Chhapra: जिले में बढ़ते ठंड के कहर से लोगों को राहत मिलती नही दिख रही है. बढती सर्दी का सितम लोगों पर जम कर कहर बरपा रही है. इसी बीच शहर में मंगलवार की रात कुछ छात्रों ने ज़रूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया. इन्होने सड़क किनारे रात गुजरने वाले बुजुर्गों के साथ-साथ रिक्शे चालकों को भी कम्बल प्रदान किया. छात्रों ने शहर में विभिन्न जगह घूम-घूम कर कई ज़रूरतमंदों की मदद की, जो ठंड से ठिठुर रहे थे.
बताते चलें कि किसी निजी कोचिंग संस्था के शिक्षक द्वारा सहयोग से इन छात्रों ने कम्बल का वितरण किया है. ऐसा करने से ज़रूरत मंदों को ठंड से थोड़ी राहत मिली होगी.