Chhapra: शहर में युवाओं ने गरीब-असहाय लोगो के बीच आधी रात में कम्बल का वितरण किया. ‘जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो’ सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं. इस प्रेरणा से युवा अपने स्वार्थ के लिए नही, राष्ट्र एवं समाज के लिए है. छपरा शहर जब सो रहा था, तब कुछ युवा सड़क के किनारे तो कभी किसी दुकान के नीचे सोए बुजुर्ग माता, पिता समान काप रहे व्यक्ति को कम्बल दे रहे थे.

कम्बल वितरण में युवा शक्ति को एक साथ लेकर चलने वाले IT CELL के कुमार भार्गव, युवा स्वमसेवक सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार मोदी, दिपक मद्देसिया, राजवीर राज, विजय राज, छोटू पांडेय उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सरकार के पत्र के आलोक में सरकार के अधीन कार्यरत समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के चल-अचल सम्पतियों का विवरणी 31 जनवरी 18 तक, चल-अचल सम्पति कोषांग (जो समाहरणालय के स्थापना शाखा में अवस्थित है।) में अचूक रूप से जमा करने का निदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कार्यालयों एवं लोक उपक्रमों में कार्यरत समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों (नियोजित छोड़कर) कर्मियों की सूची एम0एस0 एक्सल में अंग्रेजी में तैयार कर दो प्रति हार्ड कॉपी एवं एक सॉफ्ट प्रति (सीडी) में जमा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के चल-अचल एवं दायित्वों का विवरणी वेबसाईट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है.

0Shares

Chhapra: लुई ब्रेल के जयंती पर गुरुवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय पहुंच कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक सराहनीय कार्य करते हुए अपनी तरफ से सभी नेत्रहीन बच्चों के बीच करीब 100 गर्म कपड़े भी वितरित किया.

सारण प्रमंडल नेत्रहीन संघ छपरा द्वारा आयोजित इस समारोह में छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर राय व अन्य अतिथि उपस्थित थे.

इस से पूर्व सभी अतिथियों ने लुई बेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान मेयर ने कहा कि नेत्रहीन हम सभी बच्चों को आगे बढ़ाने और उनके विकास में मदद करनी चाहिए.

0Shares

Chhapra: देश के कई राज्यों से अधिक जनसंख्या वाले सारण प्रमंडल में भी पासपोर्ट कार्यालय खोलने की पहल स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की है. उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इस प्रमंडल से काफी संख्या में लोग विदेश जाते है जिनका मुख्य उद्देश्य रोजगार और पर्यटन होता है. हर वर्ष हजारों लोग विदेश यात्रा पर विभिन्न कार्यवश जाते है. मालूम हो कि इस सन्दर्भ में श्री रूडी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से पूर्ब में भी कई बार वार्ता की है.

विगत दिन स्थानीय लोकसभा सांसद रूडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख अवगत कराया कि सारण प्रमंडल का मुख्यालय सारण जिला मुख्यालय के छपरा में है जो उनका निर्वाचन क्षेत्र भी है. इसके अंतर्गत सारण, सिवान और गोपालगंज जिले आते है. इसमें सिर्फ सारण जिला की जिनकी 2011 में 40 लाख थी. तीनो जिलों को मिलाकर सारण प्रमंडल की कुल आबादी 80 लाख से अधिक है जो देश के मेघालय और मिजोरम जैसे कई राज्यों से अधिक है. यहाँ की भोजपुरी संस्कृति के लोग पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी देशों सहित सूरीनाम मोरिसस, ऑस्ट्रेलिया सहित अमेरिकी व यूरोपीय देशों में जाते आते है. अधिकतर लोग रोजगार के उद्देश्य से विदेश यात्रा करते है.

श्री रूडी ने विदेश मंत्री को आगे बताया कि सारण के लोग आज़ादी के पहले से ही संसार के कई देशों में भारतीय संस्कृति जे प्रचारदुत के रूप में अब भी याद किये जाते है. स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत करते हुए श्री रूडी ने बताया कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के हज़ारों लोग प्रति माह 100 से 175 किलोमीटर की दुरी तय कर राजधानी पटना के पासपोर्ट कार्यालय आने को बाध्य है. विदित हो की पटना पासपोर्ट कार्यालय पर भरी कार्य बोझ के कारण सारण प्रमंडल के लोग समयानुसार विदेश यात्रा नहीं कर पाते. इस कारण लाखो लोग आर्थिक क्षति भी झेलने को विवश है.

सारण में पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर अन्य स्थानीय लोग और अधिक विदेश यात्रा के प्रति जागरूक होंगे, इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और लोगों को देश विदेश में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

0Shares

Chhapra: ठंड के मौसम में तापमान में उतार चढ़ाव लोगों के लिए आफत का सबब बन गया है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड के कारण ब्रोकइटिस और फ्रांज़ीटिश की मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. लोगों में सबसे ज्यादा गले व सांस की नली का संक्रमण हो रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी के शिकार हो रहे है. मेडिसिन और टी वी चेस्ट विभाग में आने वाले बीस फीसदी मरीज़ गले मे संक्रमण के शिकार है.

ये है लक्षण

सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉक्टर के एम दूबे ने बताया कि गले मे संक्रमण से सांस लेने में दिक्कत होती है. लोंगो को सांस फूलने व दमा की भी शिकायत होती है. सांस की नली में संक्रमण को ही ब्रोकइटिस कहते है. इससे म्युकस का निर्माण होता है जिससे कफ बनता है. यह दो प्रकार का होता है. पहला एकूटश ब्रोकइटिस दो तीन हफ्ते में ठीक होने के बाद दुबारा यह पुनः बीमारी हो जाता है, तो उसे क्रोनिक ब्रोकइटिस कहते है. डॉ के अनुसार यह बीमारी ज्यादातर वायरस के कारण होता है.

ऐसे बरते सतर्कता

उन्होंने इसके उपाय के बारे में बताते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिये साफ सफाई का ध्यान रखें, सार्वजनिक जगहों से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोया करे, सार्वजनिक जगहों पर मुँह को ढ़के रखे, गले मे संक्रमण के इलाज हेतु घरेलू उपचार करें. दूध में चीनी के बजाय शहद का उपयोग करें, सोंठ व दालचीनी को समान मात्रा में पीसकर आधे गिलास गर्म पानी मे मिलाकर पीयें।

0Shares

Chhapra: रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के पंजीयन में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के द्वारा पंजीयन में लापरवाही बरती गयी है.

जिसके फलस्वरूप छात्रों के नाम, पिता के नाम की जगह माता का नाम, अतिरिक्त विषय को हटा दिया गया है. वही किसी छात्र को 3 विषय हटा दिया गया है. कई छात्रों के जाति में एससी की जगह सामान्य कर दिया गया है.

गड़बड़ी से आक्रोशित छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद वह स्वयं कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य से मामले पर वार्ता की.

DEO राजकिशोर सिंह ने त्रुटियों के सुधार का आश्वासन दिया. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर ने इस गड़बड़ी को सुधारे जाने की बात कही. तब जाकर छात्रों का आक्रोश शांत हुआ.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि पांडेय, विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, राजाबाबू, बंसीधर कुमार, आकाश कुमार, रिशु, आनन्द आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लिंक फेल है, यह एक ऐसा शब्द है जो आजकल पोस्ट ऑफिस में आमतौर पर सुनने को मिलता है. ग्राहक रोज पोस्ट ऑफिस जाते  है और वहां जाकर पता चलेता है कि लिंक फेल है. यह अब आम बात हो चुका है.

देश की मौजूदा सरकार जब डिजिटल क्रांति की बातें कर रही है और उसे सफल बनाने में जुटी है. ऐसे में उसी का विभाग उसे फेल साबित करने में लगा है. लोग परेशान हो रहे है उन्हें समझ नही आ रहा है करे तो क्या करें.

जिले के मुख्यालय से लेकर कई प्रखण्डों के सब पोस्ट ऑफिसों का एक सा हाल है. कर्मियो का रोज का एक रोना लिंक ख़राब, कंप्यूटर ख़राब अब ग्राहकों को हजम नही हो रहा. 

आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में छोटे निवेशक अपना पैसा जमा करते है. रोजाना लिंक का रोना रोने से छोटे निवेशक सरकार को और उसकी व्यवस्था को कोस रहे है.

लोगों का कहना है कि डिजिटलीकरण के बाद से पोस्ट ऑफिस में लेनदेन सुगम होने की बजाय कठिन हो गया है. जिसका सबसे बड़ा कारण लिंक का फेल होना है.

इसे भी पढ़े: डाकघर का कंप्यूटर खराब होने से कार्य बाधित

सरकार जनता के हित में अगर कोई कदम जल्द से जल्द नहीं उठाती तो लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है

0Shares

Chhapra: सूबे में शराबबंदी के बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की है. इस दौरान बड़ी संख्या में शराब को जब्त किया गया. वहीँ शराब कारोबारियों को पकड़ा गया. वही पुलिस ने शराब को लाने और ले जाने में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गयी.

सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने शराब कारोबारियों पर विगत एक वर्ष में की गयी कार्रवाई का आकड़ा जारी किया है. पुलिस ने विगत एक वर्ष के दौरान जिले में शराबबंदी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सारण पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान विदेशी शराब, देसी शराब एवं बरामद स्प्रिट को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है.

पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक जिले में 60, 813 लीटर विदेशी शराब, 19011 लीटर देशी शराब एवं 43361 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है.

वही इस दौरान कुल 1117 कांड दर्ज किए गए. इन कांडों में 1131 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जबकि शराब को लाने एवं ले जाने के लिए प्रयोग में लाये गये 219 दो पहिया एवं 80 तीन पहिया और चार पहिया सहित 23 अन्य वाहनों को जब्त किया गया है.

|| आकड़े एक नजर में ||

(आकड़े 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक)

विदेशी शराब- 60, 813
देसी शराब- 19011
स्प्रिट-43361

(आकड़े लीटर में)

दर्ज हुए कांड

दर्ज हुए कंडों की संख्या : 1117
गिरफ्तार : 1131

जब्त वाहन
दो पहिया वाहन- 219
तीन पहिया/चार- 80
अन्य वाहन- 23

शराबबंदी के बाद जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में शराब की बरामदगी जारी रही. इसे पुलिस की नाकाम के रूप में भी देखा गया. हालांकि पुलिस के कार्रवाई में बड़ी संख्या में शराब कारोबारियों को पकड़ा गया.

इसके अलावे पुलिस ने अवैध बालू के व्यापार पर कार्रवाई करते हुए जिले में कुल 264 कांड दर्ज किये. वही इन कंडों में 304 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि 916 वाहनों और 16 नाव को जब्त करने की कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में उनके पदस्थापना के बाद शराब और अवैध बालू के व्यवसायियों पर कार्रवाई में तेजी आई है.

0Shares

Chhapra: गिरते तापमान और ठण्ड के बढ़ते कहर से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. इसी बीच मंगलवार की रात रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने छपरा के मेहिया ग्राम में ज़रूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटे.

रोट्रेक्ट सारण सिटी अध्यक्ष अनिकेत ने बताया कि क्लब इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहेगा. जिससे समाज के अंतिम वर्ग को फायदा हो. वहीं सेक्रेटरी टुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि क्लब के सदस्य रात्री में विभिन्न जगहों पर घूम-घूम के जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित कर रहे है. यह वस्त्रदान कार्यक्रम 4 जनवरी तक चलेगा.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुधांशू, कोषाध्यक्ष उज्जवल रमण, सदस्य अनिल कुमार, अभिषेक कुमार , मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आसिफ हयात, निकुंज कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: कोपा बसडीला में चल रहे गायत्री महायज्ञ में राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया.

इस अवसर पर सारण जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, राजन सिंघानिया, भानू सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष बाबा, अविनाश गोस्वामी, विकास शाही, बंटी कुमार के साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर पर विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वही चोरी की 3 बाइक भी बरामद की है.

पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि बनियापुर और दरियापुर थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे बनियापुर से 4 और दरियापुर थाना क्षेत्र से 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. वही 3 बाइक बरामद की गई है.

बनियापुर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में साहेब अंसारी, रवि कुमार, अरसद अंसारी और नेयाज अली को गिरफ्तार किया गया. जबकि दरियापुर थाना क्षेत्र से विशाल कुमार, मनीष कुमार और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विशाल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर गरखा थाना में कई मामले दर्ज है.
इस अवसर पर बनियापुर थाना प्रभारी ज्वाला सिंह और दरियापुर थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय उपस्थित थे.

0Shares