Chhapra: रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को आरपीएफ ने मॉक ड्रिल किया. इस इस संबंध में छपरा जंक्शन आरपीएफ इंचार्ज शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि सुबह करीब 11:35 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर एक के यूटीएस हॉल में बम फटने की सूचना पर तत्काल स्टेशन अधीक्षक छपरा को सूचित करते हुए मौके पर पहुँच कार्रवाई की गई.
इस दौरान हूटर बजते ही सभी कर्मी सतर्क हुए और घटना से निपटने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मॉक ड्रिल में आपात स्थिति में जिस प्रकार घायलों का इलाज होता है उसी प्रकार एक घायल यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया. यात्रियों को घटना स्थल से दूर सुरक्षित हटाया गया.
मौके पर आपीएफ, जीआरपी स्टाफ स्टेशन, अधीक्षक छपरा SIB सुरेंद्र मोहन पांडेय, CIB छपरा के निरीक्षक एमके सिंह, रेल विभाग के अन्य विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद थे. हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन जाँच किया गया.