Chhapra: सारण पुलिस ने यौन शोषण एवं अनैतिक देह-व्यापार का मुख्य सरगना सहित दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है।
दिनांक-29.08.2024 को मुफ्फसिल थाना गश्ती पार्टी घेघटा क्षेत्र में भ्रमनशील थी तभी घेघटा महेंद्र शोरूम के पास एक महिला को दो लोग जबरदस्ती स्कार्पियो गाडी में बैठाते दिखे।
पुलिस द्वारा तहकिकात के क्रम में उक्त पीडिता द्वारा बताया गया कि उसे नगरा थानान्तर्गत नगरा बाज़ार, कादीपुर निशा राज ऑर्केस्ट्रा के मालिक 1. अजय पूर्वे, पिता- राजकिशोर पूर्वे, सा०- खिरहर, थाना- खिरहर, जिला- मधुबनी एवं सहयोगी 2. मह्बुल हक़, पिता- मजहरुल हक़, सा०- मंझवलिया, थाना- गौरा, जिला- सारण द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाया जाता है और उसका अश्लील विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर अनैतिक देह-व्यापार के लिए ब्लैकमेल किया जाता है।
इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 527/24, दिनांक- 29.08.2024, धारा- 126(2)/127(2)/115(2)/64/76/318(4)/351(2)/352/79/3(5) BNS एवं ¾ अनैतिक दुर्व्यापार अधिनियम दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।