छपरा: विधान परिषद की सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतदान का समय ख़त्म होने के बाद पहुंचे कुछ मतदाताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी.

सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे कुछ मतदाताओं ने पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने की बात कही गयी. वही मौके पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने बताया कि मतदान का समय 4 बजे तक निर्धारित था जिसे लेकर इसके बाद आने वाले मतदाताओं को रोका गया जिसके बाद लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए.

बाद में बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.  

0Shares

छपरा: लोकतंत्र में मतदान करना  कर्तव्य और अधिकार है. अपने अधिकार को पाकर युवा स्नातकों में उत्साह देखा गया.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा जोश में दिख रहे थे. स्नातक होने के बाद पहली वोटिंग का अधिकार पाकर सभी युवा मतदाता काफी खुश दिख रहे थे.

जिला परिषद स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंची कुछ युवतियों ने बताया कि पहली बार मतदान कर काफी अच्छा लगा.

आपको बता दें कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में वैसे ही लोग मतदान कर सकते है जो स्नातक परीक्षा पास हो.  

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतगणना के लिए शहर में 7 बूथ बनाये गए थे. जहाँ मतदाताओं ने मतदान किया.

मतदान को लेकर दिखा उत्साह

स्नातक निर्वाचन चुनाव में इस बार वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वोटिंग करने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे. मतदाताओं की भीड़ शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने के बाद भी जमी थी. हालांकि कुछ लोग 4 बजे के बाद भी पहुंचे जिन्हें वोट देने से वंचित होना पड़ा.

बूथों का आयुक्त, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मतदान शुरू होने के साथ ही आयुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बूथों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

जिलाधिकारी ने किया मतदान

 dm vote

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित बूथ पर अपना मतदान किया.

इन प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में हुई बंद

1. महाचन्द्र प्रसाद सिंह, राजग
2. वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू
3. परवेज आलम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
4. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, निर्दलीय
5. अनिल कुमार प्रसाद, निर्दलीय
6. अतुल कुमार तिवारी, निर्दलीय
7. अविनाश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
8. दिनेश कुमार सिंह, निर्दलीय
9. इं. जयप्रकाश सिंह, निर्दलीय
10. लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय
11. सुधीर कुमार सिंह, निर्दलीय
12. अभय कुमार निर्दलीय
13. अभिनव श्रीवास्तव, निर्दलीय
14. कुमार संतोष, निर्दलीय
15. मोo हारूण, निर्दलीय
16. सब्बीर अहमद, निर्दलीय
17. संतोष कुमार निर्दलीय
18. सतेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय

15 मार्च को होगी मतगणना

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मतपेटियों को आयुक्त कार्यालय में बने बज्र गृह में रखा गया है. मतगणना 15 मार्च को होगी.

 

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लियो क्लब ने एक जरुरतमंद महिला को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया. भगवन बाजार की रहनी वाली रेखा देवी और उनकी बेटी पल्लवी कुमारी को सिलाई मशीन, स्कूल बैग और कॉपी दिया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, पीआरओ कबीर, सुमित, अली, अभिषेक, सुजीत, मयंक, जयप्रकाश, विक्की, मधुमिता आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल में महिला शिक्षकों एवम छात्राओं ने केक काटकर और एक दूसरे को बधाई देकर मनाया.

इस अवसर पर फैक्ट स्किल के निदेशक चंदन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाओं का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए. एक समय था जब महिला चोटी से बंधी थी, लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में चोटि (ऊंचाई) पर है.

इस अवसर पर सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अकादमिक काउन्सलर प्रगति, शिक्षका पूजा प्रजापति, श्रेया एवं काफी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी.

0Shares

छपरा: छात्र संगठनों द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन छात्र नेता विश्वजीत चंदेल ने किया.

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली का पर्व सभी मतभेदों को भुलाकर आपसी सौहार्द, नशा मुक्त होकर हर्षोलास के साथ मनाएं.

उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे छपरा, सीवान, गोपालगंज से आये छात्रों ने होली के गीतों पर जमकर झुमा. कार्यक्रम का सञ्चालन छात्र नेता उज्जवल सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता अजय कुमार सिंह, प्रकाश नारायण, सोनू राय, अमित सिंह, भूषण सिंह, प्रवीण, हर्ष, नीरज आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के यातायात व्यवस्था की कमान अब महिलाओं के हाथों में होगी. महिला दिवस यानि 8 मार्च से ही इसकी शुरुआत होगी.

बड़े शहरों की तर्ज पर हमारे शहर छपरा में भी सड़को पर सुलभ यातायात का जिम्मा महिलाओं यानि महिला पुलिस बलों को सौंपा गया हैं. हालांकि इस दौरान प्रारंभिक चरणों में महिला पुलिस बल के सहयोग के लिए पुरुष पुलिस बलों को भी रखा गया हैं.

शहर के 9 स्थानों को किया गया चिन्हित
शहर के 9 स्थानों को चिन्हित करते हुए 2 और 3 महिला पुलिस बलों के साथ सहयोग के लिए 1 पुरुष बल को प्रतिनियुक्त किया गया हैं.

सारण की नई पुलिस अधीक्षक अनसुइया रण सिंह साहू के निर्देश पर सारण पुलिस के द्वारा शहर में बेहतर और सुलभ यातायात के तौर तरीकों को लेकर महिला पुलिस बलों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा. इसके साथ ही महिला यातायात पुलिस बल यातायात यूनिफॉर्म में रहेंगी. यातायात को सुदृढ़ करने के लिए किये जा रहे इस प्रयास को दो शिफ्ट में रखा गया हैं.

यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने बताया कि शहर में 9 पोस्ट का चयन किया गया है जहाँ महिला यातायात पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सभी चिन्हित स्थानों पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक दो शिफ्ट में यातयात नियंत्रण का कार्य किया जायेगा.

इन जगहों पर बना है पोस्ट

(1) नगर थाना चौक
(2) दारोगा चौक
(3) भरत मिलाप चौक
(4) स्टेशन चौक
(5) नगरपालिका चौक
(6) मौना चौक
(7) मेवालाल चौक
(8) गांधी चौक
(9) साहेबगंज चौक

0Shares

छपरा: शहर के 63 केंद्रों में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हुई. शहर में पिछले एक हफ्ते से रुके परीक्षार्थियों ने परीक्षा समाप्ति पर राहत की साँस ली.

परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से निकलकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के लिए पैदल और ऑटो जाते दिखे. छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही थी.

इसके उलट शहर के सांढा ढाला स्थित बस स्टैंड पर शिक्षित छात्रों का बेवकूफी भरा फैसला देखने को मिला. छात्र ख़ुशी ख़ुशी एग्जाम देकर छात्र बस की छतों पर बैठकर जाते दिखे. लगभग सभी बसों की छतों का यही आलम था. ऐसे में यदि कोई दुर्घटना घट जाये तो जान पर बन आएगी. ऐसी स्थिति के लिए परीक्षार्थियों के साथ साथ वाहन चालक और संचालक भी जिम्मेवार है जिनकी मर्जी से परीक्षार्थियों ने बसों की छतों को यात्रा करने का माध्यम बनाया.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टीयो एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी  है. प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न जगहों पर व्यापक जनसंपर्क चला कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिशें की. प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में लहर चलने दावा किया गया.

प्रचार के अंतिम दिन एक ओर जहाँ महागठबन्धन के प्रत्याशी डॉ. बीरेंद्र नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर अपनी जीत को तय बताया. उन्होंने मतदाताओं से बदलाव के पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की.

वही दूसरी ओर प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एनडीए के प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र सिंह के पक्ष में मतदाताओं को एकजुट होने की अपील की. उन्होंने डॉ सिंह की जीत को सुनिश्चित बताते हुए मतदाताओं से उनको प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की.

प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी खूब पसीना बहाया और जगह जगह जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

0Shares

छपरा: सारण जिले में कार्यरत 16 हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन होली के पूर्व उनके खाते में होगा. मंगलवार को शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया है.

हस्ताक्षर के साथ ही विपत्र को बैंक में भेज दिया गया. आशा व्यक्त की जा रही है कि अगले दो दिनों में बैंक द्वारा शिक्षकों के खाते में फरवरी माह का वेतन हस्तांतरित हो जायेगा.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.

0Shares