Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रांगण में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो• डॉ• हरिकेश सिंह ने की. अपने संबोधन में कुलपति ने संत गुरु रविदास को अपने कर्म को अवस्था में रखकर उस पर विश्वास जताते हुए और समाज के सुधार के लिए अथक प्रयास प्रयत्न करने वाला विश्व का सबसे बड़ा महान संत बताया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ• उमा शंकर यादव, रजिस्ट्रार डॉ• सैयद रजा, सीसीडीसी डॉ राकेश प्रसाद, रासेयो समन्वयक प्रो• हरीश चंद्र प्रसाद, प्राध्यापक धनंजय कुमार, जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ• रामानंद राम एवं एनएसएस स्वयंसेवकों मे आलोक गुप्ता, रंजीत कुमार राम, मदन कुमार राम, ममता कुमारी, विकास कुमार, अनिमेष कुमार एवं दो शोध छात्र भी उपस्थित थे.
सभी वक्ताओं ने संत गुरु रविदास के संत परंपरा के गुण के बारे मे अपने अपने विचार रखे.