छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सभी प्राईवेट एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, सभी बस मालिकों, पेट्रॉल पम्प स्वामियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला के दिन 21 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक परामर्श दिये. उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्भिक होकर उत्साह के साथ इसमें भाग लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुये मानव श्रृंखला के मद्देनजर इस बार परिवहन की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि इस बार मानव श्रृंखला में 120 बसों का संचालन किया जायेगा, ताकि परिवहन के मामलें में किसी तरह का परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने लोगो को मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद लोगो को घर तक पहुंचने की अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि किसी तरह का परेशानी न हो.


उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सब-रूटों पर वाहन की आपूर्ति की जाय। मानव श्रृंखला से संबंधित आवश्यक तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. जिला स्तर पर सभी विभागों के सभी कर्मचारी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक कर्मी, आशादीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।.

इसके अतिरिक्त जीविका एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ महिला एवं पुरू भाग लेंगे. वर्ग 06 से लेकर इसके उपर तक के बच्चे इसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, बिना दुर्घटना के सफल बनाने के क्रम में ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

बैठक में उपविकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, स्थापना उप समाहर्ता मो0 उमैर, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सारण, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सारण, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रचार एवं प्रबंधक, शहर के पेट्रॉल पम्प स्वामि एवं सारण जिले के बस मालिक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अगामी 21 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मानव शृंखला मे लोगों की भागीदारी के लिये शहर के विभिन्न चौक पर हैंडबिल के माध्यम से आम लोगों से अपील की.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की युवा कवियित्री सीमा गिरी ने अपने हाथो से हैंडबिल एक महिला को देकर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सामाज मे बाल विवाह व दहेज प्रथा एक अभिशाप है. इस कुप्रथा को खत्‍म करने के लिए हमे जागरूक होना होगा. 21जनवरी 2018 को मानव शृंखला मे शामिल हो शपथ लेकर इस कुप्रथा का अंत करना होगा. संस्था की अपूर्वा किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह पहल सामाज मे महिलाओ के जीवन मे क्रांति लायेंगी. बाल विवाह और दहेज प्रथा ख़त्म करने की ये सोच महिला सशक्तिकरण के रास्ते मे मील का पत्थर साबित होगी.

इस पहल मे मुख्य रूप से वीक्की आनंद, अध्यक्षा अर्चना किशोर, लभली, अर्चना कुमारी, श्वेता, शबीका, हर्शाली, सुप्रीत, जयप्रकाश, उज्ज्वल, आशुतोष सहित कार्यक्रम संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाज़ार स्थित एक दो मंजिले मकान के किचेन में गैस का चूल्हा जलाते समय आग लगने से अफरा तफरी मच गई. लोगों ने सूझ बूझ से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया.

गृहणी सरिता देवी ने बताया कि सिलेंडर के खत्म होने पर नया सिलेंडर आज ही लगा. जिसके बाद खाना बनाते समय उसमे आग पकड़ लिया. आनन फानन में पड़ोसियों की मदद स सिलेंडर की आग को बुझा कर उसे खाली जगह में रखा गया. मुहल्ले वासियों की सूझ बूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.

सूचना पाकर अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के घरों के लोग जुट गए और सभी सावधानी से गैस जलाने की चर्चा करते दिखे.

0Shares

Chhapra/Ekma(सुरभित दत्त): समीक्षा यात्रा पर एकमा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घोषणा पर अमल करने और उसके क्रियान्वयन के लिए सूबे की सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एकमा में स्थित पक्षी विहार का जीर्णोद्धार की घोषणा की थी जिसका कार्य करा दिया गया है. साथ ही बिजली की समस्या से निपटने के लिए मिनी पॉवर ग्रिड को विस्तारित कर उसकी क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. अब 20 MVA की जगह 50 MVA क्षमता की होगी.

उन्होंने हर गांव में बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2018 के अंत तक शहर हो या गांव बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही हर घर तक नल का पानी, पक्की गली, शौचालय निर्माण को 7 निश्चय के रूप में कार्य किया जा रहा है.

मुखिया लोगों के अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा तभी मुखिया लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी ने उन लोगों को भड़का दिया था. जो अब सही हो गया है.

उन्होंने कहा कि सिमित संसाधनों के अंदर केंद्र और राज्य सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा. 2005 में पता नही चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे. आज सड़कें चमक रही है. कृषि रोड मैप बना कर किसानों का विकास किया जा रहा है.

केंद्र की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की पहल की जा रही है. कुछ लोग जनता को भड़का रहे है उनके चक्कर में पड़ने की जरूरत नही है. सीमित संसाधनों में विकास किया जा रहा है.

महाराजगंज को बनाए जिला: सिग्रीवाल

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया. उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की.

साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन से आएगी विकास में गति: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के काम से बिहार का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाज की भागीदारी चाहिए. आज गांव मॉडल बन रहा है और शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है.

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहे है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य हो रहे है. सभी अनुमंडल में एएनएम और जिला में जीएनएम स्कूल खिलने की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे राज्य से नर्स यहां कार्य करने आती है अब अपने प्रदेश के बहनों को रोजगार मिलेगा और ट्रेनिंग मिलेगी. जिला में साथ निश्चय के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. जल्द ही टेंडर का प्रोसेस शुरू होगा. यह के लड़के अब यही मेडिकल की पढ़ाई पढ़ सकेंगे.

नया कृतिमान स्थापित करेगा बिहार: ललन सिंह

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने कहा कि ने कहा कि सूबे के हर शहर में नशा बंदी का असर देखने को मिल रहा है. समाज मे बदलाव आया है. अब एक नया अभियान बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन होगा. इस अभियान में सभी भाग लेकर दुनिया में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा.

MLC डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि देश के सॉफ्टवेयर को ठीक करने वाले पहला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ऐसा विद्द्वानों का कहना है. बिहार की सरकार देश के सभी राज्यों की सरकारों से बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थिति को दुरुस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र की धरती को शैक्षणिक केंद्र बनाने की मांग की.

डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि गांव की स्थिति बदली है. शहरों के जैसे सुविधा गांवों में दिख रही है. शराबबंदी के बाद राज्य की व्यवस्था बदली है. जनता का सहयोग चाहिए. कुछ लोग शराब का अवैध व्यवसाय कर रहे है उसे रोकने के लिए सभी सूचना दे आपके पहचान को गुप्त रखा जाएगा. दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा.

स्वागत भाषण देते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया.

कार्यक्रम को विधायक छपरा डॉ सीएन गुप्ता, अमनोर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व विधायक जनक सिंह, विधायक कविता सिंह, संतोष महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra/Ekma: (सुरभित/कबीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के एकमा प्रखण्ड के हँसराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2010 में प्रवास के दौरान अपने द्वारा की गई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिसमे गंजपर पक्षी विहार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण भी किया और पीपल का पेड़ लगाया. वही मिट्टी को निरोग बनाने के लिए केचुआ खाद वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री एकमा गंजपर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय में बने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था को जाना.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारण की जनता के लिए करोड़ो  लागत से 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए मुख्य योजनाएं:

जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय.  

छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण.

जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.

पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में  150 बेड का बालक छात्रावास.

आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा.

सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर.

सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना.

मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन.

दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन.

रिविलगंज नगर पंचायत के निर्मित प्रशासनिक भवन.

सिद्धपीठ आमी मंदिर में  नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य.

दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास किया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को एकमा प्रखंड की हंसराजपुर पंचायत में आने वाले हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारण जिले की जनता को चार अरब 16 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्य योजनाओं में
जेपी के गांव सिताब दियारा में चार करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बना स्मृति भवन सह पुस्तकालय
तीन करोड़ 59 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित छपरा संग्रहालय भवन, 32 लाख 95 हजार रुपये की लागत से निर्मित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन, 19 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास, पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में 19 करोड़ 28 लाख की लागत से 150 बेड का बालक छात्रावास, सात करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

सात करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर, सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत तीन करोड़ सात लाख 80 हजार की लागत से निर्मित कार्य, मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का 50 लाख पांच हजार रुपये की लागत से बना भवन, नौ करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन, एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, रिविलगंज नगर पंचायत के एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन, सिद्धपीठ आमी मंदिर में 28 लाख की लागत से नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य, दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होना है.

0Shares

Chhapra: जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में मानव श्रृंखला के संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के विरु़द्ध 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लें.  

त्रिस्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेवारी है कि समाज को कलंकित करने वाले कुरितियों के खिलाफ हम जागरुक होकर हम जन प्रतिनिधियों एवं अपने आसपास के लोगों को इसमे शामिल करें. उन्होंने कहा कि श्रंृखला 21 जनवरी को अपराह्न 12 बजे से 12ः30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी है. इसके लिए हम सभी को 11ः45 बजे तक निर्धारित स्थल पर  उपस्थित होकर सड़क के एक किनारे कतारबद्ध होकर एक दूसरे का हाथ पकड़े रहेंगे. 

बैठक में उपस्थित जिले के सभी प्रखंडो के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति एवं पंचायत मुखिया ने भाग लिया. 

0Shares

Chhapra/Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं ग्रीष्म काल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली-दरभंगा के मध्य एक जोड़ी द्वि साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है. 

04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिल्ली से 22 एवं 26 फरवरी तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मई, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून, 2018 दिन प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 37 फेरों के लिये दरभंगा तक चलाई जायेगी. 
04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विषेष गाड़ी दिल्ली 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, बरेली से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.05 बजे, गोण्डा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.10 बजे, सीवान से 02.27 बजे, छपरा से 03.45 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 07.50 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुॅचेगी. 

वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा से 23 एवं 27 फरवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 मार्च, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 मई, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिये दिल्ली तक चलाई जायेगी. 

04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा 12.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर 13.20 बजे, मुजफ्फरपुर 14.15 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 17.50 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, बस्ती से 21.38 बजे, गोण्डा से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) .से 02.35 बजे, बरेली से 07.28 बजे तथा मुरादाबाद से 09.25 बजे छूटकर दिल्ली 12.40 बजे पहुॅचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने शॉल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया.

मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि रोटेरियन नीरज जैन ने शॉल तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया. व्यवस्था नीरज जैन ने अपनी माता विजया रानी जैन की स्मृति में किया.

मौके पर रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, निरव कुमार, खुर्शीद, मो० साहब, अनिल, अभिषेक, रोटरी सारण के सदस्य अशोक कुमार इत्यादि आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति वैसे तो स्नान दान और पुण्य का त्योहार है पर यह त्योहार युवाओं में खास लोकप्रिय है. युवा इस त्योहार का इंतजार साल भर करते है. पतंगों के पेच लड़ते है. दिलों से दिल मिलते है.

संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर सोमवार को युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज दिखा. भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बच्चे, युवा यहाँ तक की पतंगबाजी के शौकीन बुजुर्ग भी छतों पर दिखे. हाथों में लटाई लिए अपनी पतंग से दूसरी पतंग का पेच लड़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. बच्चे हाथों में लटाई लिए दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने एक मोहल्ले से दूसरे मुहल्ले जाते भी दिखे. 

दही चुरा, तिलकुट-लाई के स्वाद के साथ सभी ने पतंगबाज़ी का लुत्फ उठाया. उत्साह ऐसा की ठंड भी उसको कम नही कर सकी. कोहरा भी पिछले दिनों की तुलना में कम होने के कारण पतंगबाजी में कोई रुकावट नही आई. दिन चढ़ने के साथ ही मकर संक्रांति पर भगवान भास्कर ने भी दर्शन दिए और धूप खिल गयी.

पतंगबाजों ने बाहुबली, टाइगर जिंदा है से लेकर राजनैतिक हस्तियों के तस्वीरों के लगे पतंगों को उड़ाया. कही राहुल पतंग ने मोदी पतंग को काटा तो कही शाहरुख ने सलमान पतंग को.

सबने इस त्योहार का जम कर लुत्फ़ उठाया. इन सब के बीच मकर संक्रांति का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

0Shares

Chhapra: जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व० सुशील कुमार सिंह की 88वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में जगदम कालेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि सुशील बाबू बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. वे कुशल शिक्षक, प्रखर पत्रकार, खेल प्रेमी, अनुभवी प्रशासक और बेहतर अभिभावक थे. उन्होंने आजीवन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व ही नहीं किया बल्कि सारण के पत्रकारिता को एक दिशा भी दी.

प्रो केके दिवेदी का सम्मान करते पत्रकार संघ के पदाधिकारी

वही पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष व राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, संगठन सचिव जाकिर अली, नदीम अहमद, प्रमोद सिंह, सुरभित दत्त, कबीर, मुकुंद सिंह, चंद्रशेखर, प्रभात किरण हिमांशु, संजीव शर्मा, डॉ सुनील प्रसाद, धर्मेन्द्र रस्तोगी, रमाशंकर प्रसाद, राकेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, किशोर, विकास कुमार, शकील हैदर, स्मृति समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, मानवाधिकार संघ के नागेश्वर तिवारी, विनय कुमार गुप्ता, गुलशन, चन्दन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. 

0Shares