छपरा: नोट बंदी के बाद देश में कैश की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा हर जरुरी कदम उठाये जा रहे है. देश में कैश लेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा और सीवान जंक्शन को कैश लेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

छपरा जंक्शन पर टिकट के लिए अब आप अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए टिकट काउंटर पर POS मशीन उपलब्ध करायी गयी है.

इसकी सूचना DRM वाराणसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गयी है. जंक्शन पर ऐसी सुविधा मिलने से उन यात्रियों की परेशानी कम होगी जो कैश के चक्कर में टिकट लेने से वंचित हो जा रहे है.

पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा सबसे पहले छपरा और सीवान जंक्शन पर इस सुविधा को शुरू किया गया है. रेलवे के इस पहल से यात्रियों को जरुर ही लाभ मिलेगा.

0Shares

पटना/छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो० (डॉ०) कुमार मोती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए है. वही दीपक कुमार को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.  

श्री मोती इससे पहले भी परिषद् के कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके है. छपरा टुडे डॉट कॉम को जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 24 से 27 दिसम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के नामों की घोषणा की गयी है.   

श्री कुमार के अध्यक्ष बनने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास, नवलेश सिंह, प्रतिक कुमार, अभिषेक शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

छपरा: शहर में ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जा रहा है. ईद मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर शहर के मौला मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जब जुलूस निकला तो नारे तकबीर अल्लाह ओ अकबर के नारे से पूरा शहर गूंज उठा. जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लमान भाई शामिल हुए. इस अवसर पर शहर के सभी मस्जिदों को सजाया गया है.

ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सोमवार की अहले सुबह बड़ा तेलपा मस्जिद से एक जुलूस निकाला जायेगा. जो छोटा तेलपा, करीम चौक, थाना चौक होते हुए कुंवारे पीर बाबा की मज़ार तक जायेगा. वहीँ दूसरा जुलूस शहर के जमा मस्जिद से निकाला जायेगा जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए कुंवारे पीर बाबा के मज़ार तक जायेगा.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. पुलिस ने एक गोदाम में रखे करीब 400 पेटी शराब को बरामद किया है. शराब की बड़ी खेप का शराबबंदी में मिलना चर्चा का विषय है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शहर के पूर्वी छोड़ स्थित रौजा पोखड़ा के समीप नगर थाना पुलिस, SDPO सदर मनीष कुमार, एवं सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक गोदाम से 400 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

छापेमारी को लेकर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसमे रौजा पोखड़ा के समीप जिल्काबाद के पूर्व मुखिया अशोक राय के गोदाम से 400 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जो लगभग 2000 लीटर से अधिक है.

0Shares

छपरा: शहर के नगरपालिका चौक से योगिनियां कोठी जाने वाली सड़क के इस पशुओं के स्वीमिंग पूल से सभी परिचित है. जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी मौसमों में यहां की स्थिति से सभी परेशान रहते है लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है. अस्थाई तौर पर बने पशुओं के स्वीमिंग पूल से राहगीरों के साथ साथ यहां रहने वाले दुकानदारों और लोगो को राहत मिलने वाली है.

देर से ही सही लेकिन आख़िरकार इस सड़क के किनारें नाला का निर्माण शुरू होने की स्थिति में है. नाला के निर्माण को लेकर इस सड़क के दोनों ओर से पानी के बहाव को रोक दिया गया है. साथ ही इस जगह पर बालू भी गिराया जा चूका है. जिससे कि यहां से नमी और कचड़ा को हटाया जा सकें.

नाला का निर्माण होने से आसपास के दुकानदारों के साथ इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है. आय दिन यहां लगे रहने वाले पशुओं के जमावाड़ा और निकलने वाली दुर्गन्ध के साथ साथ अतिक्रमण से भी लोगो को राहत मिलेगी.

0Shares

छपरा: जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आई है. छपरा शहर के साथ-साथ दूसरे बाजारों में लोग गर्म कपड़े खरीदते देखा जा रहा है. wo

ठण्ड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे लोग स्वेटर, जैकेट्स, मफलर, टोपी आदि की खरीददारी कर रहे हैं. कई चौक चौराहों पर छोटी-छोटी दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने वाले लोगों की भीड़ भी जुट रही है. woo

इसे भी पढ़े: ग्रामीण क्षेत्र ठंड से बचने को लिया अलाव का सहारा

पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वही पिछले तीन दिन से शीतलहर चलने के कारण सर्दी और बढ़ी है.

0Shares

छपरा: दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना तृतीय वार्षिक महोत्सव मनाया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा० ए॰ ए॰ खान ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा० एस० ए० खान (जोनल डायरेक्टर) एवं सम्मानित अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. dps

मुख्य अतिथि ने डीपीएस के अभिनव उच्च कोटि शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छपरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे उच्च-स्तरीय विद्यालय ज्ञान प्रकाश का केन्द्र बन कर बच्चों के सुनहरे भविष्य बननें की आशा प्रकट की. इस समारोहं मे विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और प्राचार्य एवं अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. विद्यालय और अंतरविद्यालय स्तर के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका (दी वाइस ऑफ़ डीपीएस सारण) का विमोचन किया गया.

महोत्सव में छात्रों के द्वारा नृत्य, मार्शल आर्ट, म्युजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की झलक देखने को मिला. चित्ताकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथि वृन्द, अभिभावकों एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध किया. अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में डीपीएस के बच्चों का अर्पूव सफलता में विद्यालय के उच्च माप दण्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा अतिथियों ने किया.

0Shares

छपरा: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभागध्यक्ष डॉ चिरंजीवी लोचन ने मानवाधिकार से सम्बंधित आंदोलनों और उन अधिकारों की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके उद्देश्यों को बताया.

मानवाधिकार के सन्दर्भ में स्वयंसेवक प्रिन्स कुमार, मो शमशाद, मोहित, अभिमन्यु, अमृत, सोनाली, निधि, प्रीति, गुड़िया, ममता, रितेश सहित दर्जनों छात्रों ने अपने विचारों को रखा.

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मंटू कुमार यादव ने किया.

0Shares

छपरा: जेपी विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग को बंद किये जाने के फैसले के बाद भोजपुरी प्रेमी और विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई की पुनर्बहाली को लेकर भोजपुरी जन जागरण अभियान के बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर शाहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भोजपुरी विभाग को पुनः बहाल करने के लिए कदम उठाने की बात रखी. श्री साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डीएसडब्लू और प्रो० राकेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की एडमिशन कमिटी की आगामी बैठक में भोजपुरी विभाग के संचालन के लिए कोई रास्ता निकाला जायेगा.

प्रतिनिधि मंडल में महासचिव रंजीत भोजपुरिया, पंकज प्रसाद आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारणवासियों को नववर्ष पर नया तोहफ़ा मिलने जा रहा है. नए साल में छपरा मशरक रेलखंड पर चलने वाली बड़ी लाइन की रेलगाड़ी में सारणवासी यात्रा कर सकेंगे.

छपरा से मशरक तक के आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चूका है. आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद इस रेलखंड पर सीआरएस द्वारा विगत 18 नवम्बर को परिक्षण किया गया था.

रेलगाड़ी को हरीझंडी दिखाने को लेकर तिथि के निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप इस रेल खंड की छोटी मोटी तकनीकी त्रुटियों को ठीक कर दिया गया. जिसके बाद से इस रेलखंड पर यात्रा को लेकर सकारात्मक पहल दिखने लगी है. हालांकि अभी भी रेल विभाग द्वारा यात्रा परिचालन की तिथि तय नही की गयी है.

इस रेलखंड पर यात्रा के प्रारंभ होने से छपरा शहर के नज़दीकी स्टेशन तेनुआ डुमरिया, खैरा, बन्नी, पटेढ़ा, शिलौड़ी, तेजपुरवा, मढ़ौरा, टेढ़ा, अगौथर सुन्दर, शामकौरियां, केरवा से मशरख तक के ग्रामीणों को फ़ायदा मिलने वाला हैं.

बताते चले कि इस रेलखंड पर 1 अप्रैल 2014 से आमान परिवर्तन को लेकर परिचालन बंद हो गया था.

0Shares

छपरा: रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वालों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. कई ट्रेन तो एक दिन की देरी से आ रही है. ऐसे में इस कपकपाती ठण्ड में लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है.

ख़राब है इलेक्ट्रोनिक सूचना बोर्ड
ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ पूछताछ काउंटर पर जमी रह रही है. समुचित व्यवस्था के नहीं होने और कर्मियों के रवैये से यात्रियों को गाड़ियों की सही स्थिति जानने में मशक्कत करनी पड़ रही है. cecccf58-9287-4b06-982e-974965ec1df0

 

छपरा जंक्शन पर लगाया गया इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन स्टेटस डिस्प्ले बोर्ड भी ख़राब स्थिति में है. जिससे यात्री ट्रेनों की सूचना पाने के लिए भटक रहे है. display

आमतौर पर जीएम और डीआरएम के निरीक्षण पर व्यवस्थित दिखने वाले जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का आभाव दिख रहा है. एक ओर जहाँ लोग ट्रेनों के लेट होने से परेशान है वही दूसरी ओर सही सूचना नहीं मिलना भी उनकी परेशानी को बढ़ा रहा है.

वेटिंग हॉल की कमी

छपरा जंक्शन पर बने वेटिंग हॉल यहाँ से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या की तुलना में कम होने के कारण लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा सुविधाओं के नाम पर भाड़ा बढाया जा रहा है पर यात्री सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

0Shares

छपरा: परिवहन निगम के छपरा डिपो के दैनिक वेतन कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दिया. कर्मी परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध कर रहे थे.

परिवहन निगम के कर्मी रणजीत कुमार ने बताया कि दैनिक मजदूरी पर निगम ने दस महीने पहले बहाल किया था. अब हरियाणा की निजी कंपनी के अधीन फॉर्म भरने की बात कही जा रही है नहीं तो हटा दिया जायेगा. जिसके विरोध में कर्मियों में आक्रोश है और कोई भी कर्मी निजी कंपनी के लिए काम करने को तैयार नहीं है. जिसके बाद सरकार तक अपनी बातों को पहुँचाने के लिए हड़ताल किया गया है.   

0Shares