छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की ओर से अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा मॉकड्रिल किया गया. इसमें आग लगने पर बचने एवं बचाव के उपाय का तरीका विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बताया गया. साथ ही स्लोगन लिखे पोस्टर, पर्ची का भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार आदि उपस्थित शिक्षकगण कार्यक्रम से प्रभावित हुए. निदेशक हरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमे आग लगी से बचने के उपाए का प्रचार प्रसार करना चाहिए.