Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आज निराश्रितों, वृद्धजनों, विकलांगों, विधवाओं एवं भिक्षुकों को ठंड से राहत देने हेतु कम्बल का वितरण किया.
राजेन्द्र स्टेडियम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अन्तर्गत बुनियाद केन्द्र के बैनर तले कम्बल वितरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 60 कम्बलों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा सह डीसीएलआर सदर संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रबंधक (बुनियाद केन्द्र) सोहा कुमारी सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.