जंक्शन के मालगोदाम पर चल रही है ड्रैगन ट्रेन

जंक्शन के मालगोदाम पर चल रही है ड्रैगन ट्रेन

छपरा: छपरा जंक्शन के मालगोदाम में इन दिनों ड्रैगन ट्रेन चल रही है. शाम ढलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जा रहा है जो देर रात तक चलता रहता है. ट्रेन के टिकट का दाम भी कम है जिस कारण इस ट्रेन पर चढ़ने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा हैं. लोग जमकर इस ट्रेन का मज़ा ले रहे है.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ बैरक में कृष्णजन्माष्टमी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में तरह तरह की दुकाने सजी हैं. साथ साथ बच्चों और बड़ो के लिए झूलें लगे है. लेकिन इन सब के बीच बच्चें ड्रैगन ट्रेन का लुफ़्त खूब उठा रहे हैं. हू-ब-हू ड्रैगन की तरह दिख रही ट्रेन बच्चों को अपने ओर खासे आकर्षित कर रही है. डर के बावजूद भी सभी इस ट्रेन पर बैठ कर रेलगाड़ी के स्पीड का मजा ले रहे है. इसके आलावे डिस्को डांस, बड़ा झुला और नाव झुला लोगों अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. Dragon train

छपरा जंक्शन का माल गोदाम अब छपरा ग्रामीण स्टेशन पर चला गया है जिसके कारण इस बार आरपीएफ मेले का विस्तार माल गोदाम तक हो गया है.

 

Santosh Kumar/Kabir Ahmad

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें