Chhapra: लापता स्कूली छात्र के बरामद नहीं होने की वजह से आक्रोशित लोगों ने छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया। इस दौरान जाम में लोग फंसे रहे।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और आवागमन को सुचारु करवाया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से एक किशोर लापता हो गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बच्चे की बरामदगी नहीं होने से स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए और ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस बच्चों को बरामद करने में नाकामयाब है।
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटिही पोखर निवासी विनोद मांझी के 14 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की बरामद को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। रिशु कुमार स्कूल जाने के क्रम में 24 अगस्त से नगर थाना क्षेत्र के मौना से गायब हुआ था। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए नगर थाने में आवेदन भी दिया है और बरामदगी की मांग की है, लेकिन किशोर को अबतक बरामद नही किया जा सका है। रिशु छपरा शहर के किशुन प्रसाद मध्य विद्यालय का सातवीं कक्षा का छात्र है, जो स्कूल जाने के दौरान गायब हुआ था।
परिजनों ने नगर थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और शीघ्र बरामद की की मांग की है।
वही नगर थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, फिलहाल छानबीन जारी है।