छपरा: सारण जिला कानू महासभा द्वारा संत गणीनाथ गोविन्द जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
स्थानीय डी एन गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण के बीच संत गणीनाथ की पूजा अर्चना से शुरू हुयी. महासभा के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद ने बताया कि कानू समाज के लोग प्रतिवर्ष इस पूजन समारोह का आयोजन करते है.
संत गणीनाथ हमारे भगवन की तरह थे, जिनकी जयंती की अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित होता है. इस अवसर पर शिशु एव महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किये.
महिलाओं द्वारा गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Santosh Kumar/Kabir Ahmad