छपरा: राजकीय रेल पुलिस द्वारा छपरा जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया जिस दौरान उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली ट्रेनों से सैकड़ों बोतल शराब बरामद किया गया.

जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पवन एक्सप्रेस से 21 बोतल, गोंदिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से 106 बोतल तथा लिच्छवी एक्सप्रेस से 92 बोतल शराब बरामद की गई है. हालांकि इस इस छापेमारी में किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

0Shares

छपरा: राजद के सच्चे सिपाही थे बलाक साहेब, उनकी कमी किसी भी रूप में पूरी नहीं की जा सकेगी. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सारण के राजद अध्यक्ष बलागुल मोबिन की अंतिम यात्रा के पूर्व उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. lalu at chhapra1

शुक्रवार को करीब 11 बजे छपरा पहुँचते ही राजद सुप्रीमो मरहूम बलागुल मोबिन के आवास पर पहुंचे जहाँ उन्होंने बलाक साहेब के परिजनों से मुलाकात की और उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बलागुल मोबिन मेरे अच्छे दोस्त थे. राजद के स्थापना काल से ही उन्होंने एक समर्पित कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी की सेवा की थी. उनकी मृत्यु के बाद पार्टी में रिक्त स्थान को भरना आसान नहीं होगा. lalu at chhapra 2

लालू यादव जब बलाक साहेब के आवास पर पहुंचे तो स्थानीय कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.राजद सुप्रीमो ने राजद कार्यकर्ताओं से बलाक साहेब के जनाजे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में जनाजे की नमाज अदा करने के बाद बलाक साहेब को अंतिम विदाई दी गई.

0Shares

छपरा: राजद के सारण जिलाध्यक्ष बलागुल मोबिन का निधन हो गया. दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में बुधवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली.  

परिजनों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर गुरुवार रात तक छपरा पहुंचेगा.  शुक्रवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. जिसके बाद जनाज़े की नमाज़ पढ़ी जायेगी.

वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के स्थापनकाल से लगातार जिला अध्यक्ष चुने जाते रहे.  

0Shares

छपरा: रक्षाबंधन के दिन सारण की महिलाओं एवं बच्चियों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक आकर्षक तोहफा दिया है.

जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को सारण की बहनों की सुविधा के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है. शहर के एकता भवन से दो बसें अलग-अलग रुट के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के लिए शहर के सभी सिनेमा हॉल में निःशुल्क मैटिनी शो (3 से 6 बजे तक) दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने महिलाओं को एक पहचान पत्र के साथ आने का आग्रह किया है.

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पर्यावरण की समृद्धि के लिए बहनों से वृक्षारोपण करने का भी आह्वान किया है.

निःशुल्क बस सेवा का रुट-मैप

पहली बस:- एकता भवन- थाना चौक- मौना चौक- कटहरीबाग़- गांधी चौक- भिखारी चौक- मुफ्फसिल थाना- नेवाजी टोला चौक- सांढा ढ़ाला- ओवरब्रिज होते हुए पुनः एकता भवन.

दूसरी बस:- एकता भवन- दरोगा राय चौक- भगवान बाजार- गुदरी- ब्रह्मपुर- सरकारी बस स्टैंड- नगरपालिका चौक होते हुए पुनः एकता भवन.

0Shares

छपरा: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का अटूट त्योहार है. इस दिन का जहा बहन पुरे वर्ष भर इंतजार करती है. वही भाई भी इस त्योहार का इंतजार करते है. सावन मास की  पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व  बहुत ही खास होता है.

रक्षा बंधन को लेकर शहर में मिठाई बाजार पूरी तरह सज चूका है. छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने बुधवार को शहर के कई प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों का जायजा लिया. साथ ही रक्षा बंधन के अवसर पर बनाये गये  मिठाइयों की जानकारी ली.

RAKSHA
मिठाई दुकान पर खरीदारी करते लोग.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के प्रोपराइटर कुंवर जायसवाल  ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष रूप से कई तरह की मिठाइयां बनवाई गयी है.  ग्राहकों के सेहत के साथ साथ उनके बजट का भी ध्यान रखा गया है. जिससे की वह इस पर्व का भरपूर आनंद उठा सकें.

तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.
तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.

  रक्षाबन्धन के अवसर पर काजू और मावे से बनी मिठाईयों की ज्यादा मांग है. उन्होंने बताया कि त्योंहार को लेकर विशेष रूप से काजू केशर बर्फी बनाई गयी है. जिसका मूल्य 750 रूपये किलो निर्धारित किया गया है.

यहाँ देखे मिठाइयों के रेट

ड्राई फ्रूट लड्डू -850 रूपये किलो

काजू गजक – 800 रूपये किलो

काजू बादाम बर्फी – 800 रूपये किलो

काजू बर्फी -700 रूपये किलो

खोया अनुराग – 320  रूपये किलो

छेना बेल्ग्रामी गजक-320 रूपये किलो

क्रीम चौप – 260 रूपये किलो

कला जामुन -240 रूपये किलो

क्रीम जलजला -260 रूपये किलो

सुखा स्पंज – 240 रुपये किलो

छेना बालुशाही -240 रुपये  किलो

0Shares

सीवान: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार व एसपी सौरव कुमार शाह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सीवान की प्रसिद्ध संस्थान नृत्योदय द परफार्मिंग आर्ट्स (नटपा) के प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘माँ शारदे’ की प्रस्तुति से हुई.

कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति समूह गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा सावन समूह नृत्य, डीवीएम् पब्लिक स्कूल द्वारा समूह लोक नृत्य और केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति समूह गीत की प्रस्तुती की गयी. वहीं थिरकन डांस के कलाकारों ने भी समूह डांस पेश किया. जबकि कला निकेतन और इप्टा का कलाकारों ने सामूहिक सावन नृत्य और देशभक्ति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. वहीं नटपा द्वारा निर्देशक और कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में कत्थक नृत्य शैली में गत भाव अतुल्य भारत की प्रस्तुति की गयी जो कि शास्त्रीय नृत्य की एक बेजोड़ प्रस्तुति रही और हॉल में मौजूद तमाम दर्शक झुमने के साथ लगातार तालियाँ पिटते रहे. नृत्य करने वाली प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं में पल्लवी प्रिया, नुपुर सिंह, स्वेता दास, सुरुचि, राज नंदिनी, नैंसी, जूही शामिल रहीं. कत्थक के बोल स्वयं श्वेता श्रीवास्तव ने पढ़े जबकि उभरते युवा तबला वादक विशाल कुमार मैगी ने तबले पर संगत दिया.

वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक उप विकास आयुक्त राज कुमार द्वारा गाया गया एक देशभक्ति गीत ‘ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे नाले’ रहा. इसके अलावे विग्यानंद केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कौव्वाली और सन साईन एकेडमी द्वारा समूह नृत्य पेश किया गया जो क्रमश: प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेता बने तीसरा पुरष्कार डीवीएम् पब्लिक को मिला. कार्यक्रम में संस्थाओ यथा इप्टा, कला निकेतन और नटपा को प्रतियोगिता अलग रखा गया था. अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

छपरा: शहर के नगरपालिका चौक पर निजी बैंक के ATM में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी. 

 आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि आसपास के दूकानों  में भी आग पकड़ने का खतरा हो गया. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया बाद में मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने भी आग को बुझाया. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग जिस जगह लगी वहां बगल में एक और ATM समेत कई दुकानें है.  वही ATM में कितना पैसा था इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.  

0Shares

छपरा: मुफ्फसिल थाना के गश्ती दल ने पेट्रोलिंग के दौरान सैकड़ो कार्टून शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. चावल और दाल के बोरे के बीच 350 के आसपास शराब के कार्टून को छुपाकर रखा गया था. गश्ती दल को देखते ही ट्रक चालक फरार हो गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह और थाना प्रभारी ए.के.सिंह के नेतृत्व में शराब से लदे ट्रक को जब्त कर उसका सत्यापन किया जा रहा है.

थाना प्रभारी ने इस सन्दर्भ में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य मार्ग पर चावल और दाल से लदे हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रोका गया. पुलिस को देखते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान ट्रक पर लदे चावल और दाल के बोरे के बीच से सैकड़ो कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किये गये. थाना प्रभारी ने बताया की जब्त शराब की गिनती की जा रही है. जिसके बाद ही पूरा आकड़ा सामने आएगा. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares

छपरा: सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया जिसमें बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया गया. सदर सीओ द्वारा सदर प्रखंड के कोतवापट्टी रामपुर, रायपुरबिंगवा तथा बड़हरा महाजी पंचायतों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया गया.

प्रभावित इलाकों के दौरे में सदर सीओ के साथ राजद नेता बलराम यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तथा राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को बिनटोलिया में निर्माणाधीन निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निबंधन विभाग के निर्माण कार्य की जानकारी ली और लंबित पड़े कार्यों के अविलंब निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया.

8.79 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जिला निबंधन कार्यालय को 31 अगस्त तक पूरा किया जाना है. जिलाधिकारी निर्माण कार्य से असंतुष्ट दिखे और उन्होंने ससमय कार्य पूरा किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सम्बंधित लोगों पर करवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने समय पर कार्य नहीं पूरा किये जाने से नाराज होकर अभियंताओं को भी फटकार लगाई.

इस निरीक्षण के बाद कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्लिंथ लेबल का काम पूरा हो चूका है.स्टील कॉलम तथा सुपर स्ट्रक्चर का काम जारी है.

मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे इस निर्माण कार्य के बाद 2 अक्टूबर 2016 को इसका उद्घाटन होना है. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम भी मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का जिक्र किया. इस अवसर पर शहीद जवान के परिजनों को सम्मानित किया गया.

यहाँ देखे आयुक्त का संबोधन

inde main 2
राष्ट्रध्वज को सलामी देते आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी

इसके बाद आयुक्त कार्यालय में आयुक्त ने ध्वजारोहण किया. वही सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में SP पंकज कुमार राज राष्ट्रध्वज फहराया. यहाँ देखे झलकियाँ

यहाँ क्लिक कर देखे झलकियाँ 70वें स्वतंत्रता दिवस की झलकियाँ, यहाँ Click कर देखे

इसे भी पढ़े विद्यालय में धूम-धाम से हुआ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

0Shares

छपरा: शहर में राखी का बाजार सज चुका है. इस बार बाजार में बिक रही डिजाइनर राखियां बहनों को खूब भा रही हैं वहीँ छोटे बच्चों के लिए ‘मोटू पतलू, छोटा भीम और बाल गणेश ब्रांड राखी पहली पसंद बन चुकी है.

शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी बाजार में राखी के दुकानों में 15 रूपए से लेकर 150 रुपये तक की राखी बेची जा रही है. राखी नजदीक है ऐसे में शहर से दूर रहने वाले भाइयों को डाकघर और कुरियर के माध्यम से राखियां भेजी जा रही हैं.

0Shares