छोड़ दिया गया. आने वाले दिनों में भी सघन वाहन जाँच अभियान जारी रहेगा.

0Shares

छपरा: शहर के श्यामचक के समीप ट्रक के ख़राब होने से छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया.

श्याम चौक से लेकर बस स्टैंड तक एक लेन जाम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. छोटी बड़ी सभी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. स्थिति कई घंटों से जस की तस बानी हुई है. ट्रक को ठीक करने का काम चल रहा है. जब तक ट्रक ठीक नही हो जाता स्थिति ऐसे ही बने रहने की संभावना है

0Shares

छपरा: छपरा कचहरी स्टेशन के समीप रेलवे द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के लिए खोदे गए थे गढ्ढे में गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है.

घटना के सम्बन्ध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बारिश का पानी गढ्ढे में जमा होने की वजह से बच्चे की उसमे गिरने से मौत हो गयी है.

जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

छपरा: संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली (Revised MIS) के संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं के कार्यकर्ताओ को आरम्भिक प्रशिक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारण जिलान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्र ससमय खुले तथा बच्चो को गुणवता युक्त भोजन दिया जाए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन ससमय नहीं हो रहा है और न ही बच्चो को गुणवता युक्त भोजन मिल रहा है, प्रायः ऐसी शिकायते मिल रही है. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के तहत जो गर्भवती माताएं एवं लाभुको को जो सुविधा दी जानी चाहिए, हर हालत में मिले. सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को मानदेय दे रही है. सीडीपीओ को वेतन मिल रहा है, फिर भी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर क्यों नहीं खुल रहे है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र कागज पर न खुले। सिर्फ उपस्थिति पंजी में बच्चो की पूरी उपस्थिति नहीं दिखाई जाय, बल्कि बच्चे सही मायनें मेे उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को चेतावनी दी जा रही है कि वे प्रोपर ड्रेस में ससमय आंगनबाड़ी केन्द्र खोले. उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर आंगनबाड़ी केन्द्र का बोर्ड लगा रहे, बच्चे पोशाक में रहे, मेनु के अनुसार बच्चो को भोजन मिले. उन्होंने कहा कि हर हालत में बच्चो के पोषण पर ध्यान देना चाहिए. जिन बच्चो को गरीबी के कारण शिक्षा उपलब्ध नहीं हो रही है तथा जिन्हे पोषणयुक्त भोजन नहीं मिल रहा है वैसे बच्चो के समुचित शिक्षा एवं पोषण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया है.

जिलाधिकारी ने संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली के संबंध में आईसीडीएस कार्यकर्ताओ के आरम्भिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की मार्गदशिका पुस्तक का लोर्कापण किया. 7

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना प्रभात कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका तथा केयर इंडिया के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा.

बैठक में यह निर्णय हुआ कि मुख्य समारोह राजेन्द्र नगर स्टेडियम छपरा के मैदान में सम्पन्न होगा. माननीय प्रभारी मंत्री सारण द्वारा सुबह 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जायेगा. राजेन्द्र स्टेडियम में प्रातः 8ः30 बजे तक सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे. आम नागरिक 8ः30 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में स्थान ग्रहण कर लेंगे.

9ः45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल झंडोतोलन करेंगे. 9ः55 बजे पूर्वाह्न में सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी सारण, 10ः15 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, 10ः30 बजे पूर्वाह्न में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भवन छपरा पर उप विकास आयुक्त, 11ः00 बजे पूर्वाह्न छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झण्डोतोलन किया जायेगा.

बैठक में यह निर्णय हुआ कि जिला कल्याण पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा महादलित टोलो में झण्डोतोलन कार्यक्रम तय करेंगे जिसमें उस टोला के महादलित व्यक्ति के झंडोतोलन हेतु चयन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, समय एवं चयनित स्थल पर झंडोतोलन कराने हेतु सभी संबंधित से सहयोग लेंगे. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर महादलित टोलो के कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के मैदान में झंडोतोलन के समय सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी, एन0सी0सी0, स्काउट एवं गाईड के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों की संयुक्त परेड एवं झंडे की सलामी आदि के संचालन की व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण अलग से प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत करेंगे. वर्दी युक्त भूतपूर्व सैनिकों की व्यवस्था परेड में भाग लेने हेतु जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, सारण द्वारा किया जायेगा. परेड के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा परेड के साथ बैंड की व्यवस्था करेंगे. परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 05.08.2016 से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा. पूर्वाभ्यास सार्जेन्ट मेजर करवायेंगे.

निकाली जाएगी प्रभात फेरी
प्रातः 5ः30 बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर दो टोली में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. पहली टोली छपरा नगर के गांधी चौक से कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम मैदान में समाप्त होगी. दूसरी टोली ब्रहमपुर चौक से गुदरी बाजार, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार, शिवबाजार, अस्पताल चौक से नई बाजार किनारे होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त होगी.

फुटबॉल मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में प्रशासन बनाम नागरिक पुलिस फुटबाॅल मैच का आयोजन अपराह्न 3 बजे किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेन्द्र नगर स्टेडियम में दोपहर 4 बजे आयोजित किया जायेगा. वर्षा होने की स्थिति में कार्यक्रम में परिवर्तन भी हो सकता है. इसके लिए स्थल चयन का कार्य का दायित्व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद् श्रीमती मीना अरूण, उपाध्यक्ष सुनिल राय, उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं शहर के बुद्धिजिवियों तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

0Shares

सीवान: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीवान इकाई के द्वारा मंगलवार को शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में एक शिविर लगा कर के अपने सत्र 2016- 17 के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.

इस मौके पर परिषद के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य राज उपाख्य गोपाल जी ने उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का एक मात्र छात्र संगठन है जो यह सोचता है कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए व्यक्ति का निर्माण आवश्यक है. इस मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी राहूल चौरसिया ने कहा कि हमारी स्पष्ट मान्यता है कि छात्र भविष्य के नही बल्कि आज के नागरिक है.

सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्या ग्रहण किया. इस मौके पर परिषद के जिला प्रमुख मनोज कुमार, मोहम्मद शाहरूख अहमद, मोहम्मद आरिफ अहमद, रोहित सिंह परमार सहित दर्जनों की संख्या में परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया 

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर के आलावे ग्रामीण क्षेत्रो में मोटर साइकिल लूट, एटीएम हेराफेरी, पैसा लूटने वाले गिरोह को सदस्यों को धर दबोचा है.

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल और 4 एटीएम के साथ SBI का एक ग्रीन कार्ड, मोबाईल फोन, सिम कार्ड बरामद किया है. हालांकि इस छापेमारी में 4-5 अपराधी भागने में सफल रहे. thana 3

इस सन्दर्भ में आरक्षी उपाअधीक्षक मनीष ने नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भिखारी चौक के समीप कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमे नीरज कुमार, संजय कुमार, आनंद कुमार शामिल थे. सत्यता की जाँच को लेकर जब पुलिस भिकारी ठाकुर चौक पहुंची तो वहां खड़े 8-10 व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे.thana 2

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोंगो को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के हुस्से छपरा निवासी प्रकाश कुमार, मौना धानुक टोली के पिंटू कुमार उर्फ़ पेंटर, कटहरी बाग के किशन कुमार, साहेबगंज के शिवम् कुमार शामिल है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोटरसाइकिल के साथ 1 ग्रीन कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वह मोटर साइकिल लूट, एटीएम की अदला बदली के साथ साथ छिना झपटी भी करते थे. 

 

 

वही गिरफ्तार पिंटू कुमार ने यह भी स्वीकार किया है कि वह विगत दिनों स्टेट बैंक के पास से हुई लूट में वह शामिल था. हालाकि इस छापेमारी में कई लोग फरार होने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने इन गिरफ्तार अपराधियों से प्राप्त जानकारी कर आधार पर उन लोगो की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सभी एक गिरोह के सदस्य के रूप में काम करते थे. गिरोह का मुख्य सरगना सूरज कुमार बताया जाता है जो पिछले कई मामलो में शामिल है कई बार जेल भी जा चूका है.

0Shares

छपरा:  स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर राजेंद्र महाविद्यालय में लगाये जा रहे अवैध वसूली के आरोप का महाविद्यालय प्राचार्य ने खंडन किया है.

महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  ईनई ग्राम निवासी आकाश चौहान का नाम  स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर 13 जुलाई को जारी प्रथम सूची में प्रकाशित किया गया था. छात्र द्वारा नामांकन को लेकर दिनांक 20 जुलाई को मुझसे बातचीत की गयी थी. इस दौरान मेरे द्वारा मूल प्रमाण पत्रों के आधार पर ही नामांकन होने की बात कही गयी थी. साथ ही 25 जुलाई तक आकर नामांकन कराने को कहा गया था लेकिन उक्त छात्र आज तक महाविद्यालय नही आया जिससे की उसका नामांकन किया जा सकें.

0Shares

छपरा: शहर के राजेन्द्र सरोवर पार्क का सोमवार को आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय राय एवं डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा चरण तिवारी को पार्क के पश्चिम तरफ कटाव के कारण धसे और उतर की तरफ का घाट पूरी तरह से टूटे क्षेत्र को शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया.

आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को निर्देश दिया कि राजेन्द्र सरोवर पार्क के चारो तरफ वृक्षारोपन किया जाय तथा इसमें पाम सहित छायादार वृक्ष लगाने साफ-सुथरा रखने  की व्यवस्था की जाए.
आयुक्त ने सरोवर पार्क को शहर का महत्वपूर्ण स्थल बताते हुए कहा कि यहां लोग आकर शुकुन का क्षण व्यतीत कर सके तथा सुबह शाम पार्क में घूम सके ऐसी व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि सरोवर पार्क के पश्चिम तरफ बहुत संकीर्ण रास्ते को चौड़ा करने पोखरा के चारो तरफ घेरा, सुरक्षा के लिए केयर टेकर की व्यवस्था, चारो तरफ हाईमास्क लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश डूडा के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र सरोवर पार्क में यूरीनल की व्यवस्था होनी चाहिए. यूरीनल को साफ सुथरा रखना चाहिए.

आयुक्त ने लोगो से यह अनुरोध किया जाय कि पोखरा को साफ रखे, उसमें कचड़ा और गंदगी नही डाले. स्थानीय लोगो ने राजेन्द्र सरोवर पार्क को साफ-सुथरा रखने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् अंजय राय, डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा चरण तिवारी एवं उप निदेशक जनसम्पर्क अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा शहर के थाना चौक पर सोमवार को भारतीय ओलंपिक दल को  शुभकामना के लिए श्लोगान लेखन कार्यक्रम ‘GO FOR GOLD’का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन खिलाड़ी अदिती सिंह द्वारा शुभकामना लिख कर किया.

इस अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भंवर किशोर, सचिव  नवीन कुमार, विक्की आनन्द द्वारा भारतीय दल से ज्यादा से ज्यादा पदक लाने की उम्मीद जताई और शुभकामनाएँ दी.

भारतीय  दल को शुभकामनाएँ देने के लिये युवा काफी सक्रिय दिखे. रियो ओलंपिक में अबतक के सबसे बड़े भारतीय दल भारत के लिये पदकों की बरसात करने की सभी ने शुभकामना दी.

कार्यक्रम में जयप्रकाश, प्रेम, धीरज ,मुकेश, शबाना, वंदना ,श्रेया, सौम्या, गौरव सहित कई युवाओं ने सहयोग दिया.

0Shares

छपरा: जिले के एक मात्र सदर अस्पताल में घायलों का इलाज करने की बजाए चिकित्सकों द्वारा घायलों को पटना रेफर किये जाने पर जमकर बवाल काटा गया.

परिवार जनो के साथ साथ आस पास के लोंगो ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगते हुए जमकर आगजनी की गयी. आक्रोशित लोगो द्वारा  सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के खिलाफ भीं नारेबाजी की गयी.

परिजनों द्वारा हॉस्पिटल चौक पर आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है. हालाकि मौके पर पुलिस पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए यातायात को सुचारू कराया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मढौरा प्रखंड के ओल्ह्नपुर गाव में विगत दिनों हुई  घटना को देखने के लिए नारायणचक  के मिथलेश कुमार और विक्की और नगरा के चन्दन मांझी तीन लोग गये थे. जिन्हें कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा घायल कर दिया गया था. इन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन वहा प्राथमिक ईलाज के बाद उन घायलों को पटना रेफर कर दिया गया. घायलों को पटना ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस नही था. जिसे देख परिजन उग्र हो गये और नारेबाजी शुरू हो गयी. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने सड़क पर से जाम हटाया. 

0Shares