इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.

लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.

घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा त्वरित अनुसंधान करने और न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित करने के सार्थक पहल से रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48वें दिन दोनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया है। न्यायालय के द्वारा दोनों आरोपियों को 5 सितम्बर को सजा सुनाई जाएगी।
इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 कोे ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था।
इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24, दिं0-17.07.2024 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर उनके निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध  न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था।

न्यायालय ने 13 अगस्त 2024 को इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनो आरोप-पत्रित अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को धारा-103(1)/ 109(1)/329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया गया है। न्यायालय द्वारा 5 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे इस कांड मे दोष सिद्ध अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सारण पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार के छह मूलमंत्र समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा एवं स्पीडी ट्रॉयल का अनुपालन करते हुए त्वरित अनुसंधान एवं अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण किया गया ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।
एसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में इस मामले में SIT में डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), सारण, राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, सारण, रंजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसपी ऑफिस, सारण, पु0नि0 राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अभियोजन कोषांग, पुलिस कार्या0, सारण,  पु0नि0 विरेन्द्र सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, रत्ना राभा, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सारण, पु0अ0नि0 प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, रसुलपुर थाना, पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता, रसुलपुर थाना शामिल थें।
इस संबंध में लोक अभियोजक सुरेन्द्र नाथ सिंह बेजोड़ ने कहा कि नए कानून के तहत यह पहला मामला है जिसमें आरोपियों को सजा मिली है। पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान कर आरोप पत्र समर्पित करने के बाद अधिवक्ताओं के प्रयास से इस कांड के आरोपितों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय द्वारा 5 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।   
0Shares

वाराणसी, 01 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक जालना से प्रत्येक बुधवार को तथा 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से निम्नवत् किया जायेगा ।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण पुलिस ने पहल की है। इस सम्बन्ध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर-1 से विचार विमर्श कर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा पुलिस एक्ट-34 का क्रियान्वयन हेतु उप-नगर आयुक्त, छपरा नगर, अंचलाधिकारी, सदर छपरा एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष नगर, भगवान बाजार एवं छपरा मुफ्फसिल से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सारण पुलिस के द्वारा बताया गया है कि यातायात बाधित होने की गंभीर समस्या का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना, फुटकर विक्रेता द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से सड़क का अतिक्रमण कर यातायात का गंभीर समस्या उत्पन्न किया जाता है।

इस संबंध में आम जनता एवं दुकानदारों से पुलिस ने अपील की है कि अपने दुकान के बाहर सडक, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना वर्जित है। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस एक्ट-34 के तहत पहले नोटिस निर्गत किया जायेगा तत्पश्चात उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेंगी जिसमें दोषियों को आर्थिक दण्ड एवं कारावास तक की सजा निहित है।

एसपी सारण ने आम जनो को आज और कल का समय देते हुए परसो यानी दिनांक- 02.09.2024 से वृहत अभियान चलाकर सड़क, नाला, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो दुकानदारो, फुटकर विक्रेताओं पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।  साथ ही, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर-स्पीडिंग आदि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई, चालान किया जायेगा। 

एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है कि पराध रोकथाम, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।

0Shares

Chhapra: लापता स्कूली छात्र के बरामद नहीं होने की वजह से आक्रोशित लोगों ने छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया। इस दौरान जाम में लोग फंसे रहे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और आवागमन को सुचारु करवाया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से एक किशोर लापता हो गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बच्चे की बरामदगी नहीं होने से स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए और ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस बच्चों को बरामद करने में नाकामयाब है।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटिही पोखर निवासी विनोद मांझी के 14 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की बरामद को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। रिशु कुमार स्कूल जाने के क्रम में 24 अगस्त से नगर थाना क्षेत्र के मौना से गायब हुआ था। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए नगर थाने में आवेदन भी दिया है और बरामदगी की मांग की है, लेकिन किशोर को अबतक बरामद नही किया जा सका है। रिशु छपरा शहर के किशुन प्रसाद मध्य विद्यालय का सातवीं कक्षा का छात्र है, जो स्कूल जाने के दौरान गायब हुआ था।

परिजनों ने नगर थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और शीघ्र बरामद की की मांग की है।

वही नगर थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, फिलहाल छानबीन जारी है।

0Shares

Chhapra:  सारण पुलिस ने यौन शोषण एवं अनैतिक देह-व्यापार का मुख्य सरगना सहित दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-29.08.2024 को मुफ्फसिल थाना गश्ती पार्टी घेघटा क्षेत्र में भ्रमनशील थी तभी घेघटा महेंद्र शोरूम के पास एक महिला को दो लोग जबरदस्ती स्कार्पियो गाडी में बैठाते दिखे।

पुलिस द्वारा तहकिकात के क्रम में उक्त पीडिता द्वारा बताया गया कि उसे नगरा थानान्तर्गत नगरा बाज़ार, कादीपुर निशा राज ऑर्केस्ट्रा के मालिक 1. अजय पूर्वे, पिता- राजकिशोर पूर्वे, सा०- खिरहर, थाना- खिरहर, जिला- मधुबनी एवं सहयोगी 2. मह्बुल हक़, पिता- मजहरुल हक़, सा०- मंझवलिया, थाना- गौरा, जिला- सारण द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाया जाता है और उसका अश्लील विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर अनैतिक देह-व्यापार के लिए ब्लैकमेल किया जाता है। 

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 527/24, दिनांक- 29.08.2024, धारा- 126(2)/127(2)/115(2)/64/76/318(4)/351(2)/352/79/3(5) BNS एवं ¾ अनैतिक दुर्व्यापार अधिनियम दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

0Shares

वाराणसी, 30 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05049 छपरा-अमृतसर त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे,कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथासीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी,30 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05069/05070 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा पनवेल से 22सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।

05069 छपरा-पनवेल साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 13.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे,औंड़िहार से 16.05 बजे, जौनपुर से 17.50 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, मिर्जापुर से 21.17 बजे, प्रयागराजछिवकी से 23.05 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 03.35 बजे, कटनी से 04.55 बजे,जबलपुर से 06.25 बजे, नरसिंहपुर से 07.45 बजे, पिपरिया से 08.45 बजे, इटारसी से 11.00 बजे, भुसावलसे 15.15 बजे, नासिक रोड से 18.50 बजे, ईगतपुरी से 19.55 बजे तथा कल्याण से 21.23 बजे छूटकर
पनवेल 22.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05070 पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को पनवेल से 23.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23.51 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 03.10 बजे,नासिक रोड से 04.00 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.12 बजे,नरसिंहपुर से 15.17 बजे, जबलपुर से 18.10 बजे, कटनी से 19.30 बजे, सतना से 21.00 बजे, मानिकपुर से22.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.55 बजे, तीसरे दिन मिर्जापुर से 02.10 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे,जौनपुर से 06.20 बजे, औंड़िहार से 07.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे तथा बलिया से 09.45 बजेछूटकर छपरा 11.35 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभागार में पूर्व से निर्धारित समय पर जिला परिषद की विशेष बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की गई।

इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सहित सभी 47 सदस्य उपस्थित हुये। सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों को कंडिकावार पढ़कर सदस्यों को सुनाया गया। इसके उपरांत पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा इन आरोपों को लेकर आपस में चर्चा की गई।

चर्चा समाप्त होने के उपरांत मत विभाजन की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पूर्व सभी सदस्यों को मत विभाजन की प्रक्रिया एवं बैलट पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को एक एक कर नाम लेकर पुकारा गया तथा उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बैलेट पेपर उपलब्ध कराया गया।

मतदान के उपरांत मतों की गणना की गई। अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 29 मत पड़े तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 18 मत पड़े।

इस प्रकार बहुमत के आधार पर अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुये अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित किया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सुमित कुमार का तबादला हो गया है। उन्हें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद पश्चिमी चंपारण, बेतिया की जिम्मेवारी दी गई है।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित होने के बाद सुमित कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निपटारे के लिए व्यापक प्रयास किए। उन्होंने सभी समस्याओं पर बारीकी से जानकारी हासिल कर योजना तैयार की। नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के निपटारे, कचड़ा प्रबंधन आदि को लेकर विशेष बल दिया। 

 वहीं दूसरी ओर यतेंद्र कुमार पाल (भा.प्र.से.) को सारण का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वह प्रियंका रानी (भा.प्र.से.) का स्थान लेंगे।  जबकि सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक (भा.प्र.से.) को स्थानांतरित करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद गोपालगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है.

0Shares

Chhapra: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) की बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे। 

बैठक में सारण जिला में पार्टी को मजबूत करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला में जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान का आयोजन करके लोगों को पार्टी से जुड़ने की मुहिम चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। 

अविनाश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तानी एवं मोर्चा राजनीतिक पार्टी ही नहीं वरन एक आंधी है जो आने वाले समय में प्रदेश को एक बेहतर विकल्प के रूप में दिखेगा
जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने-अपने स्तर से जितना हो सके उतना योगदान दे और पार्टी को मजबूत बनाएं। 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महासचिव मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार जिला सचिव, अशरफ इमाम, बृजेश कुमार, संजय कुमार गुप्ता,
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंटू कुमार मांझी एवं तमाम प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं उत्तराखंड उपाध्यक्ष मौजूद रहे। 

0Shares