छपरा: लोक आस्था महापर्व छठ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही संध्या अर्घ्य समाप्त हो गया.
सोमवार सुबह उदयीमान भगवान् भास्कर को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. शाम के अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घरों में कोसी भरा. इस परंपरा के तहत घाट से लौटने के बाद घर के आंगन में कोसी में दीपक जला कर पारंपरिक गीत गया जाता है.
महा पर्व छठ के घाटों की ओर जानेवाली सड़कों को साफ किया गया है और शहर के सभी तालाब-घाटों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है.
A valid URL was not provided.