छपरा: छपरा जंक्शन के मालगोदाम में इन दिनों ड्रैगन ट्रेन चल रही है. शाम ढलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जा रहा है जो देर रात तक चलता रहता है. ट्रेन के टिकट का दाम भी कम है जिस कारण इस ट्रेन पर चढ़ने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा हैं. लोग जमकर इस ट्रेन का मज़ा ले रहे है.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ बैरक में कृष्णजन्माष्टमी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में तरह तरह की दुकाने सजी हैं. साथ साथ बच्चों और बड़ो के लिए झूलें लगे है. लेकिन इन सब के बीच बच्चें ड्रैगन ट्रेन का लुफ़्त खूब उठा रहे हैं. हू-ब-हू ड्रैगन की तरह दिख रही ट्रेन बच्चों को अपने ओर खासे आकर्षित कर रही है. डर के बावजूद भी सभी इस ट्रेन पर बैठ कर रेलगाड़ी के स्पीड का मजा ले रहे है. इसके आलावे डिस्को डांस, बड़ा झुला और नाव झुला लोगों अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
छपरा जंक्शन का माल गोदाम अब छपरा ग्रामीण स्टेशन पर चला गया है जिसके कारण इस बार आरपीएफ मेले का विस्तार माल गोदाम तक हो गया है.
Santosh Kumar/Kabir Ahmad