छपरा: जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष पद को लेकर आयोजित सांगठनिक चुनाव हंगामे के साथ संपन्न हुआ. सोमवार को स्थानीय चन्द्रावती ऑडिटोरियम में आहूत चुनाव को लेकर सुबह से ही डेलिगेट पहुँच चुके थे. सभी की उपस्थिति के बाद दस बजे से चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. डेढ़ घंटे के निर्धारित समय में जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया जिसमे पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू सिंह, तपेश्वर सिंह एवं एक अन्य शामिल थे.

चुनाव द्वितीय सत्र में जाँच प्रक्रिया के साथ ही हल्ला-गुल्ला शुरू हो गया. शांतिपूर्ण ढंग से चल रही चुनाव प्रक्रिया में एक उम्मीदवार द्वारा दुसरे उम्मीदवार पर आरोप लगते हुए कहा गया कि चुनाव के मुख्य निर्धारक डेलिगेट सभा कक्ष में मौजूद थे. लेकिन सोची समझी साजिश के तहत हंगामा शुरू करते हुए चुनाव को असफल बनाने का प्रयास किया गया साथ ही सम्बंधित कागजात भी फाड़ दिए गये. तपेश्वर सिंह  ने पूर्व विधायक मंटू सिंह पर चुनाव में जबरदस्ती कागजात को फाड़ने एवं डेलिगेट के साथ जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया.

हालाँकि जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सर्व सम्मति से जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर कृष्णा कुमार उर्फ़ मंटू सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया है. सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी मंजीत सिंह ने चुनाव के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुरे प्रकरण से राज्य कमिटी को अवगत कराते हुए पुनः चुनाव की अनुशंसा की जाएगी. सांगठनिक चुनाव के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, बैजनाथ सिंह विकल सहित सैकड़ो प्रखंड एवं नगर के जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

0Shares

छपरा: शहर में बढ़ रही जाम की समस्या से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छपरा के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गांधी चौक से लेकर पुलिस लाइन के बीच खड़े बालू लदे ट्रैक्टर एवं टैम्पू को सड़क से हटाने का निर्देश दिया गया, वहीं शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक तथा डाकबंगला रोड के बीच अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से लगे दर्जनों दुकानों को हटाया गया.

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सड़क के किनारे खड़े बड़े वाहनों को हटाने के साथ-साथ कई दुकानों को भी हटाने की कारवाई की गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.

0Shares

छपरा: उत्तरी कश्मीर के उरी स्थित आर्मी बेस कैम्प में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जय हिन्द संगठन के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हुए कायराना हमले में मारे गए 17 भारतीय सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना की कड़ी निंदा की.

जय हिन्द संगठन के भार्गव सिंह ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित है और भारत सरकार को अविलंब इस हमले की जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए.

संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से भी हमले में शहीद हुए बिहार बटालियन के जवानों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाये. प्रदर्शन में संगठन के लोगों के साथ-साथ स्थानीय युवक भी शामिल हुए.

 

0Shares

छपरा: छपरा शहर को अब नगर निगम का दर्जा मिलने जा रहा है. एक वर्ष में सफाई के नाम पर करोडो रूपये खर्च होने के बावजूद भी शहर की सफाई व्यवस्था भगवान के भरोसे ही रहती है. यानि भगवान ने बारिश कर दी तो सड़क पर पैर भी नही रखा जा सकता है. वही अगर धुप हो गयी तो लोगों के वारे न्यारे हो गयें. कुछ काम धाम हो जाता हैं.14359617_1826421784311116_1008566566_o

इसके बावजूद शहर में ऐसे कई स्थान है जो सदाबहार है या यू कहे कि जाड़ा, गर्मी, बरसात सब दिन एक सामान. जहां से गुजरने के बाद अचानक नाक बंद हो जाती हैं. ऐसे तो शहर में दर्जनों स्थान है जहाँ पहुचने के बाद अपने आप नाक के उपर रुमाल और पैंट को उपर करना पड़ता है.

14359851_1826410977645530_1004391194_o

शहर के पूर्व मौना पकड़ी के समीप गली में वर्ष भर सड़कों पर जल का जमाव रहता है. करीब 50 हजार की आबादी प्रतिदिन नाक पर रुमाल और पैन्ट को उपर चढ़ा कर इस रास्ते से होकर गुजरती हैं.

14285780_1826411287645499_1271062984_o

कमोबेश यही स्थिति सलेमपुर चौक के समीप की है जहाँ बीच सड़क पर कचड़ा फेका जाता हैं. आस पास के दुकानदार की हालत ऐसी है कि ग्राहक दुकान पर आना नही चाहते है. शहर की हृदयस्थली मौना साढा रोड का भी यही हाल है. एक तो खनुआ नाला उपर से सड़क पर कचड़ा साथ साथ पुरे दिन वाहनों की भगा भागी से कचड़ा का सड़क पर आना अमूमन लोगो के लिए नई परेशानी खड़ा कर देता हैं. यहाँ से गुजरने वाले लोग नाक पर रुमाल जरुर रखते है.

14374544_1826421780977783_1360463765_o

सदर अस्पताल के चिराई घर के समीप की हालत तो जगजाहिर है. अस्पताल चौक, काशी बाजार, शिव बाजार की तरफ से आने वाले लोगो की हालत बेहद दर्द भरी है. इस रास्ते से पैदल गुजरना यानि बिमारी को न्योता देने के समान हैं.

14397190_1064750600304851_1924184664_n

कुछ यही हाल राजेंद्र कालेज के पास का है जहाँ नाला का पानी सड़कों पर लगा रहता है. काशी बाजार मंदिर से लेकर शाह बनवारी लाल पोखरा तक किसी तरह गिरते पड़ते लोग पहुँचते है. सबसे ज्यादा परेशानी छात्रो को होती है. पैदल है तो पानी में चलने का आदत या साइकिल और मोटर साइकिल से होने पर पानी में गिरने का डर. दोनों ही स्थितियों में नाले के पानी में चलना ही पड़ता है.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का तिवारी घाट चिरांद में आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में डॉ लायन एस के पांडेय, डॉ एस एस पांडेय, डॉ यू के पाठक, डॉ नेहा पांडेय, डॉ ए के श्रीवास्तव एवं डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा 450 मरीजों का चेक अप किया गया. कैम्प में मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन प्रकाश सिंह, राजेश प्रसाद, विक्की आनंद आदि उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र इस बार 1 अक्तूबर से शुरू होगा. नवरात्र को लेकर पूजा समितियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है.

पूजा समिति मूर्ति और पंडाल के निर्माण में जुट चुकी है. सभी समितियां अपने अपने पंडालों में कुछ नया करने की कोशिश में जुटी हुई है. शहर के नगरपालिका चौक, गाँधी चौक, तेलपा टेम्पो स्टैंड, पंकज सिनेमा के पास स्थित पूजा समितियों के द्वारा पंडाल के निर्माण की शुरुआत कर दी गयी है. बांस आदि से पंडाल की बुनियाद का निर्माण हो रहा है.

प्रत्येक वर्ष पूजा समितियों द्वारा पंडालों को एक खास आकृति दी जाती है. कही मंदिरों की आकृति के पंडाल बनाये जाते है तो कही अन्य आकर्षक आकृति का निर्माण होता है.

शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. इस महापर्व में पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है.

0Shares

छपरा: स्थानीय धर्मनाथ मंदिर के समीप स्थित राजेन्द्र पुस्तकालय का जीर्णोधार किया जायेगा. जिसे लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया. विधायक ने यहां पहुंचकर धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी गिरी से पुस्तकालय के संबंध में विचार विमर्श किया.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि पुस्तकालय में प्राचीनकाल की पुस्तकें मौजूद है जिसे लेकर इसके जीर्णोधार की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना पत्रकार केदारनाथ लाभ ने की थी. मंदिर प्रशासन उस भवन में स्कूल चलाता था जो फिलहाल बंद हो चूका है.  

इस अवसर पर डॉ हरिओम प्रसाद, वार्ड पार्षद जयचंद प्रसाद, कन्हैया जी, शंकर देव सिंह, हरदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, मुन्ना जी, डॉ चंद्रभान त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

गौरतलब है कि छपरा शहर के रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर के समीप स्थित इस प्राचीन ‘राजेंद्र पुस्तकालय’ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्कवि रामधारी सिंह दिनकर, कवि डॉ हरिवंशराय बच्चन जैसे अनेकों विद्वानों ने आकर अपनी उपस्थिति से इसे सुशोभित किया है.

 

0Shares

छपरा: उन्नत कृषि संसाधनों से कृषि कार्य की जानकारी अब सारण के किसानों को भी होगीं. नवीनतम कृषि कार्यो सहित जीविकोपार्जन के विभिन्न आयाम की जानकारी को लेकर जिले के 30 किसान का दल शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. यह दल नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कृषि के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा. एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सारण के किसान कृषि कार्य के साथ साथ मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग की नई नई तकनीक की जानकारी हासिल करेंगे.

जिससे की सारण जिला कृषि के क्षेत्र में आगें बढ़ सकें. कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण शिविर में किसान हितेंद्र कुमार दूबे, चन्दन प्रकाश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार राय, चन्दन सिंह, इंद्र मोहन सिंह, लैला बेग़म, तमन्ना बानो, अर्पण देवी, बागेन्द्र कुशवाहा, उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम तथा टीम लीडर के रूप में  प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मांझी हेमंत कुमार सिंह रवाना हुए.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. पीएम के जन्मदिवस पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल, मिठाई और वस्त्र वितरण किया. mp

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन  सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. दिव्यांग लोगों के बीच अपने जन्मदिवस को मना रहे है. ऐसे में हम लोगों के लिए भी सेवा का सन्देश था. जिसके तहत अस्पताल में फल, मिठाई और वस्त्र का वितरण किया गया है.

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शांतनु कुमार सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, डॉ हरी ओम प्रसाद, चरण दास समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. जिसे लेकर मरीजों के बीच वस्त्र और खाद्य सामानों का वितरण किया गया है.

0Shares

छपरा: एनडीए के नेताओं ने शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार और अपराधियों के बीच साठ गाँठ के विरुद्ध धिक्कार दिवस मनाया गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया.

 

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव विनय सिंह, छपरा विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, श्याम बिहारी अग्रवाल, जय प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, रामदयाल शर्मा, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. 

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनन्द ने शुक्रवार को प्रधान सहायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता राजेश कुमार को निदेश दिया कि बैठक में जो प्रधान सहायक अनुपस्थित हैं उनपर स्पष्टीकरण पुछते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगायी जाय. उन्होने कहा कि जो प्रधान सहायक बैठक में लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं उनके विरूद्ध प्रपत्र-क का गठन किया जाय. 
जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि पंचायत सचिवों द्वारा लिये गये अग्रिम से अभी 14 करोड रूपये का समायोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लिये गये अग्रिम का समायोजन 30 सितम्बर 2016 से पूर्व हर हालत में होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 25 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 के बीच टीम गठित कर प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में जाँच के लिए भेजा जायेगा. टीम यह जाँच करेगी कि प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में ऐसे कौन से पंचायत सचिव/कर्मचारी हैं जो अभिकर्ता के रूप अग्रिम लेकर बिना योजना को पूर्ण किये हुए चुपचाप बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी कर्मियो/पंचायत सचिवों पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हालत में रोकड़ पंजी अद्यतन होना चाहिए.
एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाय. सेवान्त लाभ के मामले या पेंशन के मामले का जल्द से जल्द निष्पादन हो.

जिलाधिकारी ने बैठक में निदेश दिया कि सभी अंचल/प्रखण्ड कार्यालयों में होडिंग के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम, मोबाईल नम्बर एवं आवंटित कार्य का उल्लेख अवश्य होनी चाहिए ताकि होडिंग में लगे फ्लैक्स के माध्यम से यह पता चल सके कि किस पदाधिकारी/कर्मचारी को कौन सा कार्य आवंटित है. 16 सितम्बर 2016 से 25 सितम्बर 2016 तक अभियान चलाकर सभी प्रधान सहायक लम्बित कार्यो एवं स्मार पत्रों का निष्पादन कर लें. सभी प्रधान सहायक अभियान चलाकर अपने-अपने कार्यालय के निरीक्षण की तैयारी करें. मैं स्वंय आकर प्रखण्ड/अचंल कार्यालयों का निरीक्षण करूगा.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी एवं जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड तथा अंचल कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे

0Shares

छपरा: शहरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन जाम का दिन रहा. शहर की सभी सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. शहर के मुख्य बाजार नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक, साहेबगंज पूरे दिन लोग जाम से परेशान दिखे.

जाम की स्थिति तो अमूमन प्रतिदिन एक जैसी रहती है पर शुक्रवार को एमडीएम रसोइयों के समाहरणालय के घेराव के चलते स्थिति गंभीर हो गयी. jam5

घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. इसी बीच तेज़ बारिश के कारण जाम में फंसे लोग भींगने को विवश हो गए.

जाम में कई स्कूलों के वाहन फंसे रहे जिससे घर पहुँचने में बच्चों को देरी हुई और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.  दूसरी ओर इस महाजाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे दिखे जिससे मरीजों को अस्पताल पहुँचने में देरी हुई.

कुल मिलाकर छपरा शहर थम सा गया. यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया और यातायात को सुचारू किया.          

0Shares