Chhapra: भारत बंद के दौरान बड़े पैमाने पर सड़क और रेल मार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 प्राथमिकी दर्ज की है.
प्राथमिकी में 100 लोगों को नामजद और 1500 अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर भगवान बाजार, नगर थाना, मुफ्फसिल, रिविलगंज, एकमा, दरियापुर और सोनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि सोमवार को दलित संगठनों के द्वारा बुलाये गए भारत बंद के दौरान जिले के कई स्थानों पर सड़क जाम कर आगजनी की गयी थी. जिसके मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई की है.