शहर में ABVP ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- बैठेंगे आमरण अनशन पर

शहर में ABVP ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- बैठेंगे आमरण अनशन पर

Chhapra: अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार कि संध्या शहर में मशाल जुलूस निकाला. अभाविप के विवि प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि फैक्स के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरते शैक्षणिक व्यवस्था, नियमित सत्र न होने जैसे विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा छात्र हित मे तत्काल प्रभाव से समस्याओं के समाधान करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षाओं को लेकर केवल आश्वासन देता रहता है, परंतु परीक्षा कराने का नाम पर मौन धारण कर लेता है. विद्यार्थी परिषद लगातार ज्ञापन, प्रदर्शन, धरना, विवि घेराव के माध्यम से छात्रों के समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराता रहा है, लेकिन कुलपति महोदय किसी ना किसी बहाने से हमेशा छात्र हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं. राज्यपाल द्वारा 28 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा करने के निर्देश के बावजूद भी छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पाण्डेय, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, आकाश कुमार, अपूर्व भारद्वाज, अमन राज, रत्नेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, छोटू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें