छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल में महिला शिक्षकों एवम छात्राओं ने केक काटकर और एक दूसरे को बधाई देकर मनाया.
इस अवसर पर फैक्ट स्किल के निदेशक चंदन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाओं का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए. एक समय था जब महिला चोटी से बंधी थी, लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में चोटि (ऊंचाई) पर है.
इस अवसर पर सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अकादमिक काउन्सलर प्रगति, शिक्षका पूजा प्रजापति, श्रेया एवं काफी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी.