Chhapra: चैत के महीने में मनाये जाने वाले चैती छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. चैती छठ में अर्घ्य के लिए घाटों के निर्माण और साफ़ सफाई में लोग जुट चुके है.

घाटों को अर्घ्य देने के लायक बनाया जा रहा है. पूजा समितियों के लोग और स्थानीय युवा घाटों को पूजा के लिए सुगम और स्वच्छ बनाने में जुट चुके है. बुधवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत होगी.


मंगलवार को शहर के सीढ़ी घाट पर युवाओं ने GMD ग्रुप के तत्वावधान में छठ घाट का निर्माण किया और घाटों पर स्वच्छता और अन्य व्यवस्था की. इनमे अशोक कुमार, निराला कुमार, विनोद यादव, रिकु, पंकज, अमित ,नीतीश, प्रिन्स, गोलू यादव, रविरंजन, राजू  आदि शामिल थे. 

बाज़ारों में रौनक

चैती छठ को लेकर बाज़ारों में पूजा से जुड़े सामानों की बिक्री हो रही है. दउरा, सूप, नारियल, ईंख आदि की खरीदारी लोग कर रहे है.

0Shares

Chhapra: बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने से ही उनका बौद्धिक विकास तेजी से होता है. ये बातें पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा. मौका था वर्ल्ड रोट्रेक्ट वीक के अंतिम दिन रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी द्वारा एस के पब्लिक स्कूल, नेवाजी टोला में चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का.

इस प्रतियोगिता में कुल 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार वर्ग पंचम के छात्र प्रियांशु कुमार, द्वितीय पुरस्कार उज्ज्वल कुमार तथा तृतीय पुरस्कार असुंजित कुमार को दिया गया. इस मौके पर एस के पब्लिक स्कूल के निदेशक निरव कुमार ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का यह काम काबिले तारीफ है.

इस मौके पर रोटरी सारण के प्रेसिडेंट इलेक्ट राजेश जयसवाल, रोट्रेक्ट सारणसिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक कुमार, मो० आमिल तथा विद्यालय प्रबंधक शुभम कुमार तथा विद्यालय के छात्र उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर रविवार को शहर में दीये जलाकर नये वर्ष का स्वागत किया गया. एक तरफ श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया. वहीं इस मौके पर पूरे शहर में लगभग सवा लाख मिट्टी के दीये जलाए गये. पंकज सिनेमा रोड से लेकर नगरपालिका चौक तक सड़क किनारे दोनों तरफ दीये जलाए गये थे. साथ ही साथ लोगों ने भी विक्रम संवत 2075 के आगमन के ख़ुशी में अपने अपने घरों के बाहर मिट्टी के दीये जला रखे थे.

दर्शन के लिए खुले कपाट, मन्दिरों में रही भीड़ :

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लोग देवी की पूजा अर्चना करने पहुंचे. साथ ही साथ शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित भगवान् श्री राम व हनुमान की प्रतिमा का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान् की प्रतिमा के दर्शन किए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:

वहीं चैत्र नवरात्र के शुभ आगमन पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पंकज सिनेमा के पास कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गये. जिसमें कलाकारों ने भक्ति भजन, तांडव नृत्य, रास लीला समेत अन्य नाटकों का मंचन किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छपरा इकाई के द्वारा पथ संचलन निकाली गई. संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए.

संचलन की शुरुआत राजेन्द्र महाविद्यालय से हुई जहां स्वयंसेवक एकत्र हुए और फिर संचलन में शामिल हुए. 

संचलन गुदरी में रोड, ब्रह्मपुर, मासुमगंज, नबीगंज, अन्नपूर्णा मंदिर, टक्कर मोड़ होते हुए पुनः राजेन्द्र महाविद्यालय पहुंचा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे. घोष दल के साथ स्वयंसेवकों ने  संचलन में भाग लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया.

विभाग कार्रवाह रजनीश शुक्ल ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि आरएसएस वर्ष भर मे 6 उत्सव मनाता है, जिसमे वर्ष प्रतिपदा भी मुख्य रूप से चैत्र नवरात्र के प्रारम्भ होने पर मनाया जाता है. वर्ष प्रतिपदा के दिन ही संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. जिसके चलते वर्ष प्रतिपदा के दिन स्वयंसेवक डा. साहब को आद्य सरसंघ चालक प्रणाम भी करते हैं. उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिये संघ की शाखाओ को महत्व देने की बात कही. संघ की शाखाओं को मजबूत करना होगा और गांव-गांव तक शाखा पहुंचे इसके लिए प्रयास करना होगा. तभी राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा.

इस अवसर पर विभाग संघ चालक विजय सिंह, जिला संघचालक, जिला कार्रवाह सरोज सिंह, सचिंद उपाध्याय, विजय रंजन, राकेश रंजन, प्रह्लाद कुमार, जिला प्रचारक चंदन कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (सुरभित दत्त/संतोष कुमार बंटी) : लायंस क्लब के 37वें जिला अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई संस्था अगर 100 वर्षो तक जीवित है और सामाजिक कार्यो को करती है तो वो सिर्फ लायंस क्लब ही है. लायंस क्लब की पहचान ही सेवा कार्य से हुई है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है बावजूद इसके यह राज्य सीमित संसाधनों में ही विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य संबधी कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, शिशु प्रजनन दर के रिपोर्ट्स को बताते हुए कहा कि बिहार में प्रतिवर्ग किलोंमीटर 1106 लोग प्रवास करते है जो दुनिया मे सबसे बड़ा है. यहाँ के 88 प्रतिशत लोग गांवों में रहते है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास का पैमाना सड़क और बिजली से होता है जो इस समय बिहार में दिख रहा है.

VIDEO यहाँ देंखे 

उपमुख्यमंत्री ने लायंस क्लब से आग्रह किया कि क्लब सामाजिक कार्यो के उद्देश्य को पूरा करते हुए सामाजिक जागरूकता के कार्यो को भी पूरा करे. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य खासकर महिला सदस्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और शिशु जन्म के पश्चात के कार्यो के लिए जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करे जिससे कि शिशु मृत्यु दर में कमी आये. यह एक बड़ा कार्य होगा. उन्होंने लायंस क्लब को पंचायत को गोद लेकर सामाजिक कार्यो को करने का आह्वान किया जिससे कि सामाजिक परिदृश्य बदले.

वही अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यो में सेवा भाव का समर्पण है. उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंग दान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए जनमानस से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया. मृत्युपरांत अंग की उपयोगिता और उस अंग से अन्य लोगो को जीवन मिलने पर होने वाली खुशी का चित्रण किया.

श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य है. इसलिए स्वच्छता का संदेश गांव गांव तक पहुचाने की जरूरत है. समाज मे परिवर्तन दिख रहा है.

लायंस क्लब की सेवा भावना सभी के लिए अनुकरणीय: सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा में जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि लाइंस क्लब सेवा के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है. गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा आदि के माध्यम से उन्हें दवा आदि मुहैया करा रहा है जो सही समाज सेवा है. लायंस क्लब के यह सेवा भाव सभी के लिए अनुकरणीय है.

लायंस के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट वीके लूथरा ने सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को क्लब की सहायता करनी चाहिए जिससे समाज सेवा में उसे सहायता मिल सके. चुनाव में लाखों रुपये खर्च होते है यदि इसे समाज सेवा में लगाया जाए तो विकास संभव है.

वही लायंस की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विना गुप्ता ने कहा कि विश्व की बड़ी स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि इस साल लायंस क्लब से लगभग एक हज़ार नए सदस्य जुड़े. कई नए क्लब खुले. पुराने सदस्यों को एक बार पुनः क्लब से इस सत्र में जोड़ा गया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.

कार्यक्रम को डॉ एसके पांडेय, डी बी गुप्ता, यूके पाठक आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, लायंस और लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

 

 

0Shares

Chhapra: जिला अल्पसंख्सक कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित फरोग- ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा एवं कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि देश की तमाम भाषाओं में उर्दू की एक अलग अहमियत है. यह भाषा लोगों को उर्जा प्रदान करती है. उर्दू जुबान का प्रभाव देसी एवं विदेशी फिल्मों को सफल बनाने में किया जाता है. इस भाषा के विकास हेतु इस तरह के कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से हमलोग उर्दू भाषा को और समृ़द्ध बना सकतें है. आजादी की लड़ाई में उर्दू भाषा के नुमाइंदों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने उर्दू जुबान की तरक्की के लिए आम लोगों को अपने बोल चाल की भाषा में और अधिक इस्तेमाल करने की जरुरत पर बल दिया. इस भाषा से हमारी साहित्य को मजबुती मिलती है.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, शायर सुनिल कुमार, तंज इनायतपुरी वरीय पत्रकार एवं समाजसेवी डा० लालबाबू यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, राजद जिलाध्यक्ष, जिलानी मोबीन, राव्ता कमिटि के सचिव अफजल हुसैन, शायर खुर्शीद साहिल, गीतकार एवं शायर डा० मोअज्जम, समीम अहमद्, गोपालगंज के शायर ऐनुम बरौली, अजुमन तरक्की के जिलाध्यक्ष मो वजीर अहमद, समाजसेवी देवेश नाथ दिक्षित के अलावे नदीम अंहमद, मो० अफजल, रविरंजन, मो० अयुब आदि लोगों ने भी उर्दू जुबान के विकास के लिए अपनी राय प्रकट की.

इस अवसर पर तीन छात्राओं को उर्दू जबान पर बेहतर बोलने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिसमें स्नातक छात्रा रेशमा प्रवीण, संजीदा खातुन तथा रिजवान अहमद् का नाम प्रमुख है.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद शरद यादव 2 दिवसीय जन संवाद यात्रा पर सारण पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद पहली बार शरद यादव सारण आ रहे है. उनके आगमन लेकर जदयू (शरद गुट) के समर्थकों द्वारा शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी गयी.

जदयू (शरद गुट) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष यादव ने बताया कि जन संवाद यात्रा के तहत शरद यादव छपरा पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम तय माना जा रहा है.

श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है. जन संवाद यात्रा के तहत उनको सबक सिखाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शरद यादव ने अपने राजनीतिक जीवन मे सिर्फ जनता के लिए कार्य किया. बेदाग छवि के कारण ही वह जनता में लोकप्रिय है. इस दौरान प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह यादव, अकरम सिद्दीकी, उत्पल वल्लभ और विनू यादव उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट महादान रक्तदान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लड बैंक छपरा में दश यूनिट रक्त रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने रक्तदान किया. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है, रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा. जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता​, रक्तदान से बच सकती है, किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए.

रक्तदान के संयोजक मोहम्मद खुशीर्द ने बताया रोहित गुप्ता, अनिल कुमार, मो नाजीर हुसैन, आलोक कुमार सिंह, ए रजा खान, महताब आलम, स्वेता सिन्हा, मो आमील, मो खुर्शीद तथा सत्यम कुमार ने आज रक्तदान किया. सभी रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रदान किया.

इस अवसर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, रेड क्रास सोसायटी की सचिव जीनत जरीना मसीह, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, आशिफ हयात, इरफान अन्सारी, मो साहेब, निशान्त कुमार पाण्डेय, उज्जवल रमण तथा अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब का वार्षिक अधिवेशन पहली बार छपरा में आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय अधिवेशन 17 व 18 मार्च को होगा. जिसके लिए क्लब की जिला इकाई ने तैयारियां पूरी कर ली है. उक्त बातें क्लब के उपजिलापाल डॉ एस०के० पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय 37 वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे.

उद्घाटन सत्र में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा लायंस इंटरनेशनल डायरेक्टर बीके लूथरा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे.

उन्होंने बताया कि आयोजन पहली बार छपरा में हो रहा है जो स्थानीय इकाई के लिये एक बड़ी उपलब्धि है और छपरावासियों के लिए गौरव की बात है.

700 डेलीगेट लेंगे भाग
आयोजन में सम्पूर्ण बिहार व झारखंड के कुछ क्षेत्र के कुल 130 क्लबों से लगभग 700 डेलीगेट्स शामिल होंगे. राजेन्द्र सरोवर के समीप रेल सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन के बाद वेलकम स्पीच व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न जिलों से आये डेलीगेट्स का स्वागत किया जायेगा.

वहीं दूसरे दिन 18 मार्च को सुबह आठ बजे से राजेंद्र स्टेडिमय से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए क्लब द्वारा एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा. जिसमें सभी क्लब के प्रतिनिधि अपने ग्रुप के साथ शामिल होंगे.

VIDEO

कार्यक्रम के संयोजक डॉ यूके पाठक ने बताया कि समापन सत्र में उपजिलापाल डॉ एसके पांडेय को डिस्ट्रिक गवर्नर चुना जायेगा. दो दिनों तक कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर चर्चा के साथ आगामी योजनाओं की घोषणा होगी.

प्रेस वार्ता में छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, राजेश नाथ प्रसाद, गणेश पाठक, नवीन कुमार, आनंद कुमार अग्रहरि, रजनीश कुमार, प्रकाश राज, धर्मेन्द्र रस्तोगी, कबीर अहमद, अली अहमद आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अन्तर्गत रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित बाल आश्रम में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक निशांत पाण्डेय ने बताया कि बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक बांटने का एकमात्र उद्देश्य उनमें शिक्षा का एक अलख जगाना है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जयसवाल ने बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया. अनाथ बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक वितरण के साथ मुख्य अथिति श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वंय बच्चों के बीच बैठकर उनको किताब से पढ़ाया तथा उन्हें शिक्षा दी जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई का काफी महत्व है. इसे समझें तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

इस दौरान रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट सुधांशु कुमार कश्यप ,कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, मो० महताब, अभिषेक श्रीवास्तव, खुर्शीद, मो० आमिल, अभिषेक कुमार, अलोक कुमार सिंह, मो० साहेब, अनिल कुमार तथा अनाथ आश्रम प्रबंधक अमित कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: आगामी 18 मार्च को जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया जाएगा. महापरीक्षा के आयोजन को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के प्राप्त निर्देशों के आलोक में तैयारी शुरू हो चुकी है.

जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महापरीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. 323 पंचायतों के नवसाक्षरों का पंजीयन प्रारंभ किया जा चुका है. 18 मार्च को आयोजित परीक्षा में 24940 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि जिले के पंचायतों में साक्षर भारत मिशन एवं महादलित अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अंचल योजना के तहत चलने वाले साक्षरता केंद्रों के करीब एक केंद्र पर 60 से अधिक नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.

महापरीक्षा को लेकर जिला द्वारा उड़नदस्ता टीम का गठन किया जाएगा. चार उड़नदस्ता टीम बनाई जा रही है. जो सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा का निरीक्षण करेगी.

हालांकि इस महापरीक्षा के आयोजन में विभाग को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत में कार्यरत प्रेरक को विगत करीब 2 वर्षों से मानदेय नही मिला है वही इनकी सेवा भी 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

0Shares