Chhapra: शहर के मौना नीम मुहल्ले में गैस सिलेंडर फटने से स्व. राम बाबू साह के घर में आग लग गयी. आग लगने से मुहल्ले में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ कर पाते घर में रखे समान को नुकसान पहुंचा. मौके पर अग्निशमन कर्मियों ने पहुंच कर आगनपर काबू पाया. आग दो छोटे सिलेंडर के फट जाने से लगी थी. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ. 

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने स्व रामबाबू साह की पत्नी मीना देवी से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल छपरा सदर के अंचलाधिकारी को दूरभाष से घटना की जानकारी दी तथा अविलम्ब सरकारी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

विधायक के साथ श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, डाॅ हरिओम प्रसाद, राजु ब्याहुत, शत्रुहन प्रसाद गुप्त, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. 

 

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी मोहल्ला में शनिवार सुबह गैस में रिसाव से लगी आग से दो छोटे सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. जिससे आसपास अफरा तफरी मच गयी.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन को दी जिसने बाद अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मौना पकड़ी मुहल्ला में शत्रुघ्न साह के पकौड़ी के दुकान पर गैस रिसाव से दो छोटे सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया.

गनीमत रही की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

 

0Shares

लहलादपुर: प्रखँड क्षेत्र अन्तर्गत श्रीढोंढनाथ मंदिर के नीकट पोखरा में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रतिदिन की भाँति शुक्रवार को भी प्रात: पाँच बजे भगवान शिव का जलाभिषेक करने हेतु वह महिला पोखरा से जल भरने गई, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पडी.

वहाँ दूसरे किसी को मौजूद नहीं रहने के कारण उसे कोई बचा नहीं सका, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत महिला जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गाँव निवासी राजकरण राय की 55 वर्षीय पत्नी उषा देवी बतायी जाती है. घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

  • 9.65 करोड़ की लागत से 14 किलोमीटर नाले के निर्माण को एनएचएआई ने दी मंजूरी

Chhapra: अब सारण की जनता को जलजमाव और बाढ़ से मुक्ती मिलेगी. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के अंतर्गत पड़ने वाले मुहल्लों और बाजारों को जलजमाव सें निजात दिलाने के लिए 9.65 करोड़ की लागत से लगभग 14 किलोमीटर स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और यह सब संभव हुआ है क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दों को कार्यरूप में परिणत करने वाले सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयासों से. इसके लिए सांसद रुडी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लेकर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकरियों तक से सम्पर्क किया और योजना के संदर्भ में उनसे विस्तृत चर्चा की. अब प्राधिकरण द्वारा योजना को मंजूरी मिल गई है अगले कुछ ही दिनों में इसके लिए राशि भी विमुक्त कर दी जायेगी. विदित हो कि यह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को फोर लेन में परिवर्तन सांसद के प्रयासों का ही प्रतिफल है. पर पूर्व में इस परियोजना में नाला निर्माण की कोई योजना नहीं थी. इस पथ के आस-पास के क्षेत्रों में जलजमाव और बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए सांसद रुडी ने नाला निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी से सम्पर्क साधा और उन्हें पत्र भी लिखा. श्री रुडी के प्रयासों का हीं सुफल है नाला निर्माण की स्वीकृति.

सांसद रुडी ने बताया कि छपरा के बीचोबीच गुजरने वाले एनएन 19 से कई अन्य सड़के जुड़ती है. सड़क को चार लेन में परिवर्तीत करने के उपरान्त इसके आस पास जलभराव की स्थिति से स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने के लिए एनएच विकास योजना में ही उच्च क्षमता के जल निकासी वाले स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का भी विकास किया जायेगा. यह निर्माण ब्रम्हपुर पुल से बस स्टैंड तक कुल 7 किलोमीटर और कदम चौक से दहियावां एक किलोमीटर सड़क के दोनो तरफ होगा जबकि सांढ़ा ढ़ाला बस स्टैंड के पास 50 मीटर, नेवाजी टोला में 250 मीटर तक बाई तरफ होगा. अन्य स्थानों जैसे नेवाजी टोला से मुफ्फसील थाना तक एक किलोमीटर से अधिक और भिखारी ठाकुर पुल से रौजा पोखरा तक आधा किलोमीटर का निर्माण सड़क के दाहिने तरफ किया जायेगा.

श्री रुडी ने कहा कि बरसात के दिनो में इस पथ से बच्चों को विद्यालय जाने में, रोगीयों को अस्पताल ले जाने में और व्यवसायीयों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी जिससे अब मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण से बरसाती व बाढ़ का पानी इस नाले के माध्यम से गुजरकर आगे जाता रहेगा जिससे अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब छपरा ने एक बार पुनः मानव सेवा को परिभाषित किया है. संस्था के सदस्य लियो विशाल सिंह ने शुक्रवार को एक ज़रूरतमंद महिला को अपना रक्त देकर उनकी जान बचाने में अहम् भूमिका निभायी.

इस नेक कार्य के उपरांत महिला के परिजन ने साधुवाद देते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया. संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने रक्त दान की प्रक्रिया होने के पश्चात बताया कि यह एक बेहतर संयोग है कि संस्था के सदस्य विशाल सिंह जिन्होंने रक्त दान दिया उनकी शादी कल दिनांक 24 फरवरी को ही है. उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी इस तरह के प्रयोजन में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील भी की.

0Shares

Chhapra: जेपीविवि छात्र संघ चुनाव के पहले चरण के बाद चयनित छात्र प्रतिनिधियों ने गुरुवार को विवि में अपना नामांकन दाखिल किया. विवि प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष पद के लिए 3 उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

सेन्ट्रल पैनल के लिये अभाविप व आरएसए+ छात्र जदयू गठबंधन में सीधी टक्कर, कुल 11 काउंसिल मेंबर ने किया नामांकन, सामाजिक विज्ञान संकाय की काउंसिल मेंबर रोहिणी हैं अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, आरएसए जदयू गठबंधन से रेनू कुमारी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रजनीकांत सिंह है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार.

विवि के पीआरओ केदारनाथ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव, डॉ सरोज कुमार वर्मा, डॉ सुधा बाला, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे. द्वितीय चरण के तहत चुनाव आगामी 25 फरवरी को होंगे. जहाँ चयनित छात्र प्रतिनिधि अपना नेता का चुनाव करेंगें.

0Shares

छपरा: गुरुवार को भारत स्काउट और गाइड सारा द्वारा लार्ड वेडेन पॉवेल और लेडी वेडेन का जन्म दिन सह चिंतन दिवस मनाया गया. इस मौके पर चार दर्जन से अधिक स्काउट और गाइडो ने शिशु पार्क से नगरपालिका चौक तक जागरूकता रैली निकाली. जिसके बाद नगरपालिका चौक स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की साफ़ सफाई और पुष्पांजली अर्पित की.

इस अवसर पर स्काउट के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में शिशु पार्क के उत्तर पश्चमी भाग की सफाई की भी गयी.साथ ही साथ दीन दयाल मिश्र के नेतृत्व में स्काउट कैडेटों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना की गयी.

दीन दयाल मिश्र ने संस्था के उद्देश्य पर चलने हेतु कैडेटों को प्रेरित किया. वहीं डॉ पूजा कुमारी का ने गाइडिंग से अपनी आत्मबल सुदृढ़ और सबल बनाने हेतु गाइड को सलाह दी. कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने हार्दिक बधाई दी.

0Shares

Chhapra: पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय एवं डीडीसी रौशन कुमार के द्वारा पुलिस लाइन के मैदान में पौधा रोपण किया गया. इस अवसर पर सैकड़ो पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस सप्ताह में पुलिस कर्मी द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

बताते चलें कि ट्रैफिक नियम को लेकर शहरवासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. वही इस सप्ताह में दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक तथा शराब बंदी को लेकर 26 फरवरी को एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी. जिसका शुभारम्भ पुलिस कप्तान करेंगे.

0Shares

Chhapra: नगर निगम सभागार में बुधवार को छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन की गयी. जिसमें मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ शहर में विकास करने के ऊपर घंटों वार्ता चली. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी रखे साथ ही साथ अपने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी नगर-निगम के आला अधिकारियों के समक्ष रखी.

वार्ता में प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न छोरों पर नगर निगम का प्रवेश द्वार लगाने का फैसला लिया गया है. जो शहर की शोभा बढ़ाएगा. वार्ता के दौरान पार्षदों और पदाधिकारियों के बीच कई पहलुओं पर सवाल जवाब भी हुए.  जिसके बाद नगर निगम ने पार्षदों के सामने कर वसूली को लेकर एनजीओ को टेंडर देने का प्रस्ताव रखा. जिसपर पार्षदों की फिलहाल सहमती नहीं बन पाई. उनका कहना था कि नगर निगम के टैक्स वसूली कर्मचारियों पर कर वसूली के लिए दबाव बनाना चाहिए.

वार्ड 14 के पार्षद ने शौचालय का भी मुद्दा उठाया. जिसमें भगवान बजार थाना रोड पर हर दिन शौच के लिए सैकड़ों लोगों जाते हैं. इसका कारण हुनमान मन्दिर के समीप बने 30 शौचालयों में दरवाजा नहीं होना बताया. इसपर नगर निगम ने जल्द ही सभी शौचालयों में दरवाजे लगाने की बात कही.

बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर पेशाबखाना बनवाना. शहर को स्वच्छ करने को उचित कदम उठाना.साथ ही साथ नगर निगम के अंतर्गत सभी सुलभ शौचालयों का फिर से अग्रीमेंट कराना.

इस वार्ता के दौरान मेयर प्रिया सिंह, उप महापौर अमितान्ली सोनी, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य, कनीय अभियंता एसके श्रीवास्तव के साथ सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.

0Shares

  •  छपरा में मुख्य डाकघर में खुल रहा है पासपोर्ट सेवा केन्द्र
  • सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की तैयारी पूरी

Chhapra: देश के कई राज्यों से अधिक जनसंख्या वाले सारण प्रमंडल में सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब कार्यालय का लोकार्पण होना है. घनी आबादी क्षेत्रों में सारण प्रमण्डल के तीन जिले अतिपूर्ण रूप से शामिल है जिनमें सारण, सिवान और गोपालगंज है. 2011 में केवल सारण की आबादी 40 लाख थी जबकि सारण, सिवान, गोपालगंज इन तीनों जिलों को मिलाकर कुल आबादी लगभग 80 लाख है. छपरा के मुख्य डाकघर में खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केन्द्र से इस बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा.

विदित हो कि दो माह पूर्व हीं सांसद श्री रुडी ने छपरा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की पहल की थी. इस बड़ी आबादी के युवाओं को पासपोर्ट बनवाने में होने वाले परेशानियों से निजात दिलाने का प्रयास स्थानीय सांसद ने किया था. इस संदर्भ में उन्होनें समय-समय पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मंत्रालय के अधिकारियों से सम्पर्क किया था. उसीका नतीजा है कि सारण प्रमंडल मुख्यालय छपरा के जिला मुख्य डाक घर के परिसर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का अब लोकार्पण होने वाला है. लोकार्पण की तिथि अभी निर्धारित नहीं है.

श्री रुडी ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था में विदेश में नौकरी करने वाले लोगों का अहम योगदान है. इसमें सारण प्रमंडल का योगदान सबसे अधिक है. उन्होने वेस्टर्न यूनियन के द्वारा जारी एक आंकड़े का हवाला देते हुए बताया कि सन 2014-15 में सारण प्रमंडल में 90,000 अंतर्राष्ट्रीय मनी ऑर्डर मिले है. 2007 से 2012 तक इस प्रमंडल में 198000 पासपोर्ट बने है. प्रदेश से विदेश जाने वाले लोगों में 70 प्रतिशत सारण प्रमंडल के ही लोग होते है.

श्री रुडी ने कहा कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के हज़ारों लोग प्रति माह 100 से 175 किलोमीटर की दुरी तय कर राजधानी पटना के पासपोर्ट कार्यालय आने को बाध्य है. इस बड़ी आबादी के अधिकतर युवा विदेश में कार्यरत है जिनसे प्रेरित होकर वर्तमान युवा भी देश विदेश में अपनी योग्यता मनवाने और रोजगार के लिए जाते है. उन्हें पटना के पासपोर्ट कार्यालय से विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना पड़ता था जिसमें काफी परेशानी होती थी और आर्थिक क्षति भी होती थी. इसलिए सारण में पासपोर्ट कार्यालय की आवश्यकता थी जिसपर गहन विचार के पश्चात विदेश मंत्रालय ने छपरा में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया.

सांसद श्री रुडी ने बताया कि एक दो हफ्ते में इसका लोकार्पण हो जायेगा, जहां से लोग अपने पासपोर्ट से संबंधित तमाम काम करा सकते है. अब उन्हें पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही सारण में पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर अन्य स्थानीय लोग और अधिक विदेश यात्रा के प्रति जागरूक होंगे, इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और लोगों को देश-विदेश में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

0Shares

Chhapra: जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 में बुधवार को सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 33 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें 23 परीक्षार्थियों को विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा केन्द्र से कदाचार करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पकड़ा और उन्हें निष्कासित किया गया.

आज की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न हुयी, जिसमें प्रथम पाली में कुल 06 एवं द्वितीय पाली में कुल 27 परीक्षार्थी निष्कासित हुये. प्रथम पाली में सदर अनुमंडल के जगदम कॉलेज केन्द्र से 02 एवं आर्दश उच्च विद्यालय, नैनी से 01 परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. सोनपुर अनुमंडल के मध्य विद्यालय जहांगीरपुर से 01 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. मढ़ौरा अनुमंडल में एचआर कॉलेज, अमनौर परीक्षा केन्द्र से 02 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.t

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण, पथ विक्रय) विनियमन अधिनियम 2014 के प्रभावित क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. इस बैठक में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाने के विषय में जिला पदाधिकारी को बताया गया. इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस संबंध में एक विस्तृत योजना बनायी जाय और उसके अनुरूप कार्रवाई की जाय.

कार्रवाई के पूर्व जहां भी अतिक्रमण मुक्ति के लिए ड्राईव चलाया जाना है, वहां पहले सभी भेन्डरों (फूटकर विक्रेताओं) को निश्चित रूप से सूचना दे दी जाय. इसके लिए पुष्ट वातावरण भी बनाया जाय. उन्होंने कहा कि कल से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है और उसके बाद होली का बड़ा त्योहार है. इसलिए होली के पश्चात् अतिक्रमण वाली जगह की सूची बनाकर माईकिंग व्यवस्था से सूचना देकर तब अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं वार्ड कमिशनर अपने-अपने वार्डों में बैठक कर लोगों को जागरूक करें. तभी इसका लाभ मिल सकता है। नगर निगम के स्तर पर एक कन्ट्राॅल रूम भी बनाया जाय, ताकि सूचनाओं का संग्रह किया जा सकें एवं उसका निष्पादन हो सकें. जिला पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि भविष्य को देखते हुए शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाये एवं शहर को रैंकिंग में पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि भेडिंग जोन एवं पार्किंग जोन भी चिन्ह्ति किया जाना जरूरी है. थाना चैक से साहेबगंज तक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए सड़क के दोनो किनारे उजली पट्टी की लाईन करा दें, जिसके आगे भेन्डर अपना ठेला, खोमचा नहीं लगाये और ऐसा करने पर उन्हें दंडित किया जाय. इसकी निगरानी के लिए मोबाईल भान भी चलायी जाय. लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले सूचना अवश्य दे दी जाय.

बैठक में उपस्थित पथ विक्रेता संघ के सचिव शशि रंजन कुमार सिंह ने कहा कि फूटपाथ विक्रेताओं की भी रोजी रोटी की समस्या है. उन्होंने भेन्डरों को उचित जगह देने की भी मांग की. इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के पदाधिकारी, सिविल सर्जन सारण, फूटपाथ विक्रेता संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

0Shares