परीक्षार्थियों के हुजूम के आगे चरमराई यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक पुलिस बनी मूकदर्शक

परीक्षार्थियों के हुजूम के आगे चरमराई यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक पुलिस बनी मूकदर्शक

Chhapra: शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयासों  के बावजूद ट्रैफिक पुलिस समुचित रूप से जाम की समस्या को रोकने में फेल हो जा रही है.

पुलिस आम दिनों में तो जाम नही होने पर अपनी पीठ थपथपाती है पर शहर में कोई आयोजन या परीक्षा होने पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा जाती है. जानकार बताते है कि ऐसी समस्या पहले से जाम से निपटने और वाहनों के परिचालन की समुचित व्यवस्था ना करने से होती है.

शुक्रवार को जाम का नजारा शहर के कई हिस्सों में दिखा. जहां इंटर प्रायोगिक परीक्षा में पहुंचे छात्रों को जाम से परीक्षा छूटने के डर सता रही थी, वही ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी दिखी.

कई जगह जाम में एम्बुलेंस और बच्चों को लेकर जा रहे स्कूली वाहन घंटों जाम में फंसे दिखे. इस दौरान जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस के व्यवस्था को कोस रहे थे.

शहर में कोई छोटे कार्यक्रम होने पर जाम की ऐसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जिससे व्यवस्था पर सवाल उठने लगते है. ट्रैफिक पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना दायित्व निभाती और जनता जूझती दिखती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें