छपरा: पर्व और त्योहारों को लेकर शहर के सभी जगहों की सफाई हो रही है लेकिन शहर से सटे प्रमुख व्यवसायिक मंडी गन्दगी और कचडों के अंबार से पटी पड़ी हैं. सरकारी बाजार से लेकर शिव महल और आजाद नगर तक बीच सड़क पर कचड़ा ही कचड़ा है. इंद्रा नगर के नाम से जाने जाने वाले इस मोहल्ले में सफाई कर्मी ही रहते है बावजूद इसके यहाँ सिर्फ गन्दगी ही दिखती है. इस सड़क पर पैदल चलना तो दूर वाहनों से भी कोई नही जा सकता है.

सारण जिले की मुख्य व्यवसायिक मंडी की साफ़ सफाई को लेकर गुरूवार को नार्थ वेस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए साफ़ सफाई करने का आग्रह किया है. महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकारी बाजार में जिले के मुख्य व्यवसायिक मंडी है. जहाँ प्रतिदिन पुरे जिले से दूकानदार खरीदारी को लेकर पहुँचते है. लेकिन सड़कों पर फैली गंदगी और कचड़े के कारण वह आना नहीं चाहते है. पुरे सरकारी बाजार में न ही शौचालय है और न ही यूरिनल जिसके कारण यहाँ और ज्यादा गन्दगी फैलती हैं. जिससे हर समय यह महामारी की आशंका बनी रहती है. लेकिन नगर परिषद् द्वारा कोई पहल नही की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंडी की साफ़ सफाई को लेकर जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है.

0Shares

छपरा: शहर के पेट्रोल पम्प पर बुधवार को अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गयी. वाहन चालक पेट्रोल पम्प पर डीजल और पेट्रोल के लिए पहुँचे लेकिन वहां अचानक पम्प संचालकों ने पम्प की सभी लाइट बुझाकर काम ठप कर दिया. कुछ ही देर में दर्जनों वाहन इकट्ठा हो गयी लेकिन तेल नही मिल रहा था. हालांकि जैसे ही घड़ी में 7:15 बजे की सभी अपने काम में लग गये. पेट्रोल पम्प की सभी लाइट जलने लगी और सभी एक बार फिर पेट्रोल और डीजल लेने लगें.

दरअसल यह पूरा मामला पेट्रोल पम्प यूनियन द्वारा किये गए ब्लैक आउट का था. बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आहवान पर जिले के सभी कंपनी के पेट्रोल पंप ने राष्ट्रव्यापी घोषित विरोध-प्रदर्शन के तहत बुधवार को संध्या सात बजे से 15 मिनट ब्लैक आउट किया. जिसके कारण जिले के सभी पेट्रोल पम्प पर 7 बजे से 7: 15 मिनट तक पम्प बंद रहे. पम्प के साथ साथ वाहनों के लाइट को भी बंद रखा गया.

इस संबंध में सारण जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव सुधांशु शर्मा ने छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता को बताया कि पेट्रोल और डीजल में कमीशन बढ़ाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर 15 मिनट का ब्लैक आउट रखा गया था. सभी पेट्रोल पम्प मालिकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस दौरान अपने यहाँ ब्लैक आउट रखा. इस दौरान उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा गया. जो उपभोक्ता वहां आए, उनसे 15 मिनट रुकने का अनुरोध किया गया.

डीलर एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण संबंधी समस्या में डीलरों व ग्राहकों की हितों की रक्षा, ट्रांसपोर्ट वेंडर संबंधी समस्या में अखिल भारतीय स्तर पर दर में एक रुकता, आपूर्ति में डीलरों को तेल की कमी की ऑटोमेशन के माध्यम से कमी की क्षतिपूर्ति, डीलर मार्जिन फोर्मूला में बदलाव कर मार्जिन बढाना शामिल है. इसके अलावा शौचालय की समस्या एवं समाधान सहित कई अन्य मामले भी शामिल है.

0Shares

छपरा: स्नातक द्वितीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हो रही अवैध वसूली को लेकर RSA ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को RSA के कार्यकर्ताओं ने JPM महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर JPU के कुलपति का पुतला फूका.

छात्रों ने इस दौरान विश्वविद्यालय के विरोध में नारे भी लगाये. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय मौन है जिससे पता चलता है कि इस पुरे प्रकरण में विश्वविद्यालय शामिल है. अगर इस अवैध वसूली को रोका नही गया तो RSA सर्जिकल स्ट्राइक की तरह अवैध वसूली करने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों पर कालिख पोती जायेगी.

पुलता दहन में छात्रा प्रमुख पिंक्की कुमारी, अजय कुमार, विकाश कुमार, सुनीता सिंह, श्रुति, प्रीटी आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: चाइनीज़ सामानों के विरोध में मंगलवार को  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शहर में मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्रों के हाथों में विभिन्न नारों की पट्टी थी. जिस पर चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे थे.

मार्च की शुरुआत नगर परिषद से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर पहुंची. जहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि चाइनीज़ सामानों से देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हो रही है. हमारे देश में अपने सामानों को बेचकर जो पैसा चीन को मिल रहा है. चीन पाकिस्तान को आतंकवाद फ़ैलाने में बढ़ावा दे रहा है. देश में चाइनीज़ सामानों के वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके बहिष्कार की जरुरत है.  उन्होंने कहा कि हम सभी को चाइनीज़ सामानों को विरोध करना चाहिए और मिट्टी के बने दिये का प्रयोग करना चाहिये.

इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्र उपस्थित थे.  

0Shares

सीवान: नाबार्ड व परफेक्ट विजन के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा में रविवार को वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीपीओ दिवेश कुमार शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी मेधावी जी, काराधीक्षक विधु भारद्वाज एवं परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.

बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी ने बैंकों व वितीय संस्थानो के महत्व, उनकी कार्यप्रणाली, बैंकों में बचत के लाभ सहित बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं व बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया. परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम फसल योजना व सुक्ष्म बीमा योजना आदि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से प्रतिभागियो को अवगत कराकर उनसे जुडने के लाभो के बार में बताया.

कार्यक्रम को काराधीक्षक विधु भारद्वाज, डीसीपीओ दिबेश कुमार शर्मा व स्थानिय बैंक प्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया.
मौके पर एसबीआई व इलाहाबाद बैंक द्वारा काउन्टर लगाकर सतहतर बंदियो का पीएमजेडीवाई के तहत् बचत खाता खोला गया. सभी खाताधारको का पीएमजेसीवाई के तहत् दो-दो लाख का और पीएमजेडीवाई के तहत् एक-एक लाख का निशुल्क बीमा किया गया एवं उनके बीच पासबुक का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में बंदियो के बीच पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को बताया गया व उनसे यादगार स्वरूप फलदार पौधे लगवाये गये. इस अवसर पर नेता सिह, मनिष कुमार, अमरजीत सिह, भरत महतो, गुप्तेश्वर भारती व नागमणी कुमार सहित लगभग डेढ सौ बंदी उपस्थित हुये.

नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट

0Shares

छपरा: सारण पुलिस की तत्परता से बीती रात ट्रक लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा बावजूद इसके पुलिस ने लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन मोबाइल, एक चाकू और एक ऑटो बरामद किया हैं.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सारण एस पी पंकज कुमार राज ने बताया कि विगत रात्रि करीब साढ़े नौ बजे सरकारी बस स्टैंड के समीप चार युवकों द्वारा ऑटो से एक ट्रक को ओवरटेक कर रोका गया. युवकों ने हथियार और चाकू दिखाकर चालक को जबरन ट्रक आगे ले जाने के लिए कहा गया. इसी बीच ट्रक चालक ने पुलिस की गाड़ी देख शोर मचाना शुरू किया जिसको सुन गस्ती कर रहे भगवान् बाजार थाना पुलिस ने त्वरित करवाई की और ट्रक को घेर लिया. पुलिस को देखते ही अपराधी हरकत में आये लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने ट्रक पर सवार एकमा के मणि छपरा निवासी विकास पांडे, नेहरू चौक निवासी अमरजीत सिंह और मौना हुस्से छपरा निवासी विक्की कुमार को पकड़ लिया लेकिन इसी बीच एक भागने में सफल रहा.

पकड़े गये युवकों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फ़ोन, एक चाकू और इस घटना में शामिल ऑटो को भी जब्त किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विकास पांडे एक शातिर अपराधी है और यह दुरौदा और रसूलपुर थाना में दर्ज कई मामलो में वांछित था.

0Shares

छपरा: दिवाली नजदीक है ऐसे में घरों में साफ़ सफाई और रंग रोगन का काम जारी है. लोग दिवाली की तैयारियों में जुट चुके है.

शहर के बाज़ारों में भी दिवाली की खरीदारी से रौनक दिख रही है. आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, वाहनों और पूजा पाठ के सामान बेचने वाले दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखे जा सकती है. यूँ तो सामानों की खरीदारी धनतेरस के दिन करने की परंपरा है पर बाज़ार में भीड़ से बचने के लिए लोग पहले ही सामानों को खरीदने में जुटे है.

लगभग सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह होते ही लगने लग रही है. दीपों के त्योहार के अवसर पर बिजली से जलने वाली रंगबिरंगी लाइटों की दुकाने सज चुकी है. इस बार कड़े विरोध के बावजूद चाइनीज इलेक्ट्रिक आइटम बाज़ार में छाये हुए है. 

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने राजेंद्र महाविद्यालय के पास हुई छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. वही  हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है.

घटना के उद्भेदन की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि 20 अक्टूबर को संध्या 7 बजे राजेंद्र कॉलेज कैम्पस के भीतर NCC फायरिंग बट के पास रसूलपुर के अतरसन निवासी छात्र राहुल कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. c780aabd-2878-49d9-ab31-18da976ec2aa

हत्या के कारणों की अनुसंधान के दौरान ज्ञात तथ्यों के आधार पर विगत दिनों छापेमारी कर बलिया के सुरेमनपुर निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से मृतक राहुल के मोबाइल फ़ोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि राहुल और संदीप दोनों एक साथ रहते थे. रूम पार्टनर होने के कारण खाना बनाने और पैसो को लेकर आपस में कहा सुनी होती थी. इसी कारण संदीप ने राहुल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और राहुल की नई मोबाइल को भी चुरा लिया.

अज्ञात युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0Shares

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कार्यों का निष्पादन ससमय करें. जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को मेद्यावृति योजना के अन्तर्गत छात्रो का बैंक संबंधी कागजात एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक के माध्यम से अविलम्ब प्राप्त करने का निर्देश दिया , ताकि ससमय भुगतान किया जा सकें.

जिला पशुपालन पदाधिकारी को आर्दश ग्राम सिताब दियारा में पशु भवन बनाने का निर्देश दिया गया है. कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं इसुआपुर में पशुपालन भवन बनाने हेतु अंचलाधिकारी इसुआपुर को जमीन चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके कार्यालय में मानदेय और वेतन का भुगतान दो दिन के अंदर कर दिया जाय. आवंटन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे विभाग से तुरन्त मांग कर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि एकता भवन में नाॅन शिड्युल कार्य की मंजूरी अविलम्ब लें एवं शिशु पार्क का मरम्मति का कार्य अविलम्ब पूर्ण किया जाय. छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक सौदर्यींकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. सोनपुर मेला उद्घाटन के पहले हाई-मास्ट लाईट लगाने का निर्देश पहले दिया जा चुका है, इसे ससमय पूर्ण करे.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया कि 200 निजी नलकूप लगाने का कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण करें तथा खराब पड़े नलकूप को अविलम्ब ठीक कर लिया जाय. उन्होंने सिविल सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण लगातार किया जाय तथा आवश्यक मानव दवा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय.

कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि इस महीने के अंत तक विद्युत विपत्र की वसूली 13 करोड़ तक पहंुचाना है, इसके लिए आवश्यक तैयारी करें.

बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: जिले के पत्रकार राजेश पाठक को प्रतिष्ठित ‘Glory of India’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. गोवा के पणजी में 19 अक्तूबर को Economical Growth society of India (EGSI) के द्वारा आयोजित समारोह में गोवा विधान सभा के स्पीकर अनंत वी० शेठ और सीबीआई के पूर्व निदेशक वीएन सहगल ने संयुक्त रूप से उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है.

श्री पाठक शहर के रतनपुरा ओझा टोली मुहल्ला निवासी राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल के पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक और  पुष्पा पाठक के पुत्र है. वे कई दैनिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में योगदान दे चुके है. फिलहाल समकालीन तापमान पत्रिका के सारण संवाददाता है.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के कार्यकारिणी का चुनाव अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुआ. चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सत्र 2017-18 के लिए अध्यक्ष पद पर डॉक्टर मदन प्रसाद, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी तथा सत्र 2018-19 के लिए अध्यक्ष पद पर राजेश जायसवाल सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार, रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, विजय चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता आदि ने बधाई दी है.

इस अवसर पर रोटरी सारण द्वारा दीपावली मिलन का भी आयोजन किया गया. सभी सदस्यों द्वारा दीपक तथा आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई दी गई.

0Shares

छपरा: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के द्वारा सोमवार को सारण जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का सपना है कि प्रदेश में गरीबों की सरकार बने. इसी सिलसिले में पार्टी के द्वारा प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जो नवम्बर माह तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जायेगी.

वहीं पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता इन दिनों परेशान और बेचैन है. प्रदेश की वर्तमान सरकार के शासन में शिक्षा व्यवस्था को चरमरा गयी है. दिवाली करीब है पर विश्वविद्यालय से लेकर नियोजित शिक्षकों तक को सही समय पर वेतन ना मिलने से रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मजबूती प्रदान करने को तैयार है.

इस अवसर जिला अध्यक्ष सतीश सिंह टुन्ना, प्रवक्ता राजा बाबू सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares