छपरा: बाढ़ राहत के नाम पर बिहार सरकार कागजी दावा कर रही है पर हकीक़त में बाढ़ पीड़ितों तक किसी तरह की कोई राहत नही पहुँच रही है. आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार के पास कोई तैयारी नही दिख रही है. बाढ़ पीड़ितों को भोजन और मवेशी चारा के लिए तरस रहे है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने छपरा में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि छपरा सदर सहित जिले के रिविलगंज, सोनपुर, अमनौर, जलालपुर, दरियापुर सहित कई प्रखंड भीषण बाढ़ की चपेट में है. इन क्षेत्रों में राहत पहुँचाने की जरुरत है, पर सरकार और जिला प्रशासन इस काम में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
बाढ़ पीड़ितों को भोजन और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नही कराया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा जिन 21 स्थानों पर राहत शिविर लगाने का दावा किया जा रहा है, उनमे से केवल तीन शिविर ही चल रही है और बाकी सिर्फ कागज पर है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन द्वारा सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लालू के बेटे और जिले के प्रभारी मंत्री ने अब तक बाढ़ पीड़ितों के हाल जानने की जहमत नही उठाई. वहीं बिहार बाढ़ से जुझ रहा है लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री विदेश का दौरा कर रहे है. साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर के हवा-हवाई दौरा कर रहे है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बयानों से बाढ़ पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है.
वहीं पार्टी के महासचिव व पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि सोनपुर के सभी पंचायत बाढ़ ग्रस्त है. सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नही दिख रही है.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, छपरा विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, जयप्रकाश वर्मा आदि समेत के भाजपा के कई नेता उपस्थित थे.
Surabhit Dutt/ Kabir Ahmad