छठ पूजा के घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

छठ पूजा के घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

छपरा: छठ पूजा के मद्देनजर शहर के प्रमुख छठ घाटो का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने शहर के राजेन्द्र सरोवर, सोनारपट्टी, राजेन्द्र काॅलेज शाह बनवारी लाल पोखरा, बुटनबारी घाट, विंध्यटोली घाट एवं अन्य प्रमुख घाटो का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को छठ घाटो पर और अच्छी सफाई, सुव्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था, पूजा के दौरान घाट पर आने-जाने वाले रास्तो की सफाई एवं आगमण निकास द्वार पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने राजेन्द्र सरोवर पर मंदिर के पुजारी एवं अन्य आम जनता से बात के क्रम में कहा कि छठ पूजा पारस्परिक सौहार्द, आपसी भाई-चारा से मनानी है. उन्होंने कहा कि अफवाहो पर ध्यान नही देना है तथा अगर किसी तरह की अफवाह या अन्य साम्प्रदायिक सौहार्द को ठेस पहंुचाने संबंधी सूचना मिलने पर सबसे पहले इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 6 तारीख से 7 तारीख के 2 बजे तक कार्यरत रहेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें