धार्मिक उत्सव के दौरान दर्ज मुकदमे हो वापस: विहिप

धार्मिक उत्सव के दौरान दर्ज मुकदमे हो वापस: विहिप

Chhapra: धार्मिक उत्सव के दौरान हिंदुत्ववादी संगठनों के नेताओं सहित अन्य लोगों पर दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद की छपरा इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया.

एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए परिषद के सदस्यों का कहना है कि दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, रामनवमी, शिवरात्रि सहित अन्य धार्मिक उत्सव पर शांतिपूर्वक रूप से शोभा यात्रा निकाली जाती है. लेकिन एक सोची समझी राजनीति के तहत उत्सव के समापन के साथ ही लोगों को चुन-चुन कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाता है.
यह न्यायोचित नहीं है.

धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों द्वारा राज्य के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के साथ साथ जिला अधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए धार्मिक उत्सव के अवसर पर हिंदुओं के विरोध में जो भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन को वापस लेने का आग्रह किया गया है.

उनका कहना है कि झूठे केस होने की वजह से युवा वर्ग का कैरियर बर्बाद एवं अंधकार में चला जाएगा.

धरने पर मुख्य रूप से विजय सिंह, बजरंग दल के राहुल मेहता, राजेश्वर कुँवर, रजनीश सुधाकर, चरण दास, कुमार भार्गव सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें