छपरा: शहर के प्रसिद्द मंदिर बाबा धर्मनाथ धनी से गुरुवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ो कि संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.बताते चले कि बाबा धर्मनाथ धनी मदिर में दिनांक 24 अप्रैल को पर्थिवार्चन (लखरावं) तथा अष्टयाम का आयोजन होना है जिसका समापन 25 तारीख की शाम को होगा इसकी को लेकर जलयात्रा निकाली गयी जो मंदिर निकल डोरीगंज जाकर समाप्त हुई.
A valid URL was not provided.