छपरा: विधान परिषद की सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतदान का समय ख़त्म होने के बाद पहुंचे कुछ मतदाताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी.
सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे कुछ मतदाताओं ने पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने की बात कही गयी. वही मौके पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने बताया कि मतदान का समय 4 बजे तक निर्धारित था जिसे लेकर इसके बाद आने वाले मतदाताओं को रोका गया जिसके बाद लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए.
बाद में बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.