वाराणसी,30 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05069/05070 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा पनवेल से 22सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।
05069 छपरा-पनवेल साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 13.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे,औंड़िहार से 16.05 बजे, जौनपुर से 17.50 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, मिर्जापुर से 21.17 बजे, प्रयागराजछिवकी से 23.05 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 03.35 बजे, कटनी से 04.55 बजे,जबलपुर से 06.25 बजे, नरसिंहपुर से 07.45 बजे, पिपरिया से 08.45 बजे, इटारसी से 11.00 बजे, भुसावलसे 15.15 बजे, नासिक रोड से 18.50 बजे, ईगतपुरी से 19.55 बजे तथा कल्याण से 21.23 बजे छूटकर
पनवेल 22.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05070 पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को पनवेल से 23.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23.51 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 03.10 बजे,नासिक रोड से 04.00 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.12 बजे,नरसिंहपुर से 15.17 बजे, जबलपुर से 18.10 बजे, कटनी से 19.30 बजे, सतना से 21.00 बजे, मानिकपुर से22.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.55 बजे, तीसरे दिन मिर्जापुर से 02.10 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे,जौनपुर से 06.20 बजे, औंड़िहार से 07.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे तथा बलिया से 09.45 बजेछूटकर छपरा 11.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।