नगरा: खैरा थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली ली थी कि  खैर में एक शख्स शराब को पलोथिन में भर कर बिक्री कर रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तो ढाई लीटर शराब बरामद किया गया.

0Shares

छपरा:लियो क्लब छपरा द्वारा स्थानीय पार्टी क्लब में ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता और स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि लियो क्लब अपने समाज सेवा के कार्यो के बदौलत बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने सभी सदस्यों द्वारा जाड़े के दिनों में कम्बल वितरण कार्य की सराहना की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समारिका ‘मित्र’ का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर दर्शक झुमने को मजबूर हुए. 

कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष कुँवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, VDG-1 इलैक्ट डॉ एस के पांडे, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद के साथ साथ सभी लियो और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): हिन्दू नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत की तैयारियों के क्रम में नवसवंत्सर स्वागत समिति, सीवान के तत्वावधान में रविवार को शहर के मखदुम सराय स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सभाकक्ष में अपराह्न 01.00 बजे ‘विक्रम संवत् की वैज्ञानिकता व प्रासंगिक’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया है.

उक्त आशय की सूचना नवसवंत्सर स्वागत समिति के संयोजक व सीवान के प्रसिद्ध सर्जन डाक्टर विनय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत के लिए नवसवंत्सर स्वागत समिति के तत्वावधान में सीवान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है.

वहीं समिति के सह संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष सीवान शहर में संगोष्ठी व वर्षप्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम तदनुसार 28 मार्च को शहर के प्रमुख चौराहो व मंदिरों में समिति के कार्यकर्ताओं व नगर नागरिकों के द्वारा दीपमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: शहर के लोगों को रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की इकाई लियो क्लब के द्वारा ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए लियो क्लब की टीम लगातार तैयारियों में व्यस्त है. लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के लोगों को रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। लियो क्लब के द्वारा आयोजित ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम में जिले के कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंट्री टिकट के जरिए होगी। जिसका शुल्क 250 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

0Shares

छपरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत मानस संस्था के द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) के सहयोग से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने हाथो में तख्ती ली थी जिसपर पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखे थे.

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक देवेश नाथ दीक्षित, रंजित कुमार समेत संस्था के कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की ओर से अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय  द्वारा मॉकड्रिल किया गया. इसमें आग लगने पर बचने एवं बचाव के उपाय का तरीका विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बताया गया. साथ ही स्लोगन लिखे पोस्टर, पर्ची का भी वितरण किया गया.

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार आदि उपस्थित शिक्षकगण कार्यक्रम से प्रभावित हुए. निदेशक हरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमे आग लगी से बचने के उपाए का प्रचार प्रसार करना चाहिए.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आगामी 8 अप्रैल से प्राथमिक वर्ग शिविर का आयोजन किया जायेगा. 

जिला कार्यवाह सरोज सिंह ने बताया कि शिविर 8 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगा. शिविर का आयोजन उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा में किया जायेगा. शिविर में स्वयंसेवक भाग लेंगे.

0Shares

छपरा: शहर के प्रसिद्द मंदिर बाबा धर्मनाथ धनी से गुरुवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ो कि संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.बताते चले कि बाबा धर्मनाथ धनी मदिर में दिनांक 24 अप्रैल को पर्थिवार्चन (लखरावं) तथा अष्टयाम का आयोजन होना है जिसका समापन 25 तारीख की शाम को होगा  इसकी को लेकर जलयात्रा निकाली गयी जो मंदिर निकल डोरीगंज जाकर समाप्त हुई.

0Shares

छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार संध्या में राजेन्द्र स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

 

कवि सम्मलेन में ख्याति प्राप्त कवियों ने शिरकत किया. जिनमे मुख्य रूप से कवि अमित अनपढ़, शिखा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. कवि सम्मेलन को सुनने के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे. 

इससे पहले कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. जिसमे विभिन्न एकल प्रस्तुतियों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

0Shares

छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर मानस मंदिर के प्रागं में आयोजित विकास मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने फीता काटकर एवं दीपक प्रज्जवलित कर किया.

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कालाजार एवं प्रतिरक्षण एवं उत्पाद विभाग के मद्य निषेध से संबंधित झांकी का अवलोकन किया. उन्होंने जिविका के झांकी का अवलोकन करते हुए पूछा कि सारण जिला में कितने जिविका समूह कार्यरत है. जिलाधिकारी को बताया गया कि 15,600 जिविका समूह कार्यरत है. उन्होंने शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना एवं मध्याहन भोजन से संबंधित झांकियो का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं रसोईयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रसोईयों का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार के निर्देशानुसार अगर किसी रसोईयां की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिजनो को 4 लाख रूपया का अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की जायेगी. उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के झांकियों का अवलोकन करते हुए कहा कि विकसित बिहार के सात निश्चय, आर्थिक हल युवाओं के बल के अन्तर्गत, बिहार के युवाओ के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, बिहार स्टूडेन्ट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्य योजना, अभूतपूर्व पहल है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना के अन्तर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओ को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1,000 रूपया प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भता 2 वर्षो के लिए दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उर्तीण 25 वर्ष के आयु तक के युवाओ को 4 लाख रूपया तक की क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सारण जिला अन्तर्गत कुशल युवा योजना के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उतीर्ण है, उन्हें हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कम्प्युटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सरकार की सभी संचालित योजनाएं प्राथमिकता के तौर पर सारण जिला में क्रियान्वित की जायेगी. किन्तु सरकार के सात निश्चय को सर्वप्रमुखता से सारण जिला में क्रियान्वित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागो से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा तथा जनसुविधाओ को बढ़ाया जायेगा. DSCN9887

जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की नीर निर्मल परियोजना, ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि सारण जिला अन्तर्गत नीर निर्मल परियोजना क्षेत्र के सभी घरो को पाईप के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा. सभी स्तरो पर भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के समन्वय के साथ खुले में शौच का उन्नमूलन की दिशा में कारगर कदम उठाया जायेगा. ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन सहित वातावरण स्वच्छता की विकास के लिए कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने डीआरडीए, आरसेटी, जिला ग्रामीण अग्रणी जिला प्रबंधक, आईसीडीएस, बाल संरक्षण इकाई, महिला हेल्प लाईन, जिला उद्योग केन्द्र, नावार्ड, कृषि आत्मा एवं उद्यान विभाग, आधार, फायर सर्विस विभाग, पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विभाग, समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के झांकियों का निरीक्षण करते हुए अनेक दिशा निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने विकास मेला में लगे सरकार के विभिन्न विभागो के स्टाॅलो का निरीक्षण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षको के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व सुबह में जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयो द्वारा निकाले गये प्रभात-फेरी का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चेतनारायण राय, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी निर्मल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव पंडित सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

वही संध्या में राजेन्द्र स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. 

0Shares

छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल (बिहार कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र) में शिक्षकों एवँ छात्रों ने केक काटकर बिहार दिवस मनाया, साथ ही साथ “बिहार राज्य में कौशल की जरुरत” विषय पर एक डिबेट का भी आयोजन किया गया.

फैक्ट स्किल के निदेशक चन्दन कुमार ने बिहार दिवस पर सभी छात्र छात्राओं एवं बिहार वासियो को बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बिहार देश में सबसे ज्यादा टैलेंट को पैदा करता है,  वर्तमान समय में बिहार ने काफी उन्नति किया है लेकिन यहाँ के युवाओं में कौशल विकास की काफी जरुरत है. अगर युवा कौशल से परिपूर्ण होंगे तो युवाओं के आगे बढ़ने की गति बढ़ जायेगी.

कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार का माहौल पहले से काफी सकरात्मक है, इस माहौल में कार्य करना काफी बेहतर है. एकेडमिक  काउंसलर प्रगति ने कहा कि बिहार ने वर्तमान समय में स्किल के क्षेत्र में भी काफी तरक्की किया है, बिहार सरकार ने युवाओं को कुशल करने के लिए  “कुशल युवा कार्यक्रम” की भी शुरुवात किया है.

इस अवसर पर शिक्षिका शेफाली श्रेया, पूजा प्रजापति, मोनू, विकास एवमं कई छात्र और छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचारो को रखा. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बिहार दिवस (22 मार्च) के पूर्व संध्या पर जिले के सभी सरकारों भवन रौशनी से जगमगा उठे. जिले के सरकारी भवनों, चौक-चौराहों को नीली रौशनी से सजाया गया है. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों व यहाँ स्थापित कई महापुरुषों कि प्रतिमाओं को भी नीली बत्तियों से सजाया गया है.

बिहार दिवस पर आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम
बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता से लेकर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रखंड व जिलास्तर तक के विद्यालयों में कराया जायेगा.

प्रभातफेरी, मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
22 मार्च की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी. छात्र-छात्राओं का मैराथन दौड़ का भी आयोजन कराया जायेगा. साथ ही साथ 12 बजे से 3 बजे तक खेल प्रतयोगिता का भी आयोजन होगा.

लगेगा विकास मेला
इसके साथ ही मारुति मानस मंदिर में विकास मेला भी लगाया जायेगा. जिसमे प्रदर्शनी लगाईं जाएगी. जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, बीईओ, सीडीपीओ को कार्यक्रम का आयोजन का निर्देश दिया गया है.

0Shares