छपरा: सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा शहर के थाना चौक पर सोमवार को भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामना के लिए श्लोगान लेखन कार्यक्रम ‘GO FOR GOLD’का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन खिलाड़ी अदिती सिंह द्वारा शुभकामना लिख कर किया.
इस अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भंवर किशोर, सचिव नवीन कुमार, विक्की आनन्द द्वारा भारतीय दल से ज्यादा से ज्यादा पदक लाने की उम्मीद जताई और शुभकामनाएँ दी.
भारतीय दल को शुभकामनाएँ देने के लिये युवा काफी सक्रिय दिखे. रियो ओलंपिक में अबतक के सबसे बड़े भारतीय दल भारत के लिये पदकों की बरसात करने की सभी ने शुभकामना दी.
कार्यक्रम में जयप्रकाश, प्रेम, धीरज ,मुकेश, शबाना, वंदना ,श्रेया, सौम्या, गौरव सहित कई युवाओं ने सहयोग दिया.